VIDEO : स्पाइडर कैम बना CSK का दुश्मन, शुभमन को मिला जीवनदान

Updated: Fri, Oct 15 2021 23:06 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2021 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच भिड़ंत ज़ारी है। 193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर को इस मैच में भी शानदार शुरुआत मिली लेकिन मिडल ऑर्डर ने फिर से टीम को धोखा दे दिया।

हालांकि, इस मैच में एक अज़ीबोगरीब नज़ारा भी देखने को मिला जिसने सीएसके फैंस को काफी निराश किया। दरअसल, रविंद्र जडेजा के ओवर में शुभमन गिल बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद को हवा में मार बैठे और अंबाती रायडू ने शानदार कैच पकड़ लिया। गिल आउट होने के बाद पवेलियन की तरफ जा रहे थे तभी अंपायर ने उन्हें रोक दिया।

जब टीवी रिप्ले में देखा गया तो साफ देखा जा सकता था कि गेंद स्पाइडर कैमरा में लगकर रायडू के हाथों में आई थी और इसका मतलब ये था कि शुभमन को आउट नहीं दिया जा सकता था। इस तरह ना सिर्फ शुभमन को जीवनदान मिला बल्कि इस गेंद को भी डेड बॉल करार दिया गया।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इस दौरान कप्तान धोनी अंपायर से भी बात करते हुए दिखे लेकिन उनकी बातचीत का कोई असर अंपायर के फैसले को नहीं बदल पाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें