टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के लिए 200 रन बनाना आसान काम नहीं है। लेकिन टेस्ट में कई बल्लेबाजों ने अपने धैर्य का प्रदर्शन करते एक यो दो नहीं कई बार अपने करियर में 200 रन का आंकड़ा छुआ हैय़ आइए जानते हैं। आइए जानते हैं क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में।
सर डॉन ब्रैडमैन
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रिकॉर्ड है। ब्रैडमैन ने अपने करियर में 52 टेस्ट मैच की 80 पारियों में 6996 रन बनाए थे औऱ इस दौरान उन्होंने कुल 12 दोहरे शतक लगाए है। देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
कुमार संगाकारा
ब्रायन लारा
टेस्ट मैच की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड रखने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज लारा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। है। लारा ने अपने टेस्ट करियर के 131 मैचों की 232 पारियों में 11953 रन बनाए और इस दौरान 9 बार दोहरे शतक का आंकड़ा छुआ ।
वैली हम्मोंड
इस लिस्ट में चौथे पायेदान पर इंग्लैंड के वैली हम्मोंड काबिज हैं। हम्मोंड ने इंग्लैंड के तरफ से 85 टेस्ट की 140 पारियों में 249 रन बनाए औऱ इस दौरान 7 दोहरे शतक लगाए।
महेला जयवर्धने
श्रीलंका क्रिकेट की बल्लेबाजी की धुरी रहे महिला जयवर्धने इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर हैं। जयवर्धने ने अपने टेस्ट करियर में कुल 149 मैच की 252 पारियों में 11814 रन बनाए और इस दौरान 7 दोहरे शतक जड़े।
WRITER: SHUBHAM SHAH