एलिस्टर कुक ने इसे बताया इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास का सबसे महान खिलाड़ी

Updated: Wed, Sep 12 2018 14:32 IST
Twitter

लंदन, 12 सितम्बर (CRICKETNMORE)| भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच खेल क्रिकेट जगत से संन्यास लेने वाले पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक का कहना है कि रिकॉर्ड तोड़ने वाले तेज गेंदबाज इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एंडरसन ने भारत के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में विकेट लेने के साथ आस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज ग्लेन मेकग्रेथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। 

एंडरसन नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह अब दुनिया में सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने मेकग्रेथ के 563 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ा है। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम अब 564 विकेट हो गए हैं।

PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें

कुक ने कहा, "वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और शानदार गेंदबाज हैं। वह इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी हैं। ऐसी उपलब्धि हासिल करने के लिए उनकी मानसिक और शारीरिक क्षमता का आंकलन मैं नहीं कर सकता।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें