दुनिया के वो 5 बल्लेबाज जिन्होंने अपने डेब्यू और अंतिम टेस्ट मैच में जड़ा है शतक

Updated: Tue, Sep 11 2018 10:27 IST
Google Search

कोई भी बल्लेबाज चाहता है कि उसका करियर बहुत यादगार हो लेकिन बहुत कम बल्लेबाज ही ऐसे होते है जो ऐसा कर पाते हैं। मगर कुछ बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो अपने करियर के पहले और आखिरी मैच में शतक जड़ पाते हैं। आइए जानते हैं उन बल्लेबाजों के नाम जिन्होंने अपने पहले और अंतिम टेस्ट मैच में शतक लगाने का कमाल किया है।

रेगी डफ

सबसे पहले यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के दाएं हाथ के बल्लेबाज रेगी डफ ने किया था। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया करते हुए 104 रन बनाएं तो वहीं अपने अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में 146 रनों की पारी खेली थी। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

 

बिल पोंस्फोर्ड

दूसरी बार यह कारनामा ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बिल पोंस्फोर्ड ने किया। पोंस्फोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर के पहले टेस्ट मैच में 110 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के ही खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में शानदार 266 रनों की पारी खेली थी।

 

ग्रेग चैपल

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज शामिल है। ग्रेग चैपल ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में 108 रन बनाएं तो वहीं पाकिस्तान के खिलाफ अपने करियर के आखिरी टेस्ट मैच में 182 रन बनाने का कारनामा किया ।

 

मोहम्मद अजहरुद्दीन

भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 110 रनों की शानदार पारी खेली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने अंतिम टेस्ट मैच में भी उन्होंने शानदार 102 रन बनाए थे।

 

एलिस्टर कुक

इंग्लैंड के महान बल्लेबाज कुक ने भारत के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए नाबाद 104 रन बनाए। वहीं भारत के ही खिलाफ अपने आखिरी टेस्ट मैच में उन्होंने 147 रन की शानदार पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें