ये हैं वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी जीत, भारत है इस नंबर पर

Updated: Mon, Jul 16 2018 12:06 IST
top 5 biggest margins of victory in ODI cricket (फोटो: स्पोर्ट्सकीड़ा)

क्रिकेट के खेल में कभी-कभी एक टीम बल्लेबाजी करते हुए  इतना विशाल स्कोर खड़ा कर देती है कि विपक्षी टीम दबाव में आकर बहुत कम रनों पर ही ढेर हो जाती है। आइये जानते है आज वनडे इंटरनेशनल में सबसे रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने वाली टॉप-5 टीमों के नाम।

 

न्यूजीलैंड

वनडे इंटरनेशनल में रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत हासिल करने का रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के नाम है। 1 जुलाई, साल 2008 को अबरीदीन के मैदान पर आयरलैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 403 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। जवाब में आयरलैंड की टीम 112 रनों पर ढेर हो गयी और न्यूजीलैंड ने मुकाबले को 290 रनों से जीता। रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS

 

ऑस्ट्रेलिया 

2015 वर्ल्ड कप में 4 मार्च को पर्थ के मैदान हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को ने 418 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 142 रनों पर ढेर हो गई थी। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया ने मैच 275 रनों से अपने नाम किया। 

 

साउथ अफ्रीका

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम काबिज है। 22 अक्टूबर 2010 को बेनोनी के मैदान पर खेले गए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने विपक्षी टीम ज़िम्बाब्वे के सामनें 400 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में ज़िम्बाब्वे की टीम 127 रन ही बना पायी और मैच में साउथ अफ्रीका को 272 रनों की विशाल जीत मिली। 

 

साउथ अफ्रीका 

11 जनवरी साल 2012 को पार्ल के मैदान पर हुए मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को 302 रनों का लक्ष्य दिया। जिसके जवाब में पूरी श्रीलंका की टीम महज 47 रनों पर ढेर हो गयी और साउथ अफ्रीका ने 254 रनों की बड़ी जीत हासिल की। 

 

भारत

इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर भारतीय टीम विराजमान है। साल 2007 वर्ल्ड के दौरान भारत ने बरमूडा के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 414 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बरमूडा की टीम  156 रनों पर ढेर हो गयी और भारत ने मुकाबलें को 257  रनों से अपने नाम किया।    

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें