तीन टी-20 मैचों में 12 ओवर में 42 रन देकर चटकाए 8 विकेट, कौन है ये 'वानिंदु हसरंगा' जो आईपीएल की नीलामी में रहा 'UNSOLD'
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में बेशक श्रीलंकाई टीम को 2-1 से सीरीज गंवानी पड़ी है लेकिन इस टीम के 23 वर्षीय लैग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान करके रख दिया है।
टी-20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक टीमों में से एक वेस्टइंडीज के खिलाफ जिस तरह से इस गेंदबाज़ ने गेंदबाज़ी की है उसे देखकर ये सवाल उठने शुरू हो चुके हैं कि क्यों इस खिलाड़ी को आईपीएल 2021 की नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला। हसरंगा को आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा है और इसी कारण श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रसेल अर्नोल्ड काफी निराश हैं।
हसरंगा ने आईपीएल नीलामी में 50 लाख का बेस प्राइस रखा था लेकिन इसके बावजूद उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। इस लैग स्पिनर ने 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और अपने देश के लिए 34 मैचों में 45 विकेट हासिल किए हैं। हाल ही में, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टी 20 सीरीज में इस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं।
वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच हुई तीन मैचों की सीरीज में हसरंगा एक स्टार बन कर उभरे। उन्हीं की बदौलत श्रीलंका की टीम दूसरे टी 20 में 43 रनों से जीतने में सफल रही। उस मैच में हसरंगा प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने अपने चार ओवरों में लेंडल सिमंस, क्रिस गेल और फैबियन एलेन के विकेट लिए थे।
इसके अलावा इस खिलाड़ी ने पूरी टी20 सीरीज में अपना जलवा कायम रखा और कुल 12 ओवरों में सिर्फ 42 रन देकर 8 विकेट हासिल किए। इस दौरान सबसे बड़ी बात ये रही कि उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 3.50 का रहा जोकि टी20 क्रिकेट के लिहाज से शानदार माना जाता है।
हालांकि, अगर हसरंगा का ये प्रदर्शन आईपीएल ऑक्शन से पहले आता तो बहुत आसार थे कि कोई ना कोई फ्रेंचाईजी उनके पीछे जरूर भागती लेकिन अब भी उन्हें आईपीएल में किसी चोटिल खिलाड़ी की रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया जा सकता है।