CWC19: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-05-29 23:52:12 - LAST UPDATED : Thu 30, 2019 11:07 0thIST
लंदन, 29 मई - खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
… Read MoreKey Events
Scorecard
- RECORD: बेन स्टोक्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में 23 साल बाद हुआ ये कारनामा
- CWC19: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया, देखें हाइलाइट्स
- RECORD: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 7000 रन किए पूरे,ये कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
- RECORD: इयोन मोर्गन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
- हार से निराश हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेलिस,मैच के बाद कहा ऐसा
RECORD: बेन स्टोक्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में 23 साल बाद हुआ ये कारनामा
बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 रन की पारी खेलने के साथ, गेंदबाजी में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और फिर दो शानदार कैच भी लपके। वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 80 रन से ज्यादा की पारी खेलने के साथ-साथ,दो विकेट ली और दो कैच पकड़ी है। इसससे पहले श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा ने 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल में ये कारनामा किया था।
Players with at least 80 runs, 2 wickets and 2 catches in a World Cup match
— Mazher Arshad (@MazherArshad) May 30, 2019
Aravinda de Silva in WC 1996 Final
Ben Stokes today vs South Africa #CWC19
CWC19: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया, देखें हाइलाइट्स
वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाए और 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।
RECORD: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 7000 रन किए पूरे,ये कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। मोर्गन ये कारनामा करने वाले यूरोप के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।
RECORD: इयोन मोर्गन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोर्गन इंग्लैंड के लिए 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं।
हार से निराश हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेलिस,मैच के बाद कहा ऐसा
आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से मात खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम खेल की तीनों विभागों में इंग्लैंड से पीछे रही।
मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, "इंग्लैंड ने हमें खेल के तीनों विभागों में शिकस्त दी। असलियत में हम 12 ओवरों में तीन विकेट खो चुके थे। मुझे लगता है कि हम 330-340 के आस-पास देख रहे थे लेकिन जब हमने अच्छी शुरुआत की तो 300 का स्कोर भी पार स्कोर लग रहा था।"
लंदन, 29 मई - खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।
इंग्लैंड जानती है कि यह उसका विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट विश्वकप नहीं जीता है।
इंग्लैंड का अगर पिछला विश्व कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है।
इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है।
इंग्लैंड ने बीते ढाई साल में कोई भी दो से ज्यादा मैचों वाली सीरीज नहीं गंवाई है।
विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में बेशक उसे आस्ट्रेलिया से हार मिली थी लेकिन यह मैच काफी करीबी रहा था। इसके बाद उसने अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी।
बाकी टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं कि अभ्यास मैच इंग्लैंड की सही सीरत नहीं बताते हैं क्योंकि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तब इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई अलग होगी। टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं।
इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जोए रूट टीम को स्थिरता देते हैं। कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं।
एक खासियत इंग्लिश बल्लेबाजों की यह है कि यह सभी तेजी से रन बटोरने के अलावा विकेट पर जमने का दम रखते हैं। यह सभी जानते हैं कि स्थिति के हिसाब से कैसे खेलना है। अमूमन देखा जाता है कि जो आक्रामक बल्लेबाज होते हैं, उनके साथ इस बात का जोखिम होता है कि वह कभी भी अपना विकेट खो सकते हैं लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ऐसा नहीं है। यह सभी इतने परिपक्व बल्लेबाज हैं कि विकेट पर टिक कर तेजी से रन बना सकते हैं।
इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है। आर्चर की प्रतिभा की दुनिया कायल है। उनके अलावा टीम में लियाम प्लंकट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन पर तेज गेंदबाजी की जिम्मा होगा।
अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं।
स्टेन के अलावा टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है। यह दोनों भी चोटों से परेशान रहे हैं। टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस विश्व कप में यह तीनों फिट रहें।
खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है।
कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डी कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
टीम के पास एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, रैसी वान डेर डुसैन हैं लेकिन निरंतरता की कमी इन सभी के साथ चलती आई है।
मिलर और ड्यूमिनी के पास अनुभव है लेकिन यह दोनों उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उम्मीद की जाती है।
टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस।
टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
आईएएनएस