क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अपने डेब्यू मैच को किया याद, किया ऐसा इमोशनल ट्वीट
15 नवंबर,(CRICKETNMORE)। दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के लिए आज की तारीख के खास मायने हैं। आज के ही दिन 15 नवंबर 1989 में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ उसकी ही सरजमीं पर।
क्रिकेट का लगभग हर रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले मास्टर ब्लास्टर ने भारत के लिए 24 साल इंटरनेशनल क्रिकेट खेला औऱ 15 नवंबर 2013 को संन्यास ले लिया। सचिन ने इस खास दिन पर अपने डेब्यू को लेकर एक ट्वीट भी किया।
सचिन ने लिखा, “हर साल,ये दिन, उन सभी यादों को वापस लेकर आता है जब मैं पहली बार भारत के लिए खेला था। देश के लिए खेलना एक सम्मान था और 24 साल तक देश का प्रतिनिधित्व करने में सक्षम रहा।”
सचिन ने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में सिर्फ 15 रन ही बनाए थे। लेकिन 16 साल की उम्र में इमरान खान,वसीम अकरम और वकार यूनुस जैसे गेंदबाजों के खिलाफ खेलकर उन्होंने सबका दिल जीत लिया था।
सचिन की जीवन के इस खास दिन पर बीसीसीआई ने भी ट्वीट किया।