धमाकेदार ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स के जन्मदिन के मौके पर जानिए उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के धाकड़ पूर्व बल्लेबाज एंड्रयू साइमंड्स आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह बल्लेबाज अपने बेख़ौफ़ बल्लेबाजी से गेंदबाजों को तहस नहस करने के लिए जाने जाते थे। आज एंड्रयू साइमंड्स का जन्मदिवस हैं ऐसे में आईए जानते हैं उनसे जुडी कुछ खास बातें जो काफी दिलचस्प है।
1 ) माता पिता हैं वेस्टइंडियन - लम्बें-लम्बें छक्के मारने वाला यह बल्लेबाज भले ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला मगर आपको बता दें कि इनका जन्म इंग्लैंड में एक वेस्टइंडियन दम्पति के घर हुआ और उनको एक इंग्लिश स्कूल टीचर्स ने गोद ले लिया था। कुछ समय बाद उनका नया परिवार ऑस्ट्रेलिया में जा बसा था।
2 ) घरेलू मैचों में लगाए है रिकॉर्ड तोड़ छक्के - एंड्रयू साइमंड्स ऑस्ट्रेलियाई टीम में खेलने से पहले इंग्लैंड के घरेलू मैचों में खेले हैं। उन्होंने ग्लॉसेस्टरशायर के तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलते हुए एक मैच में 254 नॉटआउट पारी खेली जिसमे उन्होंने रिकॉर्डतोड़ 16 छक्के लगाए हैं।
3) शायद इंग्लैंड के लिए खेल लेते इंटरनेशनल क्रिकेट - एंड्रयू साइमंड्स का चयन इंग्लैंड ए टीम में पाकिस्तान दौरे के लिए हो गया था मगर उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव को यह कहकर ठुकरा दिया कि वो ऑस्ट्रेलिया में अपनी फैमिली को नहीं छोड़ना चाहते। उन्हें इंग्लैंड क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से ''यंगेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवार्ड मिला है। ''
4) धोनी के बाद दूसरे सबसे महँगे खिलाडी - आईपीएल के पहले सीजन में एंड्रयू साइमंड्स विदेशी खिलाड़ियों में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। डेकन चार्जेर्स ने उन्हें करीब 9 करोड़ की भारी भरकम रूपये में ख़रीदा और उन्होंने उस आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ एक जबरदस्त शतक भी लगाया।
5) हरभजन के साथ उनका विवाद काफी चर्चा का विषय रहा - साल 2008 में भारत की टीम जब ऑस्टेलिया दौरे पर गयी थी तब सिडनी टेस्ट के दौरान उनके और हरभजन के बीच आपसी विवाद हो गया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने ये आरोप लगाया कि हरभजन ने उन्हें '' मंकी '' कहकर संबोधित किया। बाद में इस मामले को दोनों देश के क्रिकेट बोर्ड ने बैठ कर सुलझाया। यह प्रकरण उन दिनों काफी चर्चा का विषय रहा था।