साल 2018 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के टॉप 5 बल्लेबाज 

Updated: Mon, Dec 24 2018 14:59 IST
Google Search

साल 2018 में क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों ने कई नए रिकॉर्ड बनायें और पुराने तोड़े। इस साल वनडे क्रिकेट में कुछ बल्लेबाजों के बैट से जमकर रन बरसे। ऐसे में आइये आज जानते हैं साल 2018 में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के नाम।  

विराट कोहली 

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस साल वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कोहली ने इस साल 14 मैचों की 14 पारियों में 133.55 की औसत से कुल 1202 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने 6  शतक तथा 3 अर्धशतक लगाए हैं जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 160 रनों का रहा। 

 

रोहित शर्मा 

भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2018 में 19 मैचों की 19 पारियों में 5 शतक तथा 3 अर्धशतक के मदद से कुल 1030 रन बनाएं  हैं। इस दौरान इनका औसत 73.57 तथा बेस्ट स्कोर 162 रनों का रहा। 

 

जॉनी  बेयरस्टो 

इंग्लैंड के बेहतरीन बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने साल 2018 में 22 वनडे मैचों की 22 पारियों में 4 शतक तथा 2 अर्धशतक के मदद से कुल 1025 रन बनाए हैं। इस दौरान इनका बेस्ट स्कोर 139 रन तथा इनका बल्लेबाजी औसत 46.59 का। 

 

जो रूट 

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 2018  में 24 वनडे मैचों की 24 पारियों  में 3 शतक तथा 5 अर्धशतक की मदद से कुल 946 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 59.12 तथा बेस्ट स्कोर नाबाद 113 रनों का रहा हैं। 

 

ब्रेंडन टेलर

ज़िम्बाब्वे के शानदार बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर ने 2018 में 21 मैचों की 21 पारियों में 42.76 की औसत से कुल 898 रन बनायें हैं। इस दौरान इन्होनें 2  शतक तथा 4 शतक अर्धशतक जमाए जिसमें इनका 139 रनों का बेस्ट स्कोर भी शामिल रहा।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें