HAPPY BIRTHDAY: टीम इंडिया का वो अकेला खिलाड़ी,जिसने लगातार 5 टेस्ट में जड़े हैं 5 शतक

Updated: Mon, Oct 14 2019 12:52 IST
CRICKETNMORE

भारतीय क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक रहे गौतम गंभीर आज अपना 38वां बर्थडे मना रहे हैं। 14 अक्टूबर साल 1981 को गंभीर का जन्म दिल्ली में हुआ। उनके जीवन के इस खास दिन के मौके पर आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ खास बातें। 

ऐसे रखा क्रिकेट में कदम

गंभीर शुरू से अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देते थे। जब वो 18 साल के हुए तब वो बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चुने गए। वहां लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए उन्होंने भारत की अंडर 19 टीम में अपनी जगह बनाई।

वनडे व टेस्ट डेब्यू

11 अप्रैल, साल 2003 को गौतम गंभीर ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया तो वहीं 3 नवंबर साल 2004 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया।

2007 टी-20 वर्ल्ड कप जितवाने में अहम योगदान

साल 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। गंभीर ने उस फाइनल में 54 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली। उन्होंने टूर्नामेंट में भारत के तरफ से सबसे ज्यादा 227 रन बनाए। पूरे टूर्नामेंट में वो पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन(265 रन)  के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वालों के मामलें में दूसरे स्थान पर थे।

ये साल रहे खास

साल 2008 में गौतम गंभीर को अर्जुन अवार्ड से नावजा गया। अगले साल 2009 में उन्होंने टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर एक का पायदान हासिल किया। उसी साल उन्होंने आईसीसी "टेस्ट प्लेयर ऑफ दी ईयर" का खिताब भी जीता।

 

टेस्ट में गंभीर नाम है ये खास रिकॉर्ड

साल 2009 में गौतम गंभीर 5 टेस्ट मैचों में लगातार 5 शतक बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। वो ऐसे कारनामा करने वाले दुनिया के 5वें बल्लेबाज बनें। साथ ही वो लगातर 4 टेस्ट मैचों में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे।

विवियन रिचर्ड्स के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

गौतम गंभीर विवियन रिचर्ड्स के बाद दूसरे ऐसे खिलाड़ी बनें जिन्होंने 11 टेस्ट मैच में लगातार 11 अर्धशतक जमाए।

2011 वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो

साल 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका ने भारत के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन गौतम गंभीर ने एक छोर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 122 गेंदों में 97 रनों की बेजोड़ पारी खेली और भारत को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई।

आईपीएल के सफल कप्तानों में से एक

साल 2010 में गौतम गंभीर को कोलकाता की टीम ने करीब 15 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा। साल 2012 में कोलकाता ने गंभीर की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाई तो वहीं साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब को हराकर दूसरी बार चैंपियन बनी।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें