वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लेकर ही रचा इतिहास,लसिथ मलिंगा के महारिकॉर्ड की बराबरी की

Updated: Fri, Oct 18 2024 09:18 IST
Image Source: Twitter

Sri Lanka vs West Indies T20I: श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने गुरुवार (17 अक्टूबर) को दाम्बुला में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशऩल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बना दिया। अपने कोटे के चार ओवर में 24 रन देकर हसरंगा ने 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने  शाई होप और गुडाकेश मोती को अपना शिकार बनाया। इसके साथ ही उन्होंने लसिथ मलिंगा के खास रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 

श्रीलंका के लिए श्रीलंका में सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के मामले में हसरंगा संयुक्त रूप से पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। हसरंगा की अपनी धरती पर इस फॉर्मेट में यह 40वीं विकेट थी। मलिंगा ने भी श्रीलंगा में इस फॉर्मेट में 40 विकेट ही लिए थे। 

बता दें कि हसरंगा ने टी-20 इंटरनेशनल में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं। 74 मैच की 72 पारियों में उनके नाम 119 विकेट दर्ज हैं। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। यह पहली बार है जब श्रीलंका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस फॉर्मेट में कोई सीरीज जीती है। 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जिसमें कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 37 रन और गुडाकेश मोती ने 32 रन बनाए। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

इसके जवाब में श्रीलंका ने 1 विकेट गवाकर दो ओवर बाकी रहते हुई ही जीत हासिल कर ली। मेजबान टीम के लिए कुसल मेंडिस ने 50 गेंदों में नाबाद 68 रन, वहीं कुसल परेरा ने 36 गेंदों में नाबाद 55 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें