ये 7 इंटरनेशनल क्रिकेटर खा चुके हैं जेल की हवा, एक पर लगा है रेप का आरोप

Updated: Wed, Jul 18 2018 23:25 IST
Google Search

क्रिकेट के कई ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं जो इस खेल के किसी नियम के उलंघ्घन के कारण या फिर मैदान से बाहर किसी अन्य कारण से जेल की हवा खा चुके हैं। आइये जानते है उन खिलाड़ियों के नाम जिन्हे अपने कुछ गैजिम्मेदारना हरकतों के कारण जेल जाना पड़ा। 

अमित मिश्रा

आपको ये जानकार थोड़ी हैरानी होगी लेकिन भारत के दिग्गज स्पिनर अमित मिश्रा को भी एक बार जेल जाना पड़ा है। साल 2015 में दिल्ली पुलिस ने अमित मिश्रा को एक महिला के के साथ जबरदस्ती करने के जुर्म में हिरासत में लिया था। बाद में उनको दिल्ली पुलिस ने अशोक नगर थाने में ले जाके पूछताछ की जहाँ कुछ घंटे रहने के बाद उन्हें जमानत मिल गयी थी।  रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

 

बेन स्टोक्स 

इंग्लैंड के बेहतरीन ऑलराउंडरों में शुमार बेन स्टोक्स को इंग्लैंड के बिस्ट्रल शहर में एक पब के बाहर एक शख्स से मारपीट के मामले में जेल जाना पड़ा था। इसके चलते वह 2017-18 एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए थे। 

 

मखाया एंटिनी 

मखाया एंटिनी अपने इंटरनेशनल करियर के दौरान साउथ अफ्रीका के बेहतरीन गेंदबजों में से एक रहे है मगर उन्हें भी एक बार जेल की सजा हुई है। साल 1998 में एंटिनी को एक 21 साल की कॉलेज गर्ल के साथ बलात्कार के आरोप में जेल की सजा हुई थी और साथ में आईसीसी ने  उनके क्रिकेट खेलने के ऊपर 6 साल का बैन भी लगाया। 

 

एस श्रीसंत

2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहे तेज गेंदबाज श्रीसंत आईपीएल 2013 में स्पॉट फीक्सिंग के मामले में जेल जा चुके हैं। इस मामल में उनके साथ राजस्थान रॉयल्स के उनके साथी खिलाड़ी अजित चंदीला और अंकित चव्हाण भी थे। इसके लिए उन्हें जेल जाना पड़ा औऱ बीसीसीआई ने उनके क्रिकेट खेलने पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। 

 

सलमान बट ,मोहम्मद आमिर ,मोहम्मद आसिफ 

साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट मैच में फीक्सिंग करने के लिए पाकिस्तान के कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ औऱ मोहम्मद आमिर को काफी समय के लिए जेल में रहना पड़ा था। 

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें