हैप्पी बर्थडे वसीम अकरम: महान वसीम अकरम के जन्मदिवस पर जानिए कुछ अनछुए किस्से
3 जून 1966 में जन्मे वसीम अकरम वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास के सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजों में से एक रहे हैं। एक समय जब सचिन, स्टीव वॉ, ब्रायन लारा और जयसूर्या जैसे बल्लेबाज गेंदबाजों की जमकर धुलाई करते थे तो उस ज़माने में वसीम अकरम ने अपने खतरनाक तेज स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों के नाक में दम कर रखा था। आज महान वसीम अकरन अपना 52वां जन्मदिन मना रहे। ऐसे में आईए जानते हैं वसीम के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्यों को जिससे आप सभी फैंस अभी तक अंजान होंगे।
1) जब वसीम अकरम पर जावेद मियांदाद की नज़र :- जब वसीम पाकिस्तान के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे थे तब जावेद ने 18 साल के वसीम के अंदर एक उभरते हुए तेज गेंदबाज को परखा और उन्हें साल 1984-85 में पाकिस्तान नेशनल क्रिकेट टीम में शामिल कर लिया गया।
2) न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में यादगार प्रदर्शन :- साल 1984 में जब न्यूजीलैण्ड की टीम पाकिस्तान दौरे पे आयी तब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हुए एक प्रैक्टिस मैच में उन्होंने पहली इनिंग में 7 विकेट लिए। कुछ दिन बाद उन्हें न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में शामिल किया गया जहा उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू किया।
3) कितने पैसे लूं :- जब वसीम न्यूज़ीलैंड दौरे के लिए जा रहे थे तब उन्हें ये पता नहीं था की उन्हें कितनी मैच फीस मिलेगी और उन्होंने तब कप्तान जावेद मियांदाद से पूछा की "मैं अपने साथ न्यूज़ीलैण्ड दौरे के लिए कितने पैसे रख लूं "
4) रिकॉर्ड हैट-ट्रिक:- अकरम अपने जमाने के बल्लेबाजों के लिए बुरे सपने से कम नहीं थे। स्विंग गेंदबाजी में उन्होंने जो महारत हासिल की वो शायद ही कोई और कर पाए। उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में 4 शानदार और बेहद यादगार हैट-ट्रिक लिए। वसीम की दोनों वनडे में हैट-ट्रिक शारजाह में आयी और बाद में साल 1999 में हुए एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप में श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैचों में हैट-ट्रिक लेकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
5 ) शानदार 500 विकेट - वसीम अकरम 2003 वर्ल्ड कप के दौरान वनडे मैचों में 500 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज़ बने और कूल 502 विकेट लेकर अपने वनडे करियर को अलविदा कहा बाद में उनका ये रिकॉर्ड विश्व के महानतम स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने तोड़ा। इसके अलावा उन्होंने 414 टेस्ट विकेट लेकर टेस्ट मैचों में किसी बांए हाथ के बॉलर द्वारा सबसे ज़्यादा विकेट लेने का कारनामा अपने नाम किया है।
6) टेस्ट मैचों के इतिहास में 8वें नंबर पर विश्व रिकॉर्ड बल्लेबाजी:- साल 1996 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पहले टेस्ट में जब पाकिस्तान के सारे दिग्गज बल्लेबाज फ़ैल हो गए तब वसीम ने शेखपुरा टेस्ट में 8वे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए रिकॉर्ड नाबाद 257 रन की पारी खेली जिसमे 22 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। यह टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ था।
7) टी-20 भी खेला है :- आप ये बात जानकर थोड़े हैरान होंगे मगर ये बात बिल्कुल सच है की अकरम का नाम शुरूआती टी-20 क्रिकेट खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों में आता है। हैम्पशायर की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलते हुए 5 टी-20 मैच खेले जिसमे उन्होंने 8 विकेट लिए, मैट प्रायर उनका पहला टी-20 शिकार थे।
उनके शानदार और यादगार करियर पर एक नज़र
वसीम अकरम ने अपने करियर में कूल 104 टेस्ट मैच खेले जिसमे उन्होंने 23.62 की औसत से 414 विकेट लिए और बैटिंग में 22.64 की औसत से 2,898 रन बनाये वहीं 356 वनडे खेलते हुए वसीम अकरम ने 23.52 की औसत से 502 विकेट लिए और बैटिंग में 16.52 की औसत से 3717 रन बनाये।
उनका फर्स्ट क्लास करियर भी बेहद शानदार रहा। फर्स्ट क्लास में उन्होंने 257 मैच खेलते हुए 21.64 की औसत से 1042 विकेट लिए और बल्लेबाज़ी में भी लम्बे हाथ दिखाते हुए 22.73 की औसत से शानदार 7161 रन बनाये।