टीम इंडिया में शामिल हुआ वो खिलाड़ी, जिसका बल्लेबाजी एवरेज है विराट कोहली,स्टीव स्मिथ से ज्यादा
इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से पीछे है और ऐसे में आखिरी 2 मैच निर्णायक साबित हो सकते हैं। चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए युवा बल्लेबाज हनुमा विहारी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया हैं। पिछले 19 सालों में वो भारत के टेस्ट टीम में चुने जाने वाले आंध्र प्रदेश के पहले क्रिकेटर बने। हनुमा से पहले पूर्व विकेटकीपर और मौजूदा चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद ने सितंबर 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए टेस्ट मैच डेब्यू किया था। आइए जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें।
फर्स्ट क्लास में बेस्ट एवरेज
हनुमा विहारी वर्तमान में दुनिया के सबसे अच्छे फर्स्ट क्लास क्रिकटरों में से एक हैं। फर्स्ट क्लास मैचों में उनका उनका बल्लेबाजी एवरेज 59.45 है। जबकि स्टीवन स्मिथ का एवरेज 57.27 हैं। वहीं रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा जैसे टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाजों का एवरेज 53 और 55 के बीच है। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इंडिया ए के लिए शानदार प्रदर्शन
भारतीय टीम में चुने जाने से पहले हनुमा विहारी को इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए की वनडे और चार दिवसीय टेस्ट मैच की टीम में शामिल किया गया था। इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज एक के खिलाफ हुए वनडे ट्राई सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। वेस्टइंडीज ए के खिलाफ एक शतक सहित तीन पारियों में कुल 253 रन बनाए। हाल ही में बेंगलुरू में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ उन्होंने 148 रन बनाकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। पिछले 5 घरेलू मैचों में उनके नाम दो अर्धशतक और एक शतक है।
आईपीएल में नहीं मिला 3 साल से मौका
हनुमा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं। हालांकि 2015 के बाद से उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा है। लेकिन उनके इंग्लैंड और बांग्लादेश की धरती पर काफी मैच खेलने का अनुभव। उन्होंने साल 2014 औऱ 2015 में इंग्लैंड में शेफर्ड नीम एसेक्स फर्स्ट डिवीजन लीग में हटन सीसी के लिए दो सीजन खेले थे। इस दौरान उन्होंने 6 शतक भी लगाए थे।
2017-18 के घरेलू मैचों में शानदार प्रदर्शन
हनुमा विहारी ने रणजी ट्रॉफी सीज़न को छह मैचों में 94.00 की बेहतरीन एवरेज से कुल 752 रन बनाये जिसमें ओडिशा के खिलाफ उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ नाबाद 302 रन भी शामिल हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी की चैंपियन विदर्भ के खिलाफ 327 गेंदों में 183 रनों की पारी खेलते हुए जयंत यादव के साथ सातवें विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी की थी।
2012 अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम का हिस्सा
हनुमा साल 2012 में अंडर -19 वर्ल्ज कप की विजेता रही भारतीय टीम में भी शामिल थे। वह शुरुआत में टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन ओपनिंग बल्लेबाज मनन वोहरा के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। विहारी ने आईपीएल में हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए क्रिस गेल को भी आउट किया हैं।