इन 5 बल्लेबाजों ने भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में बनाए सबसे ज्यादा रन
इंग्लैंड ने तीसरे वनडे में भारत को 8 विकेट से हराकर वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। तीन मैचों की इस सीरीज में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं भारत-इंग्लैंड वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज।
जो रूट
जो रूट ने इस सीरीज में 3 पारियों में सबसे ज्यादा 216 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 2 शानदार शतक जड़े। पहले वनडे में 3 रन पर आउट होने के बाद शानदार वापसी की औऱ दूसरे मैच में 113 रन, वहीं तीसरे मैच में नाबाद 100 रन की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। क्रिकेटर रोहित शर्मा की वाइफ रितिका हैं बहुत ही प्यारी, देखें PHOTOS
विराट कोहली
लिस्ट में दूसरा नाम टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है। कोहली ने 3 पारियों में 191 रन बनाए, जिसमें दो शानदार अर्धशतक शामिल हैं।
इयॉन मॉर्गन
इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने 3 पारियों में 160 रन बनाए। पहले मैच में सस्ते में सिमटने के बाद मॉर्गन ने दूसरे और तीसरे मैच में लगातार दो अर्धशतक लगाए।
रोहित शर्मा
हिटमैन रोहित शर्मा पहले मैच में शतक लगाने के बाद बाकी दो पारियों में फ्लॉप रहे। रोहित ने 3 पारियों में कुल 154 रन बनाए, जिसमें से 137 रन उन्होंने पहले वनडे में ही बनाए।
शिखर धवन
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखऱ धवन ने 3 पारियों में 120 रन बनाए। इस दौरान वह एक भी अर्धशतक लगाने में नाकाम रहे।