वो बल्लेबाज जिसने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा नाबाद शतक बनाए, नाम हैं अनोखे वर्ल्ड रिकॉर्ड

Updated: Thu, Aug 16 2018 23:55 IST
interesting facts about Shivnarine Chanderpaul (Google Search)

वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल टेस्ट क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। आइये जानते है ब्रायन लारा के बाद वेस्टइंडीज के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज चंद्रपॉल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें ।

जन्म स्थल

शिवनारायण चंद्रपॉल का जन्म 16 अगस्त साल 1974 को वेस्टइंडीज के गुयाना में हुआ। उन्होंने क्रिकेट के शुरुआती दिनों में वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोहन कन्हाई से क्रिकेट के गुण सीखे।

अजीबोगरीब बैटिंग स्टांस

चंद्रपॉल अपने अजीबोगरीब बैटिंग स्टांस के लिए जाने जाते थे। बल्लेबाजी करते वक़्त वो ऐसे खड़े होते है मानों गेंदबाज स्क्वायर लेग से गेंदबाजी कराएगा। इस बात का खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि "शुरुआती दिनों में जब वह अपने गांव में क्रिकेट खेला करते थे तो तेज गेंदबाजों से अपना चेहरा बचाने के लिए वो ऐसे अजीबोगरीब तरीके से खड़े होते है।"  दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS 

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी

चंद्रपॉल के नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड है जिसे सुनकर क्रिकेट फैंस को हैरानी जरूर होगी। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में उनके नाम 750 साझेदारी करने का रिकॉर्ड हैं। इनके अलावा राहुल द्रविड़(738) और सचिन तेंदुलकर (675) के नाम सबसे ज्यादा साझेदारी करने का रिकॉर्ड हैं। 

सबसे ज्यादा नॉटआउट शतक

चंंद्रपॉल के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक जड़े थे, जिसमें 18 बार वह नाबाद रहे थे। 

सबसे ज्यादा पारियां खेलकर स्टंप आउट

चंद्रपॉल के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा पारी खेलने के बाद स्टंप आउट होने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं । वो जून 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में 266 पारी खेलने के बाद स्टंप आउट हुए थे।

 

आँख के नीचे काले धब्बे का राज

 शिवनारायण चंद्रपॉल अपने पूरे करियर के दौरान जब भी क्रिकेट मैदान पर रहे तब तक सभी क्रिकेट फैंस ने उनके आँख के नीचे काले धब्बे को जरूर देखा होगा। दरसअल, वो " Mueller" नाम का एक ब्रांड था जिसका प्रचार वो अपने चेहरे पर लगा के करते थे।

 

दो दशक खेलने वाले तीसरे क्रिकेटर

सचिन तेंदुलकर और सनथ जयसूर्या के बाद शिवनारायण ऐसे तीसरे क्रिकेटर हुए जिन्होंने 2 दशक से भी ज्यादा तक अपने करियर को जारी रखा। वह 21 साल तक टेस्ट क्रिकेट खेले। 

अपने बेटे के साथ खेला क्रिकेट

 शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने बेटे तेगनारायण चंद्रपॉल के साथ गुयाना के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साथ बल्लेबाजी की हैं। चंद्रपॉल के बेटे उनकी तरह ही धैर्यवान है और मैदान पर लंबा समय बिताने के लिए जाने जाते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें