जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में किया वो कारनामा जो हरभजन सिंह औऱ वसीम अकरम भी नहीं कर पाए
11 अगस्त,(CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया।
एंडरसन ने भारतीय पारी में सिर्फ 20 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक पारी में पांच विकेट लेने के मामले में भारत के महान स्पिनर हरभजन सिंह और किंग ऑफ स्विंग वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया।
दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
अपना 140वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने 26वीं बार एक पारी 5 विकेट हासिल किए हैं। वहीं हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 103 मैचों मऔर वसीम अकरम ने 104 मैचों में 25-25 बार यह कारनामा किया है।
बता दें कि एंडरसन भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। एंडरसन ने भारत के खिलाफ अब तक 95 विकेट लिए हैं। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के इमरान खान को पीछे छोड़ा, जिन्होंने भारत के खिलाफ 94 विकेट लिए।