ये हैं सबसे तेज 24 टेस्ट शतक बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज,लिस्ट में 3 भारतीय
क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हैं। ये रिकॉर्ड बनते ही है टूटने के लिए। भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शतक बनाने के साथ कई दिग्गज बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया। ऐसे में आइये आज जानते है टेस्ट मैचों की सबसे कम पारियों में 24 शतक लगाने का रिकॉर्ड।
1. डोनाल्ड ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर बल्लेबाज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन के नाम सबसे कम पारियों में 24 शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं। ब्रैडमैन ने 66 पारियों अपने करियर के 24 शतक पूरे किए हैं। ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS
2. विराट कोहली
वर्तमान में वर्ल्ड के नंबर एक बल्लेबाज और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने टेस्ट करियर की 123वीं पारी में 24 शतक लगाने का कारनामा किया है।
3. सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर की 125वीं पारी में करियर के 24 शतक लगाएं हैं।
4. सुनील गावस्कर
इस लिस्ट में चौथे स्थान पर लिटिल मास्टर यानी सुनील गावस्कर ने शामिल हैं। गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर की 128 वीं पारी में 24 शतक लगाने का कारनामा किया हैं।
5. मैथ्यू हेडन