भारत-श्रीलंका के बीच दूसरे T20I में बने 6 महारिकॉर्ड, कोहली-बुमराह ने किया कमाल
भारत ने इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में 6 बड़े रिकॉर्ड भी बने, आइए जानते हैं।
सबसे ज्यादा रन
रनमशीन विराट कोहली टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। इस पारी के बाद उनके 2663 रन हो गए हैं। इस मामले में वह साथी खिलाड़ी रोहित शर्मा से आगे निकले, जिन्होंने अब तक 2633 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं।
सबसे ज्यादा हार
श्रीलंका टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है। इस फॉर्मेट में यह श्रीलंका की 62वीं हार थी। सबसे ज्यादा हार की लिस्ट में 61 हार के साथ वेस्टइंडीज दूसरे और 60 हार के साथ बांग्लादेश तीसरे नंबर पर है।
बुमराह ने की अश्विन-चहल की बराबरी
चोट से वापसी कर रहे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में 1 विकेट हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की बराबरी कर ली है। इन तीनों के नाम अब 52-52 विकेट दर्ज हैं।
बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 रन
कोहली ने बतौर कप्तान सबसे तेज 1000 टी-20 इंटरनेशनल बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 30 पारियों में ये मुकाम हासिल किया है। इस मामले में कोहली ने साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने 31 पारियों में ये कारनामा किया था।
श्रीलंका के खिलाफ रिकॉर्ड
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में यह भारत की 12वीं जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मैच जीतने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गई है।
बतौर कप्तान 5000 रन
टी-20 क्रिकेट में विराट कोहली ने बतौर कप्तान 5000 रन पूरे कर लिए हैं। ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के दूसरे कप्तान बन गए हैं।