देखें इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज

Updated: Fri, Jun 08 2018 17:12 IST
Google Search

इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजों की खूब रन खाते है।  लेकिन अब तक के इतिहास के कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिनके सामनें बल्लेबाज खौफ खाते हैं।  जिनके गेंद को खेलना बल्लेबाजों के लिए बहुत कठिन हुआ और उनका दबदबा हर बेहतरीन बल्लेबाजों पर रहा।  आइये जानते है उन टॉप-5 गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने इंटरनेशनल करियर में सबसे जयादा विकेट हासिल किये है। 

मुथैया मुरलीधरन

स्पिन के जादूगर मुरलीधरन की घूमती हुई गेंदों को खेलना हर बल्लेबाज के लिए कठिन रहा। मुरली ने अपने इंटरनेशनल करियर में 495 मैच खेलते हुए 1347  विकेट हासिल किये है। उन्होंने टेस्ट में 800 विकेट ,वनडे में 534 विकेट और टी -20 में 13 विकेट हासिल किए ।  PICS: देखें टीम इंडिया के क्रिकेटरों की खूबसूरत वाइफ्स, बिल्कुल हैं परी जैसी

 

शेन वॉर्न 

लेग स्पिन के महारथी वॉर्न ने अपने घूमतीं हुई गेंदों पर हर बल्लेबाज को नचाया है। वॉर्न ने अपने इंटरनेशनल करियर में 339 मैच खेलते हुए कुल 1001 विकेट लिए है। उन्होंने टेस्ट में 708 विकेट और वनडे  में 293 विकेट लिए है। वॉर्न ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी टी-20  मैच नहीं खेला है। 

 

अनिल कुंबले

जंबो के नाम से प्रसिद्ध भारत के सफलतम स्पिनर अनिल कुंबले ने अपने इंटरनेशनल करियर के  403 मैचों में कुल 956 विकेट हासिल किये है। कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट और वनडे  में 337 विकेट हासिल किये है। कुंबले ने अपने करियर में  एक भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है।

 

ग्लैन मैक्ग्राथ

अपनी सटीक लाइन लेंथ  और विकेट टू विकेट गेंदबाजी के लिए मशहूर पूर्व ऑस्ट्रेलिआई तेज गेंदबाज मैक्ग्राथ ने अपने इंटरनेशनल करियर में 376 मैच खेलते हुए कुल 949 विकेट हासिल किये है। उन्होंने में टेस्ट में 563 विकेट ,वनडे  में 381 विकेट और टी-20  में 7 विकेट हासिल किये है। 

 

वसीम अकरम

स्विंग के सुल्तान अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर के 460 मैचों में कुल  916 विकेट हासिल किये है। अकरम ने टेस्ट में 414 विकेट और वनडे  मैचों  में 502  विकेट हासिल किये है। अकरम ने अपने इंटरनेशनल करियर में एक भी टी-20 मैच नहीं खेला है।

WRITER: SHUBHAM SHAH

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें