इंटरनेशनल क्रिकेट के वो 5 हैरतअंगेज रिकॉर्ड जिनका टूट पाना है बहुत मुश्किल

Updated: Sat, Sep 22 2018 11:52 IST
Google Search

क्रिकेट अनिश्चितता का खेल है और इसमें कभी भी कुछ भी हो सकता हैं। क्रिकेट के खेल में कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड है जिसकी जानकारी शायद बहुत कम क्रिकेट फैंस को होगी। आइये आज जानते है उनमें से कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में।

सचिन का अनोखा रिकॉर्ड

शतकों का शतक जमाने वाले भारत के महान बल्लेबाज सचीन तेंदुलकर के नाम वनडे मैचों में 90 रन से ऊपर सबसे ज्यादा बार आउट होने का रिकॉर्ड हैं। सचिन अपने वनडे करियर में नर्वस नाइंटीज का शिकार होते हुए कुल 18 बार आउट हुए हैं।  ऐसा माना जाता है कि सचिन जब शतक के करीब पहुंचते थे तब वो दबाव में आकर आउट हो जाते थे।

 

बिना गेंदबाजी खर्च किये 8 रन

पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुर रहमान ने बिना एक बॉल फेंके 8 रन खर्च किये हैं। साल 2014 में एशिया कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने लगातार 3 फुल टॉस गेंदे फेंकी जो कि अवैध थी। उसके बाद उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया और उनका गेंदबाजी प्रदर्शन 0-0-8-0 रहा।

 

सबसे देर से शून्य पर पर आउट होने का रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड के ज्योफ अलॉट के नाम क्रिकेट इतिहास में सबसे देर से शून्य पर आउट होने का रिकॉर्ड हैं। साल 1999 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने क्रीज पर 101 मिनट बिताते हुए कुल 77 गेंदों का सामना किया और फिर शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे थे । यहाँ तक कि इस अद्भुत पारी के दौरान उन्होंने अंतिम विकेट के लिए क्रिस हैरिस के साथ मिलकर 32 रनों की साझेदारी की थी।

 

हारे हुए मैच में बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जगवाल श्रीनाथ के नाम हारे हुए टेस्ट मैच में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है। पाकिस्तान के खिलाफ साल 1999 में खेले गए मुकाबलें में श्रीनाथ ने ईडन गार्डेन्स के मैदान पर मैच में 132 रन देते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए थे इसके बावजूद भारतीय टीम वो मैच हार गई।

 

ये रिकॉर्ड सबसे अनोखा

न्यूज़ीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज क्रिस मार्टिन के नाम अपने करियर में ली गयी विकेटों से कम रन बनाने का अनोखा रिकॉर्ड हैं। मार्टिन ने अपने करियर में कुल 233 विकेट चटकाए है लेकिन उनके बल्ले से रनों की संख्या महज 123 रन ही हैं। इसके अलावा भारत के बीएस चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 242 रन बनाएं है लेकिन उन्होंने बल्ले से मात्र 167 रन ही बनाएं हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें