Advertisement

CWC19: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया

  • Saurabh Sharma2019-05-29 23:52:12
  • LAST UPDATED : Thu 30, 2019 11:07 0thIST

लंदन, 29 मई - खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

Read More

RECORD: बेन स्टोक्स ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में 23 साल बाद हुआ ये कारनामा

बेन स्टोक्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 89 रन की पारी खेलने के साथ, गेंदबाजी में 12 रन देकर 2 विकेट हासिल किए और फिर दो शानदार कैच भी लपके। वर्ल्ड कप में ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी खिलाड़ी ने 80 रन से ज्यादा की पारी खेलने के साथ-साथ,दो विकेट ली और दो कैच पकड़ी है। इसससे पहले श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा ने 1996 वर्ल्ड कप के फाइनल में ये कारनामा किया था। 

Advertisement

CWC19: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रन से हराया, देखें हाइलाइट्स

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाए और 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।

RECORD: इंग्लैंड ने वनडे क्रिकेट में 7000 रन किए पूरे,ये कमाल करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 60 गेदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। मोर्गन ये कारनामा करने वाले यूरोप के पहले क्रिकेटर बन गए हैं। 

RECORD: इयोन मोर्गन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड,ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। मोर्गन इंग्लैंड के लिए 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन गए हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड ने इंग्लैंड के लिए 197 वनडे मैच खेले हैं। 

Advertisement

हार से निराश हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेलिस,मैच के बाद कहा ऐसा

आईसीसी वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में मेजबान इंग्लैंड के हाथों 104 रनों से मात खाने के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम खेल की तीनों विभागों में इंग्लैंड से पीछे रही।

मैच के बाद डु प्लेसिस ने कहा, "इंग्लैंड ने हमें खेल के तीनों विभागों में शिकस्त दी। असलियत में हम 12 ओवरों में तीन विकेट खो चुके थे। मुझे लगता है कि हम 330-340 के आस-पास देख रहे थे लेकिन जब हमने अच्छी शुरुआत की तो 300 का स्कोर भी पार स्कोर लग रहा था।"

#EngvSA: बेन स्टोक्स को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

इंग्लैंड के ऑल राउंडर बेन स्टोक्स को मैन आफ द मैच चुना गया। उन्होंने 89 रन बनाने के अलावा दो विकेट भी लिये और शानदार कैच भी लिए।

स्टोक्स ने कहा, ‘बल्लेबाजों के लिये संदेश था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिये मुश्किल है और ऐसे में हमारा लक्ष्य 300 से 310 रन का स्कोर बनाना था। पारी के आखिर में उसके गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। बाद में हमारे गेंदबाज भी जानते थे कि उन्हें क्या करना है और उन्होंने परिस्थितियों के अनुसार अच्छी गेंदबाजी की।' 

मैं टीम के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं - मॉर्गन

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने साउथ अफ्रीका के विरूद्ध मिली जीत के बाद अपनी टीम की जमकर तारीफ़ की। उन्होंने कहा कि टीम ने अपने प्रदर्शन में परिपक्वता दिखाई और स्मार्ट खेली जिससे वह विश्व कप के उदघाटन मैच में दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराने में सफल रहे। 

मोर्गन ने इंग्लैंड की 104 रन से जीत के बाद कहा, ‘मैं इस प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। हमने जो परिपक्वता दिखाई और जैसी स्मार्ट क्रिकेट खेली उससे पिछले 2 वर्षों में हमारी टीम में सुधार का पता चलता है।'  

उन्होंने आलराउंडर बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की विशेष तौर पर तारीफ की। मोर्गन ने कहा, ‘स्टोक्स का प्रदर्शन बेहद प्रभावशाली रहा। आज उसका दिन था और विशेषकर उसने जो कैच लिया वह लाजवाब था। वह हमारी टीम का मैच विजेता है। आर्चर ने धीमी पिच पर तेज और सटीक गेंदबाजी की। इस युवा खिलाड़ी का अपने करियर के शुरू में इस तरह का प्रदर्शन शानदार है।' 

Advertisement

इंग्लैंड को मिली 104 रनों की धमाकेदार जीत,इस खिलाड़ी को मिला मैन ऑफ द मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड कप के पहले मैच में इंग्लैंड को मिली 104 रनों की धमाकेदार जीत के हीरो ऑलराउंडर बेन स्टोक्स रहे। पहले बल्लेबाजी में स्टोक्स ने 79 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 89 रन बनाए, इसके बाद गेंदबाजी में 12 रन देकर 2 विकेट लिए और दो शानदार कैच भी लपकी। इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से हराया, देखें स्कोरकार्ड

इंग्लैंड - 311/8 (50)

जेसन रॉय - 54 (53), जॉनी बेयर्सटो - 0 (1), जो रूट - 51 (59), इयोन मॉर्गन - 57 (60), बेन स्टोक्स - 89 (79), जोस बटलर - 18 (16), मोईन अली - 3 (9), मोईन अली - 13 (14), लियाम प्लंकेट - 9 (6), जोफ़्रा आर्चर - 7 (3)

दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी

इमरान ताहिर - 2/61, लुंगी एनगिड़ी - 3/66, डी.प्रीटोरियस - 0/42, एन्डिले फेहलुकवेओ - 1/44, जेपी डुमिनी - 0/14, ऐडेन मारक्रम - 0/16, कगिसो रबाडा - 2/66

दक्षिण अफ्रीका - 207/10 (39.5)

क्विंटन डी कॉक - 68 (74), हाशिम आमला - 13 (23), ऐडेन मारक्रम - 11 (12), फाफ डू प्लेसी - 5 (7), रैसी वैन डर डुसेन - 50 (61), जेपी डुमिनी - 8 (11), डी.प्रीटोरियस - 1 (1), एन्डिले फेहलुकवेओ - 24 (25), कगिसो रबाडा - 11 (19), लुंगी एनगिड़ी - 6* (5), इमरान ताहिर - 0 (1)

इंग्लैंड गेंदबाजी

क्रिस वोक्स - 0/24, जोफ़्रा आर्चर - 3/27, आदिल राशिद - 1/35, मोईन अली - 1/63, लियाम प्लंकेट - 2/37, बेन स्टोक्स - 2/12

CWC19: बेन स्टोक्स ने यह कैच लपककर क्रिकेट फैन्स और क्रिकेट पंडितों को किया हैरान, देखिए

30 मई। मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को  द ओवल के मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रासी वान डर डुसेन ने 61 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए।  इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर तीन विकेट लिए।  इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उन्होंने 79 गेंदें खेलीं, जिन पर नौ चौके लगाए। 

कप्तान इयोन मोर्गन ने 60 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। जेसन रॉय ने 53 गेंदों पर 54 रन बनाए। जोए रूट ने 59 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन, इमरान ताहिर और कागिसो राबादा ने दो-दो और आंदिले फेहुलक्वायो ने एक विकेट लिया।

आपको बता दें कि बेन स्टोक्स को उनके ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। बेन स्टोक्स ने 2 विकेट, 89 रन और 1 असाधारण कैच भी लपककर धमाल मचा दिया।

देखिए वीडियो

Advertisement

CWC19: पहले ही मैच में इंग्लैंड ने दिखाया बादशाही अंदाज, 104 रनों से साउथ अफ्रीका को दी पटखनी

मेजबान इंग्लैंड ने गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप के पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 105 रनों से हरा दिया।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ढेर होकर मैच हार गई। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक ने सर्वाधिक 68 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 74 गेंदों का सामना किया और छह चौके और दो छक्के लगाए। उनके अलावा रासी वान डर डुसेन ने 61 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। 

इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर तीन विकेट लिए। 

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने सबसे ज्यादा 89 रन बनाए। उन्होंने 79 गेंदें खेलीं, जिन पर नौ चौके लगाए। 

कप्तान इयोन मोर्गन ने 60 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्कों की मदद से 57 रन बनाए। जेसन रॉय ने 53 गेंदों पर 54 रन बनाए। जोए रूट ने 59 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली। उनकी पारी में पांच चौके शामिल रहे। 

दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन, इमरान ताहिर और कागिसो राबादा ने दो-दो और आंदिले फेहुलक्वायो ने एक विकेट लिया।

ENGvsSA: इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हराया

ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत मेजबान इंग्लैंड ने ओवल में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 311 रन बनाए। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 39.5 ओवरों में 207 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से दी करारी शिकस्त

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को 104 रनों से हरा दिया। इंग्लैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर पाए और 207 रनों पर ऑलआउट हो गई।

साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा 68 रन क्विटंन डीकॉक ने बनाए। इसके अलावा रासी वैन डेर डुसैन ने 50 रन बनाए। वहीं आंदिले फेहुक्वायो ने 24 रनों की पारी खेलकर कुछ देर तक संघर्ष दिखाया।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं लियाम प्लंकट को 2 विकेट मिला। आदिल रशिद, मोईन इली और बेन स्टोक को 2 विकेट मिला।

Advertisement

ENGvsSA: इंग्लैंड 2019 वर्ल्ड कप का पहला मैच जीतने से 2 कदम दूर, हाशिम अमला आउट हुए

वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में जीत दर्ज करने से मेजबान इंग्लैंड की टीम सिर्फ 2 कदम दूर है। हाशिम अमला के रूप में साउथ अफ्रीका को आठवां झटका लगा। साउथ अफ्रीका का स्कोर 38.1 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 193 रन।

ENGvsSA: साउथ अफ्रीका को चौथा झटका,ये दिग्गज खिलाड़ी आउट हुआ

साउथ अफ्रीका को जेपी ड्यूमिनी के रूप में चौथा झटका लगा है। ड्यूमिनी 11 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर स्पिनर मोइन अली की गेंद पर बेन स्टोक्स को कैच दे बैठे। साउथ अफ्रीका का स्कोर 26 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन।  

CWC19, लाइव अपडेट्स: साउथ अफ्रीका 129/3 ( 23 ओवर), क्विंटन डीकॉक 68 रन बनाकर आउट

साउथ अफ्रीका 129/3 ( 23 ओवर)

क्विंटन डीकॉक 68 रन बनाकर आउट। साउथ अफ्रीकी टीम का तीसरा विकेट गिरा।

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: साउथ अफ्रीकी टीम को 2 झटका, जोफ्रा ऑर्चर की गेंदबाजी का कमाल

साउथ अफ्रीकी टीम को 2 झटका लग चुका है।  एडिन मार्कराम और फाफ डु प्लेसिस आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं। जोफ्रा ऑर्चर ने दोनों बल्लेबाजों को आउट किया है। 

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 312 रन बनानें होंगे।

CWC19, लाइव अपडेट्स: जोफ्रा ऑर्चर की गेंद पर हाशिम अमला को लगी चोट, हुए रिटायरहर्ट

312 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम को झटका लगा। हाशिम अमला बल्लेबाजी करने के क्रम में चोटिल होकर पवेलियन पहुंच चुके हैं। जोफ्रा ऑर्चर की बाउंसर पर हाशिम अमला को सिर पर चोट लगी जिसके बाद उऩ्हें अफ्रीकी टीम के फिजियो ने ड्रेसिंग रूम लेकर के गए।

साउथ अफ्रीका 18/0 (4.4 ओवर)

हाशिम अमला 5 रन पर रिटायरहर्ट

CWC19, लाइव अपडेट्स: इमरान ताहिर ने वर्ल्ड कप में बना दिया रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने

दक्षिण अफ्रीका के लेग स्पिनर इमरान ताहिर विश्व कप में पहला ओवर फेंकने वाले पहले स्पिनर बन गए हैं।

दक्षिण अफ्रीका ने यहां द ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के पहले मैच में गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने मैच का पहला ही ओवर ताहिर को थमा कर सभी को चौंका दिया। 

ताहिर ने अपने इस ऐतिहासिक पहले ओवर को दोनों हाथों से लपका और उन्होंने इस ओवर की दूसरी ही गेंद पर खतरनाक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (0) को आउट कर दिया। 

इससे पहले, 1992 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के कप्तान मार्टिन क्रो ने मैच का दूसरा ही ओवर आफ स्पिनर दीपक पटेल को थमाकर सभी को चौंका दिया था। 

पटेल ने यह ओवर आस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला था, जिसमें न्यूजीलैंड की टीम ने 37 रन से मैच जीता था। 

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड के बल्लेबाजों का कमाल, साउथ अफ्रीका को 312 रनों का लक्ष्य

30 मई। वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर में 8 विकेट पर 311 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बेन स्टोक्स ने 89 बनाए।

बेन स्टोक्स 89 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं मॉर्गन ने 57 रन की पारी खेली। इसके साथ - साथ जो रूट 51, जेसन रॉय मे 54 रन की पारी खेली।

साउथ अफ्रीका का पहला विकेट 1 रन पर गिरा था इसके बाद दूसरे विकेट के लिए जेसन रॉय औऱ जो रूट ने दूसरे विकेट 106 रन की साझेदारी की इसके बाद चौथे विकेट के लिए मॉर्गन औऱ बेन स्टोक्स ने 106 रन की साझेदारी की जिसके कारण ही आखिर में इंग्लैंड की टीम 8 विकेट पर 311 रन बनानें में सफल रही।

साउथ अफ्रीकी टीम के ओर से गेंदबाजी में लुंगी नगिदी ने 3 विकेट, इमरान ताहिर और रबाडा ने 2- 2 विकेट चटकाए। आंदिले फेहुक्वायो के खाते में 1 विकेट आए। गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसी ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।

स्कोरकार्ड, इंग्लैंड - 311/8 (50) बनाम साउथ अफ्रीका

इंग्लैंड - 311/8 (50)

जेसन रॉय - 54 (53), जॉनी बेयर्सटो - 0 (1), जो रूट - 51 (59), इयोन मॉर्गन - 57 (60), बेन स्टोक्स - 89 (79), जोस बटलर - 18 (16), मोईन अली - 3 (9), मोईन अली - 13 (14), लियाम प्लंकेट - 9 (6), जोफ़्रा आर्चर - 7 (3)

दक्षिण अफ्रीका गेंदबाजी

इमरान ताहिर - 2/61, लुंगी एनगिड़ी - 3/66, डी.प्रीटोरियस - 0/42, एन्डिले फेहलुकवेओ - 1/44, जेपी डुमिनी - 0/14, ऐडेन मारक्रम - 0/16, कगिसो रबाडा - 2/66

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड 265/6 ( 45 ओवर्स)

इंग्लैंड 265/6 ( 45 ओवर्स)

बेन स्टोक्स 75 नाबाद

क्रिस वोक्स 2 नाबाद

स्कोरकार्ड

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: मोईन अली आउट, फाफ डु प्लेसी ने लपका कमाल का कैच

मोईन अली 3 रन बनाकर लुंगी नगिदी की गेंद का शिकार बने है। फाफ डु प्ले सी ने ड्राइव लगाकर एक असाधारण कैच लपकर मोईन अली की पारी का समापन किया है। 

इंग्लैंड का छठा विकेट गिर चूका है। इंग्लैंड 265/6 ( 45 ओवर्स)

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड को तगड़ा झटका, जॉस बटलर 18 रन बनाकर आउट

जॉस बटलर को लुंगी नगिदी ने क्लिन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। बटलर ने अपनी 18 रन की पारी में 16 गेंद का सामना किया और एक भी बाउंड्री नहीं जमा पाए हैं।

इंग्लैंड 247/5 ( 41.2 ओवर)

CWC19, लाइव अपडेट्स: वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम ने किया यह अनोखा कारनामा

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: कप्तान मॉर्गन 57 रन बनाकर आउट, इमरान ताहिर ने किया आउट

इंग्लैंड कप्तान मॉर्गन 57 रन बनाकर इमरान ताहिर का शिकार बने हैं। मॉर्गन का कैच लॉग ऑन पर ड्राइव लगाकर एडिन मार्कराम ने लाजबाव कैच लपक लिया।

मॉर्गन ने 60 गेंद पर 57 रन की पारी खेली। अपनी पारी में इयोन मॉर्गन ने 4 चौके और 3 छक्के जमाने में सफल रहे।

इंग्लैंड 217/7 ( 37 ओवर))

CWC19, लाइव अपडेट्स: बेन स्टोक्स का भी अर्धशतक, इंग्लैंड 36 ओवर में 213 रन

बेन स्टोक्स ने भी अर्धशतक जमा दिया है। बेन स्टोक्स ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक ठोक दिया है। बेन स्टोक्स ने 46 गेंद पर अर्धशतक जमाकर नाबाद हैं। 

CWC19, लाइव अपडेट्स: कप्तान मॉर्गन ने भी जड़ा अर्धशतक, इंग्लैंड 196/3

इंग्लैंड कप्तान कप्तान मॉर्गन ने अपने वनडे करियर का 45वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं। इंग्लैंड की टीम 196 रन पर पहुंच गई है। इस समय मॉर्गन और बेन स्टोक्स जमकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 

स्कोरकार्ड

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इयोन मॉर्गन ने रचा इतिहास, वनडे में पूरे किए 7000 रन

इयोन मॉर्गन ने अपने वनडे करियर के 200वें मैच में 7000 रन पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है कि मॉर्गन इंग्लैंड की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज हैं। स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: जो रूट 51 रन बनाकर आउट, कागिसो रबाडा ने भेजा पवेलियन

जो रूट 51 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जो रूट को कागिसो रबाडा ने अपनी शानदार गेंद पर जे पी डुमिनी के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर एक शानदार कैच लपक कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: जेसन रॉय 54 रन बनाकर आउट, गेंदबाज आंदिले फेहुक्वायो ने चटकाया विकेट

जेसन रॉय साउथ अफ्रीकी गेंदबाज आंदिले फेहुक्वायो की शॉर्ट गेंद पर चकमा खा गए और अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसी के हाथों कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। इंग्लैंड की टीम का दूसरा विकेट गिरा।

जेसन रॉय ने 54 रन की पारी खेली। अपनी पारी में जेसन रॉय ने 53 गेंद का सामना किया और 8 चौके जड़े। जेसन रॉय और जो रूट ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 106 रन की पार्टनरशिप की।

इंग्लैंड 107/2 ( 19 ओवर)

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड 102/1 ( 18 ओवर)

इंग्लैंड 102/1 ( 18 ओवर)

जो रूट 50 नाबाद

जेसन रॉय 51 नाबाद

स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड के 100 रन पूरे, जो रूट और जेसन रॉय की शतकीय साझेदारी

30 मई। 1 रन पर पहला विकेट गिरने के बाद जेसन रॉय और जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर इंग्लैंड की पारी को संभाल लिया है। दोनों ने 100 रनों की पार्टनरशिप दूसरे विकेट के लिए कर ली है।

जेसन रॉय और जो रूट अर्धशतक जमाने में भी सफल हो गए हैं। जेसन रॉय ने अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक जमाने में सफल हो गए हैं तो वहीं जो रूट ने 31वां अर्धशतक ठोक दिया है।

ये खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 18 ओवर में 102 रन बना लिए हैं। जॉनी बेयरस्टो बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौटे थे। इमरान ताहिर ने उन्हें आउट किया था।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। एक समय जब जॉनी बेयरस्टो आउट हुए तो लगा कि साउथ अफ्रीकी टीम इंग्लैंड पर हावी हो जाएगी लेकिन फिर जेसन रॉय और जो रूट ने पारी को संभाल लिया।

CWC19, लाइव अपडेट्स: 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम का स्कोर 60 रन, 1 विकेट पर

इंग्लैंड 60/1

रूट 31 नाबाद

जेसन रॉय 28 नाबाद

स्कोरकार्ड

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड 39/1 (6 ओवर)

पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद जो रूट और जेसन रॉय ने इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम किया है। अबतक दोनों बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 39 रन बटोर लिया हैं।

जो रूट अपनी पारी को आगे बढ़ाने सफल रहे हैं और 21 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं जेसन रॉय 17 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।  स्कोरकार्ड

इंग्लैंड 39/1 (6 ओवर)

CWC19, लाइव अपडेट्स Match 1: इंग्लैंड की पारी ने ऱफ्तार पकड़ी, जेसन रॉय और रूट मैदान पर जमे

पहला विकेट पहले ही ओवर में गंवाने के बाद जो रूट और जेसन रॉय ने इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम किया है। अबतक दोनों बल्लेबाजों ने 5 ओवर में 37 रन बटोर लिया हैं।

जो रूट अपनी पारी को आगे बढ़ाने सफल रहे हैं और 19 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं जेसन रॉय 17 रन के स्कोर पर खेल रहे हैं।  स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले इंग्लिश खिलाड़ी बने

30 मई। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने यहां द ओवल मैदान पर खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया है। मेजबान टीम ने इस मैच के लिए मार्क वुड, टॉम कुरैन, जेम्स विंस और लियाम डॉसन को बाहर बैठाया। 

दक्षिण अफ्रीका ने भी क्रिस मौरिस, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी और डेविड मिलर को मौका नहीं दिया है। 

आपको बता दें कि इंग्लैंड कप्तान इयोन मार्गन अपना 200वां वनडे मैच खेल रहे हैं। इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले खिलाड़ी इयोन मॉर्गन बन गए हैं। 

टीमें : 

इंग्लैंड : इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

दक्षिण अफ्रीका : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, । 

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इमरान ताहिर ने पहली ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो को किया आउट

इंग्लैंड की टीम को इमरान ताहिर ने बड़ा झटका दिया है। जॉनी बेयरस्टो को इमरान ताहिर ने अपनी गजब की गेंद पर विकेटकीपर के द्वारा कैच आउट करा दिया है। जॉनी बेयरस्टो बिना कोई रन बनाए आउट हो गए हैं। 

आपको बता दें कि कप्तान फाफ डु प्लेसी ने कप्तानी से चाल चली और पहले ओवर में ही स्पिन अटैक लगा किया। फाफ डु प्लेसी का यह चक्रव्यूह सही साबित हुआ और इमरान ताहिर की दूसरी ही गेंद पर विकेटकीपर क्विटंन डीकॉक के द्वारा लपके गए।

इंग्लैंड 1 ओवर की समाप्ती पर 1 रन 1 विकेट पर बनाए हैं। 

ओपनिंग मैच में इंंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका पहले करेगी फील्डिंग,देखें प्लेइंग XI

साउथ अफ्रीका का प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), हाशिम अमला, एडिन मार्कराम, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, रासी वैन डेर डुसैन, कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर,आंदिले फेहुक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, ।

वर्ल्ड कप 2019 के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड करेगी पहले बल्लेबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड का प्लेइंग इलेवन: इयोन मॉर्गन (कप्तान), जेसन रॉय, जोए रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मोइन अली, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, क्रिस वोक्स।

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स Match 1: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, जानिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

30 मई। साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान ओवल में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं।  स्कोरकार्ड

साउथ अफ्रीकी टीम में डेल स्टेल चोटिल नहीं हैं ऐसे में तेज गेंदबाजी डीपार्टमेंट की जिम्मेदारी कैगिसो रबाडा और लुंगी नगिडी पर होगी तो वहीं स्पिनर इमरान ताहिर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इंग्लैंड की टीम की बात की जाए तो क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर पर तेड गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डेर डूसन, जीन-पॉल ड्यूमिनी, एंडिले चहलुकवे, ड्वाइन प्रीटोरियस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगिडी, इमरान ताहिर

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (c), बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, लियाम प्लंकेट, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद

WC 2019: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ जीता टॉस, पहले ये टीम करेगी बल्लेबाजी

साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने इंग्लैंड के खिलाफ लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान ओवल में खेले जा रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले   फील्डिग करने का फैसला किया है। दोनों ही टीमें अब तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी हैं। 

BREAKING: वर्ल्ड कप 2019 के ओपनिंग मैच में सचिन तेंदुलकर होंगे शामिल, इस नए रोल में आएंगे नजर

महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर गुरुवार से इंग्लैंड एंड वेल्स में शुरू हो रहे विश्व कप में पहली बार कमेंट्री करेंगे। तेंदुलकर लंदन के ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होने वाले टूर्नामेंट के पहले मैच में कमेंट्री करते हुए दिखेंगे।  वह स्टार स्पोर्ट्स पर हिंदी और इंग्लिश में फिलिप्स ह्यू क्रिकेट लाइव प्री-शो में दोपहर 1.30 बजे अपने खुद के सेगमेंट 'सचिन ओपन्स अगेन' में दिखेंगे। इस सेगमेंट में उनके साथ अन्य विशेषज्ञ भी शामिल होंगे। 

Advertisement

हाशिम अमला इंग्लैंड के खिलाफ 1000 वनडे रन पूरे करने के करीब,बनाएंगे ये रिकॉर्ड

हाशिम अमला 37 रन बनाते ही इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के वनडे मैचों में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ही ये कारनामा कर पाए हैं। अब तक अमला ने इंग्लैंड के खिलाफ 20 पारियों में 53.5 की औसत से 963 रन बना चुके हैं,जिसमें दो शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। 

साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड के इस गेंदबाज से है 'बड़ा खतरा', पिछले 4 साल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट

साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद से बचकर रहना होगा। 2015 के वर्ल्ड कप के बाद से अब तक उन्होंने सबसे ज्यादा 127 विकेट अपने नाम किए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में अफगानिस्तान के राशिद खान का नाम है,जिन्होंने इस दौरान 125 विकेट चटकाए हैं। 

ओवल के मैदान पर कैसा रहा है इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड,20 साल पहले ये टीम जीती थी आखिरी मैच

इंग्लैंड –साउथ अफ्रीका के बीच केनिंग्टन ओवल मैदान पर कुल 6 मैच खेले गए हैं,जिसमें साउथ अफ्रीका ने दो और इंग्लैंड ने 4 मैच जीते हैं। साउथ अफ्रीका ने यहां अपना आखिरी मैच साल 1999 में जीता था। इसके 2003 के बाद ये यहां खेले गए चार मैचों में इंग्लैंड ने लगातार जीत दर्ज की है।

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, किस टीम का पलड़ा भारी है ? वीडियो प्रिव्यू !

वर्ल्ड कप 2019: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, वीडियो प्रिव्यू

 

RECORD: इयोन मोर्गन 7000 वनडे रन पूरे करने के करीब, बनाएंगे ये अनोखा रिकॉर्ड

इंग्लैंड के कप्तान औऱ विस्फोटक बल्लेबाज इयोन मोर्गन इस मैच में 23 रन बनाते ही वनडे क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लेंगे। ये कारनामा करन वाले वो यूरोप के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। मोर्गन ने अब तक इंग्लैंड के लिए खेलेते हुए 199 मैचों में 6233 रन और आयरलैंड की टीम के लिए खेलते हुए 23 मैचों में 744 रन बनाए हैं। 

 

RECORD: हाशिम अमला इतिहास रचने के करीब,तोड़ सकते हैं विराट कोहली का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हाशिम अमला के पास इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। अमला अगर इस मुकाबले में 90 रन बना लेते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम है,जिन्होंने 175 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था। वहीं अमला अब तक खेली गई 171 पारियों में 7910 रन बनाए हैं। 

Advertisement

RECORD: इयोन मोर्गन वर्ल्ड कप के पहले मैच में बनाएंगे अनोखा रिकॉर्ड,कोई नहीं कर पाया ऐसा

इंग्लैंड के कप्तन इयोन मार्गन ने इस मैच में मैदान पर उतरते ही एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मोर्गन इंग्लैंड के लिए 200 वनडे मैच खेलने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। उनके बाद इस लिस्ट में पूर्व कप्तान पॉल कोलिंगवुड का नाम है। जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 197 मैच खेले हैं। मोर्गन साल 2009 से पहले आयरलैंड की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने आयरलैंड के लिए 23 वनडे मैच खेले हैं। 

WC 2019: इंंग्लैंड VS साउथ अफ्रीका,वर्ल्ड कप में किसने जीते हैं ज्यादा मैच,देखें आंकड़े

साल 1992 वर्ल्ड कप में अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने वाली साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका को 3 और इंग्लैंड ने 3 मैच जीते हैं। दोनों जब आखिरी बार 2017 में जब वनडे सीरीज में टकराई थी तब साउथ अफ्रीका को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। 

WC 2019: इंग्लैंड VS साउथ अफ्रीका,वनडे क्रिकेट में कौन पड़ा है किस पर भारी,देखें आंकड़े

इंग्लैंड औऱ साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 61 वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें साउथ अफ्रीका ने बाजी मारते हुए 29 मैच जीते हैं,वहीं 26 मैच में इंग्लैंड को जीत मिली है। इसके अलावा एक मैच टाई, दो मैच बेनतीजा और दो मुकाबले रद्द हो गए हैं। 

Advertisement

ENGvsSA: इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका,देखें

चोटिल डेल स्टेन की गैरमौजूदगी में क्रिस मॉरिस या ड्वेन प्रीटोरियस चौथे तेज गेंदबाज की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इसके अलावा बल्लेबाजी में अनुभव को महत्व देते हुए रस्सी वैन डेर डूसन की जगह विस्फोटक बल्लेबाजी डेविड मिलर को मौका मिल सकता है। 

साउथ अफ्रीका (संभावित प्लेइंग इलेवन)

हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), एडिन मार्कराम, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेहलुकवायो, कासिगो रबाडा, लुंगी एंगिडी, इमरान ताहिर 
 

ENGvsSA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2019 के पहले मैच में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है इंग्लैंड

कप्तान इयोन मोर्गन ने मैच के पूर्व संध्या पर ही कह दिया था कि उन्होंने 11 खिलाड़ियों को चुन लिया है लेकिन टॉस तक उसका खुलासा नहीं कर सकते। बल्लेबाजी लाइनअप एकदम सेट है। लेकिन तेज गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मार्क वुड अभी अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। ऐसे में तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जोफ्रा आर्चर,क्रिस वोक्स और लियाम प्लंकेट पर रहेगी। 

इंग्लैंड (संभावित इलेवन): जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोस बटलर( विकेटकीपर), मोइन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद
 

ENGvsSA: जानें, कब-कहां-कैसे देखें मैच

जानिए, कब-कहां-कसे देखें इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच

तारीख - पहला मैच 30 मई (गुरुवार) को खेला जाएगा।

मैदान - द ओवल

समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।

लाइव टेलीकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

Advertisement

प्रीव्यू: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, देखिये क्या हो सकती हैं प्लेइंग

पहले खिताब के सपने के साथ विजयी आगाज चाहेंगी इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका की टीमें। खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

प्रीव्यू: इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका, देखिये क्या हो सकती हैं प्लेइंग

Load More

लंदन, 29 मई - खिताब की प्रबल दावेदार और मेजबान इंग्लैंड की टीम आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में गुरुवार को द ओवल मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी।

इंग्लैंड जानती है कि यह उसका विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है और इसलिए वह किसी भी लापरवाही से बचते हुए अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी। टीम ने आज तक एक बार भी क्रिकेट विश्वकप नहीं जीता है।

इंग्लैंड का अगर पिछला विश्व कप देखा जाए तो वह बेहद निराशाजनक रहा था। टीम ग्रुप दौर से ही बाहर हो गई थी, लेकिन इयोन मोर्गन की कप्तानी वाली इस टीम ने उसके बाद जबरदस्त सुधार किया है। 

इंग्लैंड को अब वह टीम माना जाता है जिसके लिए किसी भी लक्ष्य को हासिल करना मुमकिन है। बीते दो साल में इस टीम ने जितने हाई स्कोरिंग मैच खेले हैं, उतने शायद किसी और टीम ने नहीं खेले होंगे। टीम की गेंदबाजी भी दमदार है।

इंग्लैंड ने बीते ढाई साल में कोई भी दो से ज्यादा मैचों वाली सीरीज नहीं गंवाई है।

विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में बेशक उसे आस्ट्रेलिया से हार मिली थी लेकिन यह मैच काफी करीबी रहा था। इसके बाद उसने अपने दूसरे अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को मात दी थी। 

बाकी टीमें इस बात को बखूबी जानती हैं कि अभ्यास मैच इंग्लैंड की सही सीरत नहीं बताते हैं क्योंकि जब टूर्नामेंट शुरू होगा तब इंग्लैंड की बल्लेबाजी में गहराई अलग होगी। टीम के पास जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय जैसे सलामी बल्लेबाज हैं।

इन दोनों के अलावा मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाने वाले जोए रूट टीम को स्थिरता देते हैं। कप्तान मोर्गन, फॉर्म में चल रहे जोस बटलर और हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स तथा मोइन अली मध्य और निचले क्रम में तेजी से रन बनाने के लिए विख्यात हैं। 

एक खासियत इंग्लिश बल्लेबाजों की यह है कि यह सभी तेजी से रन बटोरने के अलावा विकेट पर जमने का दम रखते हैं। यह सभी जानते हैं कि स्थिति के हिसाब से कैसे खेलना है। अमूमन देखा जाता है कि जो आक्रामक बल्लेबाज होते हैं, उनके साथ इस बात का जोखिम होता है कि वह कभी भी अपना विकेट खो सकते हैं लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों के साथ ऐसा नहीं है। यह सभी इतने परिपक्व बल्लेबाज हैं कि विकेट पर टिक कर तेजी से रन बना सकते हैं।

इंग्लैंड की गेंदबाजी उतनी मजबूत नहीं है जितनी उसकी बल्लेबाजी है लेकिन जोफ्रा आर्चर के आने से उसे बल मिला है। आर्चर की प्रतिभा की दुनिया कायल है। उनके अलावा टीम में लियाम प्लंकट, मार्क वुड, क्रिस वोक्स, टॉम कुरैन पर तेज गेंदबाजी की जिम्मा होगा।

अगर दक्षिण अफ्रीका की बात की जाए तो उसके लिए टूर्नामेंट से पहले बुरी खबर आई है। टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज डेल स्टेन कंधे में चोट के कारण पहले मैच से बाहर हो गए हैं।

स्टेन के अलावा टीम के पास कागिसो रबादा और लुंगी नगिदी जैसे गेंदबाज हैं जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा किया है। यह दोनों भी चोटों से परेशान रहे हैं। टीम प्रबंधन उम्मीद करेगा कि इस विश्व कप में यह तीनों फिट रहें। 

खिताब के पास जाकर भी हार जाने के कारण चोकर्स के नाम से मशहूर इस टीम के पास बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण है, लेकिन बल्लेबाजी में गहराई नहीं है।

कप्तान फाफ डु प्लेसिस के अलावा युवा क्विंटन डी कॉक टीम के मुख्य बल्लेबाज हैं। हाशिम अमला खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

टीम के पास एडिन मार्कराम, डेविड मिलर, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, रैसी वान डेर डुसैन हैं लेकिन निरंतरता की कमी इन सभी के साथ चलती आई है।

मिलर और ड्यूमिनी के पास अनुभव है लेकिन यह दोनों उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं जिसकी उम्मीद की जाती है।

टीम : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), डेविड मिलर, एडिन मार्कराम, हाशिम अमला, रासी वैन डेर डुसैन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, लुंगी नगिदी, इमरान ताहिर, डेल स्टेन, तबरेज शम्सी, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, क्रिस मौरिस। 

टीम : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।


आईएएनएस

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement