5 विदेशी क्रिकेटर जिनपर IPL 2020 में लग सकती है बड़ी बोली

Updated: Thu, Oct 24 2019 11:51 IST
Google Search

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी इस साल के अंत में 18 दिसंबर को कोलकाता में होनी है। आज हम उन 5 विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिसमें इस नीलामी में बड़ी बोली लग सकती है।  

जेपी ड्यूमिनी

जेपी ड्यूमिनी आईपीएल में खेलने वाले शानदार विदेशी खिलाड़ियों में से एक रहे है। 2014 और 2015 आईपीएल में ड्यूमिनी दिल्ली कैपिटल्स खेले और दोनों ही सीजन में जबरदस्त रन बनाए। 2014 में उनके बल्ले से 410 रन तो वहीं 2015 आईपीएल में उन्होंने 414 रन बनाए।

साल 2018 में वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने लेकिन वहां कुछ करिश्मा नहीं कर पाए जिसके बाद मुंबई इंडियंस ने 2019 आईपीएल से पहले उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया। 2019 आईपीएल में वो 1 करोड़ बेस प्राइस के साथ उतरे लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगायी। 

लेकिन इस साल हुए ग्लोबल टी20 लीग कनाडा में उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए। टूर्नामेंट में उन्होंने 332 रन बनाए जिसके बाद उन्हें "प्लयेर ऑफ द सीरीज" का अवार्ड मिला। ड्यूमिनी ने इस साल सीपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया। 2 टूर्नामेंट में लगातार अच्छे प्रदर्शन को देखकर किसी ना किसी टीम की नजर नीलामी में ड्यूमिनी पर जरूर होगी।

 

जेसन होल्डर

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे हैं। साल 2019 की आईपीएल नीलामी में 1.5 करोड़ बेस प्राइस वाले होल्डर को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा। लेकिन इस साल उनके प्रदर्शन को देखकर ऐसा लगता है की कई टीमों की नजर जेसन होल्डर पर होगी। इस साल होल्डर को वेस्टइंडीज बोर्ड ने उन्हें "टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का खिताब दिया तो वहीं आईसीसी ने उन्हें 2019 टेस्ट के नंबर एक ऑलराउंडर के रूप में चुना। साथ ही अभी खत्म हुए कैरेबियन प्रीमियर लीग में वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में तीसरे नंबर पर थे। उनकी कप्तानी में बारबाडोस की टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग का खिताब जीता। 

 

मुशफिकुर रहीम

बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम एक उपयोगी बल्लेबाज होने के बावजूद भी आजतक आईपीएल में किसी ने नहीं खरीदा। पिछले साल रहीम का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उन पर बोली नहीं लगायी। लेकिन 2019 वर्ल्ड कप में रहीम का प्रदर्शन शानदार रहा है। वर्ल्ड कप के 8 मैचों में 367 रन। ऐसे में कई टीमों की नजर इस बार के आईपीएल नीलामी में रहीम पर होगी। बांग्लादेश प्रीमियर लीग के इतिहास में 1783 रन बनाते हुए वो सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है।

कैमरून डेलपोर्ट

2018 आईपीएल में कोलकाता नाईट राइडर्स ने साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज कैमरून डेलपोर्ट को टीम में खरीदा तो जरूर लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया और  2019 आईपीएल के नीलामी में टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया।  2019 की नीलामी में डेलपोर्ट का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा। लेकिन इस साल एसेक्स के तरफ से वैटलिटी ब्लास्ट में उन्होंने 14 मैच खेलते हुए कुल 409 रन बनाये है। इस साल घरेलू क्रिकेट में स्पिन के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट 193.7 रही है तो वहीं तेज गेंदबाजी के खिलाफ उनकी स्ट्राइक रेट 161.2 की रही है। इस प्रदर्शन को देखकर ये कहा जा सकता है को कोई ना कोई आईपीएल टीम डेलपोर्ट पर दांव जरूर खेलेगी।

लेंडल सिमंस

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने आईपीएल के 3 साल मुंबई इंडियंस के तरफ से खेले है जिसमें उन्होंने 29 मैचों में कुल 1079 रन बनाए है। लेकिन 2017 नीलामी में वो मुंबई की टीम में अपनी जगह नहीं बना पाये। 2018 की नीलामी में उनका बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई। 2019 आईपीएल नीलामी में उनका बेस प्राइस महज 75 लाख रुपये था बावजूद इसके किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लेकिन हाल में बीते कैरिबियन प्रीमियर लीग में सिमंस ने 11 मैचों में 39.9 की औसत  से कुल 430 रन बनाते हुए आईपीएल 2020 के लिए कड़ी दावेदारी पेश की है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें