अविश्वसनीय जीत: टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया में विजयी आगाज, SENA में दर्ज की इतिहास की सबसे बड़ी जीत

Updated: Mon, Nov 25 2024 13:35 IST
Image Source: Twitter

India vs Australia 1st Test Match Report: भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। रनों के लिहाज से SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड औऱ ऑस्ट्रेलिया) देशों में भारत की यह सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। वहीं पहली बार ऐसा हुआ है जब ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया कोई टेस्ट हारी है। 

चौथे दिन 3 विकेट के नुकसान पर 12 रन से आगे बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रैविस हेड ने 101 गेंदों में 89 रन की पारी खेली, मिचेल मार्श ने 67 गेंदों में 47 रन और एलेक्स कैरी ने 58 गेंदों में 36 रन बनाए। इन तीनों के अलावा मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक सका। 

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कप्तान जसप्रीत बुमराह औऱ मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट, वॉशिंगटन सुंदरन ने 2 विकेट, हर्षित राणा और नितीश रेड्डी ने 1-1 विकेट लिया। 

बता दें कि भारतीय टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 487 रन बनाकर पहली पारी घोषित की और पहली पारी में मिली 46 रनों की बढ़त के चलते ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा।

भारत के लिए दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ते हुए यशस्वी जायसवाल ने 161 रन औऱ विराट कोहली ने नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। वहीं ओपनिंग बल्लेबाज केएल राहुल ने महत्वपूर्ण 77 रन बनाए थे। 

Also Read: Funding To Save Test Cricket

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 150 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 104 रनों पर ही सिमट गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें