जानिए एशिया कप इतिहास की टॉप 5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप,लिस्ट में कोहली और गंभीर भी शामिल
जब किसी भी टीम को एक विशाल लक्ष्य का पीछा करना होता है या फिर विपक्षी टीम के सामने एक मजबूत लक्ष्य रखना होता है तो बल्लेबाजों के बीच पार्टनरशिप होना अहम बात होती है। आइए आज जानते है एशिया कप में रनों के मामले में टॉप5 सबसे बड़ी पार्टनरशिप की।
नासिर जमशेद- मोहम्मद हफीज
एशिया कप में रनों के मामले में सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के ओपनर नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज के नाम हैं। 18 मार्च साल 2012 को भारत के खिलाफ ढाका के मैदान पर हुए मुकाबले में उन्होंने पहले विकेट के लिए 224 रनों की बड़ी पार्टनरशिप की थी। दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
शोएब मलिक-यूनुस खान
पाकिस्तन के दो दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक और यूनुस खान ने 18 जुलाई साल 2014 को कोलोंबो के मैदान पर तीसरे विकेट के लिए 223 रनों की शानदार पार्टनरशिप की थी।
विराट कोहली- अजिंक्य रहाणे
भारत के कप्तान विराट कोहली ने अजिंक्य रहाणे के साथ 26 फरवरी साल 2014 को फतुल्लाह के मैदान पर बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 213 रनों की पार्टनरशिप करने का कमाल किया।
मोइन-उल-अतीक़- इजाज़ अहमद
पाकिस्तान के बल्लेबाज मोइन-उल-अतीक़ और इजाज अहमद ने 29 अक्टूबर साल 1988 को चटगांव में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की थी।
विराट कोहली- गौतम गंभीर
इस लिस्ट में पांचवे पायदान पर भी भारतीय बल्लेबाजों की जोड़ी ही शामिल हैं। विराट कोहली और गौतम गंभीर ने 13 मार्च साल 2012 को ढाका के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 205 रनों की पार्टनरशिप की थी।