14 महीने बाद लौटे रोहित शर्मा पहले मैच में 0 पर OUT, अनचाहा रिकॉर्ड बनाकर की धोनी-कोहली की बराबरी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टी-20 इंटरनेशऩल क्रिकेट में वापसी अच्छी नहीं रही। अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार (11 जनवरी) को पहले टी-20 इंटरनेशऩल में रोहित पारी की दूसरी ही गेंद पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट होकर पवेलियन लौटे। बता दें कि रोहित 14 महीने बाद भारत के लिए इस फॉर्मेट में पहला मैच खेल रहे थे और अपना खाता भी नहीं खोल पाए। 6 साल बाद ऐसा हुआ है जब रोहित टी-20 इंटरनेशनल में रनआउट हुए हैं।
रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 0 होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 32वीं बार 0 पर आउट हुए और इस अनचाहे रिकॉर्ड में जवागल श्रीनाथ की बराबरी की। 43 बार 0 पर आउट के साथ जहीर खान इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
बता दें कि टी-20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय खिलाड़ी रोहित सबसे ज्यादा 11 बार 0 पर आउट हुए हैं।
टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार रनआउट होने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए हैं। छठी बार रनआउट होकर उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली की बराबकी की।
इस मुकाबले में रोहित के साथ यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी थी, जिसकी पुष्टि मैच की पूर्व संध्या पर हेड कोच राहुल द्रविड़ ने की थी। लेकिन जायसवाल अनफिट होने के कारण इस मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। जिसके बाद गिल कप्तान के साथ पारी की शुरूआत करने उतरे।
इस मुकाबले में रोहित ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद अफगानिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए।
टीमें:
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान।
Also Read: Live Score
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।