रवि शास्त्री ने BGT 2014-15 के दौरान विराट कोहली को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- उन्होंने मुझसे अपनी गर्लफ्रेंड....

Updated: Mon, Nov 25 2024 17:27 IST
Image Source: Google

भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2014-15 से विराट कोहली (Virat Kohli) के बारे में एक ऐसी घटना का खुलासा किया जिसके बारे में आप जानकर हैरान हो जाएंगे। शास्त्री ने खुलासा किया कि बल्लेबाज ने उनसे दौरे के दौरान अपनी उस समय  की प्रेमिका अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को अपने साथ लाने का अनुरोध किया था।

शास्त्री ने कहा कि, "आप जानते हैं, मुझे याद है जब मैं 2015 में कोच था। तब उनकी शादी नहीं हुई थी। वह अनुष्का को डेट कर रहे थे और वह मेरे पास आये और उन्होंने कहा, आप जानते हैं, केवल पत्नियों को अनुमति है। क्या मैं अपनी गर्लफ्रेंड को यहाँ ला सकता हूँ? मैंने कहा जरूर, उन्होंने कहा कि नहीं, बोर्ड इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। तो मैंने फोन किया, और वह (अनुष्का) विराट को चीयर करने आ गई, और पहले ही गेम में, बॉक्सिंग डे टेस्ट में, कोहली ने 160 रन मारे और फिर वही दृश्य, फ्लाइंग किस गया, बिल्कुल कल जैसा। तो, आप समझ सकते हैं, वह उनके लिए एक बड़ा सहारा है।"

विराट ने अभिनेत्री अनुष्का से शादी 2017 में की थी। 2021 में दोनों एक बच्ची के माता-पिता बने जिसका नाम उन्होंने वामिका कोहली रखा। इसके बाद 2024 में उनके बेटा हुआ जिसका नाम उन्होंने अकाय कोहली रखा। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

भारतीय टीम की बात करें तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को चौथे दिन 295 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 104 रनों पर ही सिमट गई थी। भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रनों की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में चौथे दिन 238 के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें