इंडिया के लिए सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड, जानें जवागल श्रीनाथ के दिलचस्प किस्से

Updated: Mon, Aug 30 2021 12:55 IST
Image Source: Google

भारत के मशहूर तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ शायद भारत के ऐसे पहले तेज गेंदबाज रहे हैं जो लगभग 150 किलोमीटर/घंटे के रफ्तार से गेंद फेंकने की क्षमता रखते थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई मौकों पर बेजोड़ प्रदर्शन करते हुए भारत को मैच जितवाए है। 31 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने वाले इस गेंदबाज ने अपने करियर के दौरान भारत को कई सुनहरे पल दिए। 

एक नजर श्रीनाथ के करियर रिकॉर्ड और उनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों पर।

1) जन्मस्थान एवं शुरुआती जीवन

जवागल श्रीनाथ का जन्म 31 अगस्त साल 1969 को कर्नाटक के मैसूर जिले में हुआ। क्रिकेट के अधिक रुचि होने के बावजूद उन्होंने इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की थी। उनके चाहने वाले उन्हें प्यार से मैसूर एक्सप्रेस बुलाते थे।

2) नाम है ये अनचाहा वर्ल्ड रिकॉर्ड

जवागल श्रीनाथ के नाम टेस्ट मैचों में हारने वाली टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। श्रीनाथ ने साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर मैच में 132 रन देते हुए कुल 13 विकेट हासिल किए थे पर दुर्भाग्यपूर्ण भारतीय टीम वो मैच हार गई।

3) सौरव गांगुली ने की थी वर्ल्ड कप खेलने की मांग

साल 2002 में श्रीनाथ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का मन बना लिया था। लेकिन कप्तान सौरव गांगुली ने श्रीनाथ 2003 वर्ल्ड कप तक खेलने की मांग की थी। इसके बाद श्रीनाथ ने 2003 वर्ल्ड कप में खेलते हुए भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। 

4) श्रीनाथ के नाम सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड

श्रीनाथ के नाम बतौर भारतीय गेंदबाज सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप खेलने का रिकॉर्ड हैं। वो साल 1992, 1996,1999 और साल 2003 में हुए 50-50 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 44 विकेट लिए हैं। 

5) अनिल कुंबले से ऐसे निभाई थी दोस्ती

7 फरवरी साल 1999 को भारत के महान स्पिनर अनिल कुंबले ने टेस्ट मैच की एक पारी में 10 विकेट लेने का जादुई कारनामा किया था। जब कुंबले ने मैच में 9 विकेट चटका दिए थे तब जवागल श्रीनाथ अपनी गेंदबाजी के समय जानबूझकर गेंदों को ऑफ स्टंप से बाहर फेंक रहे थे ताकि कोई भी बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू या किसी तरीके से आउट ना हो और कुंबले अपने 10 विकेट हासिल कर ले।

6) वनडे में भारत के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज

जवागल श्रीनाथ ने अनिल कुंबले के बाद भारत के तरफ से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। अपने वनडे करियर में उन्होंने 229 मैचों में कुल 315 विकेट चटकाए है तो वही अनिल कुंबले के नाम 271  मैचों में 337 विकेट हैं।

7) इंडियन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का अवार्ड

साल 1991 में जवागल श्रीनाथ ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया और अगले साल 1992 में ही उनको "इंडियन क्रिकेटर ऑफ दी ईयर" के खिताब से नवाजा गया। उस साल श्रीनाथ ने टेस्ट मैचों में कुल 16 विकेट तो वहीं वनडे में 20 विकेट चटकाए थे।

8) रणजी ट्रॉफी में यादगार डेब्यू

जवागल ने साल 1989 में हैदराबाद के खिलाफ अपना रणजी डेब्यू किया और पहली पारी में ही हैट्रिक लेने का कारनामा किया। उस पारी में उन्होंने 85 रन देते हुए कुल 5 विकेट चटकाए थे।

9) जवागल श्रीनाथ के करियर रिकॉर्ड - श्रीनाथ ने अपने करियर में कुल 67 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 236 विकेट चटकाए है। इसके अलावा 229 वनडे मैचों में उनके नाम 315 विकेट दर्ज है।


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें