बतौर कप्तान सबसे तेज 10000 इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तानी की कमान संभालना इतनी आसान बात नहीं हैं,क्योंकि कई बार ऐसा देखा गया है कि कप्तानी के दबाव से खिलाड़ियों के खेल पर असर पड़ा है। लेकिन वर्ल्ड क्रिकेट में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए जिन्होंने कप्तानी के साथ-साथ बलेबाजी में टीम के लिए अहम योगदान देते हुए खूब रन बटोरे हैं। आज हम बात करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने वाले टॉप-5 कप्तानों की।
1.विराट कोहली
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे तेज 10,000 रन पूरा करने का रिकॉर्ड मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम है। कोहली ने 151 मैचों की 176 पारियों में ये कारनामा किया है।
रिकी पोंटिंग
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज और कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने 204 इंटरनेशनल मैचों की 225 पारियों में बतौर कप्तान 10,000 रन पूरे किए है।
ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज और कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 191 इंटरनेशनल मैचों की 240 पारियों में बतौर कप्तान 10,000 रन पूरे किए है।
एमएस धोनी
भारत के पूर्व कप्तान व मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने 275 इंटरनेशनल मैचों की 284 पारियों में 10,000 रन बनाए है।
ऐलन बॉर्डर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज ऐलन बॉर्डर ने 242 इंटरनेशनल मैचों की 288 पारियों में बतौर कप्तान 10,000 रन पूरे किए है।
Shubham Shah