इन 5 बल्लेबाजों ने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन, जानिए
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का समापन हो गया हैं। सीरिज को इंग्लैंड ने 4-1 से अपने नाम किया। आइये जानते हैं इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
विराट कोहली
भारत और इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली सबसे ऊपर हैं। कोहली ने 5 मैचों की 10 पारियों में 59.30 को औसत से कुल 593 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा। PHOTOS: एबी डी विलियर्स की वाइफ डेनियल हैं बहुत खूबसूरत, जरूर देखें
जॉस बटलर
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर ने इस सीरीज में इंग्लैंड के तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाएं हैं। बटलर ने 5 मैचों की 9 पारियों में 38.78 की औसत से कुल 349 रन बनाएं हैं। उनका बेस्ट स्कोर 106 रन रहा।
एलिस्टर कुक
टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के एलेस्टर कुक ने 5 मैचों की सीरिज में 9 पारियों में 36.33 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 327 रन बनाएं हैं। उनका बेस्ट स्कोर 147 रन रहा।
जो रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। रुट ने 5 मैचों की 9 पारियों में 35.44 की औसत से कुल 319 रन बनाए। उनका बेस्ट स्कोर 125 रन रहा।
केएल राहुल
इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल हैं। राहुल ने 5 मैचों की 10 पारियों में 29.90 की औसत से कुल 299 रन बनाएं हैं। उनका बेस्ट स्कोर 149 रन रहा।