एक वनडे मैच में सिर्फ चौकों-छक्कों से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

Updated: Tue, Jun 19 2018 15:55 IST
biggest odi innings with most four and sixes (© BCCI)

क्रिकेट मैच में जब भी बल्लेबाज गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाता है, तब फैंस सबसे ज्यादा रोमांचित होते हैं। इटरनेशनल क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं और रहे हैं जिन्होंने अपनी पारी के दौरान जमकर चौकों और छक्कों की बरसात की है। आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक मैच में सिर्फ चौकों-छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा

भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 3 दोहरे शतक लगाए हैं। साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे में रोहित ने रिकॉर्ड 264 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने केवल चौकों -छक्कों से 186 रन बना डाले थे। उस पारी के दौरान रोहित ने कुल 33 चौके और 9 छक्के लगाए थे।  दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

 

 

मार्टिन गुप्टिल

न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 2015 वर्ल्ड कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए एक मैच में 237 रनों की आतिशी पारी खेली थी। ये वर्ल्ड कप के इतिहास में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर है। इस पारी में गुप्टिल ने 162 रन सिर्फ चौके और छक्के के मदद से बनाये और अपनी पारी के दौरान 24 चौके और 11 शानदार छक्के लगाए। 

 

शेन वॉटसन

साल 2011 ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेले गए मुकाबले में सिर्फ 96 बॉल में  नाबाद 185 रन की तूफानी पारी खेली। उस 185 रनों की पारी में वॉटसन ने कुल 150 रन चौके और छक्के के मदद से बटोरे थे। अपनी पारी के दौरान उन्होंने 15 चौके और 15 गगनचुंबी छक्के लगाए। 

 

रोहित शर्मा 

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी हिटमैन रोहित शर्मा का ही नाम है। रोहित ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बेंगलुरु में हुए वनडे मैच के दौरान 209 रनों की शानदार पारी खेली थी। उस पारी के दौरन उन्होंने 144 रन चौके और छक्के के मदद से बनाये। रोहित ने अपनी उस पारी में 12 चौके और 16 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

 

वीरेंद्र सहवाग

सचिन तेंदुलकर के बाद वनडे क्रिकेट में दूसरा दोहरा शतक भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लगाया था। साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर के खिलाफ हुए मैच में उन्होंने शानदार 219 रन बनाये ते। इसमें कुल 142 रन चौके और छक्के के मदद से आये। अपनी 199 रनों की पारी के दौरान उन्होंने  शानदार 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे।  

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें