जानिए भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में किन-किन खिलाड़ियों के बीच होगी टक्कर, एक से एक खतरनाक खिलाड़ी

Updated: Tue, Jul 31 2018 16:44 IST
© CRICKETNMORE

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 अगस्त से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज एजबेस्टन के मैदान पर होगा। दोनों ही टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो अपनी-अपनी टीम के लिए बेहद मजबूत कड़ी साबित होंगे और वो अपनी विपक्षी टीम के खिलाड़ियों को बराबरी का टक्कर देंगे।

विराट कोहली VS जेम्स एंडरसन

आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली जहाँ भारतीय टीम की बल्लेबाजी की अगुवाई करेंगे तो वही तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के कंधों पर इंग्लैंड की गेंदबाजी का दारोमदार होगा। विराट कोहली अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे है अभी तक टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 21 शतक निकल चुके है। विराट कोहली ने अभी तक के करियर में वर्ल्ड की टॉप टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 शतक जमाए है तो वहीं साउथ अफ्रीका के विरुद्ध उनके शतकों को संख्या 2 हैं। इंग्लैंड एक मात्र ऐसी टीम है जिसके खिलाफ कोहली का बल्ला शांत रहा है। इंग्लैंड के खिलाफ साल 2014 की पिछली टेस्ट सीरीज में विराट ने 13.40 के औसत से मात्र 134 रन बनाए थे ऐसे में कोहली आगामी टेस्ट सीरीज में अपने बल्ले से रनों के अंबार लगाना चाहेंगे।

क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

दूसरी तरफ लंबे समय से इंग्लैंड गेंदबाजी के धुरी रही  जेम्स एंडरसन एक बार फिर इंग्लैंड की गेंदबाजी आक्रमण संभालते हुए नजर आएंगे। एंडरसन के आत्मविश्वास का पता इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में उन्होंने विराट कोहली पर बयान देते हुए कहा था कि कोहली इंग्लैंड की धरती पर दबाव में होंगे।

एंडरसन ने अपनी भारत के खिलाफ अपनी धरती पर कुल 12 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 60 विकेट चटकाए हैं। आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली और जेम्स एंडरसन जब आमने सामने होंगे तो दर्शकों को दोनों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

चेतेश्वर पुजारा VS स्टुअर्ट ब्रॉड

भारत को अगर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करनी है तो पुजारा को अपने बल्ले से कमाल दिखना होगा। वर्तमान में चेतेश्वर पुजारा भारत की मिडिल आर्डर बल्लेबाजी के स्तंभ हैं। पुजारा टेस्ट मैचों के मंझे हुए बल्लेबाज है और कई मौकों पर उन्होंने टीम इंडिया की नैया पार लगाई है। भारत में तो उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है जहां इन्होंने 56 पारियों में कुल 3121 रन बनाये है । घर के बाहर पुजारा का बल्ला उतना नहीं चला है और 41 पारियों में उनके बल्ले से महज 1410 रन  बने हैं।

दूसरी तरफ, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड अपने जोड़ीदार जेम्स एंडरसन के साथ भारत लिए खतरा साबीत हो सकते हैं। उछाल भारी पिचों परब्रॉड शुरुआती के ओवरों में इंग्लैंड के लिए विकेट चटकाने में माहिर हैं। अगर भारत को इंगलैंड की इस तेज गेंदबाजी आक्रमण से पार पाना है तो मिडिल आर्डर में पुजारा का खड़े रहना बहुत जरूरी हैं।

 

एलिस्टर कुक VS रविचंद्रन अश्विन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक इंग्लैंड की वर्तमान टेस्ट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज है तो वही दूसरी तरफ आर अश्विन इस दौरे पर भारत के सबसे अनुभवी गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन का बल्ला भारत के खिलाफ हमेशा जम के बरसा हैं और उन्होंने दोनों देशों की धरती पर जम के रन बटोरे हैं। भारत के खिलाफ कुक के नाम कुल 6 शतक दर्ज हैं और बहुत कम मौकों पर ही भारत के गेंदबाज उनकों आउट करने में सफल रहे हैं। कुक के इन रिकार्ड्स को देखकर तो यहीं लगता है कि इस सीरीज में वह भारत के गेंदबाजों के लिए सिर दर्द बने बनेंगे।

दूसरी तरफ अश्विन के पास टेस्ट में 300 विकेटों का अनुभव है और उन्होंने अपनी फिरकी से हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया हैं। ऐसे में अश्विन और कुक के बीच मुकाबलें को देखना काफी दिलचस्प होगा।

 

जो रूट VS इशांत शर्मा

इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट वर्तमान में विश्व क्रिकेट में सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं। कप्तान बनने के बाद जो रूट के बल्लेबाजी में और निखार आया है और वो अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं। जो रूट के नाम 69 टेस्ट मैचों में 13 शतक हैं। हालाँकि जो रूट को लेकर हमेशा एक बात होती है कि वो अपनी छोटी पारी को एक बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते।

यह इंग्लैंड दौरा ईशांत शर्मा के लिए इंग्लैंड की धरती पर तीसरा दौरा होगा और पहले टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रित बुमराह की अनुपस्थिति में ईशांत शर्मा के ऊपर भारतीय तेज गेंदबाजी का दारोमदार होगा।

साल 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में इशांत ने मैच में कुल 9 विकेट चटकाए थे जिसकी मदद से भारत ने 28 साल बाद लॉर्ड्स में टेस्ट मुकाबला अपने नाम किया। जो रूट जहाँ इंग्लैंड की मिडिल आर्डर बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करने की कोशिस करेंगे तो वहीं उनके और ईशांत के बीच एक कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।

 

हार्दिक पांड्या VS बेन स्टोक्स

भारत के महान ऑलराउंडर कपिल देव के संन्यास लेने के बाद हार्दिक पांड्या भारत के लिए दूसरे सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभर के आये हैं। विदेशी पिचों पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के होने से भारत को गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में एक अधिक विकल्प मिलेगा। पांड्या ने इससे पहले साउथ अफ्रीका खिलाफ उनके धरती पर गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था और इस बार भी भारतीय टीम को उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

दूसरी तरफ ,इंग्लैंड टीम बेन स्टोक्स वर्तमान में दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडरों में से एक हैं। बेन स्टोक्स एक शानदार बल्लेबाज, शानदार गेंदबाज और साथ ही साथ एक तेज तर्रार फील्डर हैं। स्टोक्स अपनी पिचों से भली भांति परिचित है और इंग्लैंड की टीम को उनके अनुभव का फायदा होगा।
इस सीरीज में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि पंड्या और स्टोक्स अपनी-अपनी टीम के लिए क्या करिश्मा करते हैं।
 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें