Advertisement

NZvsSL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास

  • Saurabh Sharma2019-06-01 10:17:01
  • LAST UPDATED : Sun 02, 2019 12:58 0ndIST

आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा… Read More

केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि इंग्लैंड के अलग-अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। 

विलियमसन ने मैच के बाद कहा- शानदार शुरुआत रही। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे आक्रमण में विविधता है। उन्होंने कहा- यहां अलग-अलग तरह के विकेट हैं। कुछ में बड़े स्कोर बन रहे है तो कुछ इस तरह के विकेट हैं, इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है। 

विलियमसन ने मुनरो और गुप्टिल की भी तारीफ की। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुनरो बेहद अच्छा खेले। वह बेजोड़ हैं। कुल मिलाकर यह अच्छा आलराऊंड प्रदर्शन था। 

Advertisement

टॉस हारना दुर्भाग्यपूर्ण रहा - दिमुथ करूणारत्ने

श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद कहा कि उनकी टीम को लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे। 

उन्होंने कहा- हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी। दुर्भाग्य से मैं टॉस हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका फायदा न्यूज़ीलैण्ड को  मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे।

RECORD: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल बाद हुआ ऐसा

श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे करूणारत्ने ने 84 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में पारी की शुरूआत करने के बाद नाबाद पवेलियन लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले  वर्ष 1999 वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स ने यह कारनामा किया था। 

#NZvSL: मैट हेनरी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

1 जून। न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शनिवार को बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा प्रदर्शन कर श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। मैट हेनरी ने श्रीलंका के शीर्ष-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसकी नींव कमजोर की। उनके बाद बाकी गेंदबाजों ने हेनरी द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा उठा श्रीलंका को बड़े स्कोर के आस-पास भी नहीं जाने दिया। 

मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।      

Advertisement

देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया

देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया

स्कोरकार्ड - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया

श्रीलंका - 136/10 (29.2)

लाहिरु थिरिमाने - 4 (2), दिमुथ करुणारतने - 52 (84), कुसल परेरा - 29 (24), कुसल मेंडिस - 0 (1), धनंजया डी सिल्वा - 4 (13), एंजेलो मैथ्यूज - 0 (9), जीवन मेन्डिस - 1 (4), थिसारा परेरा - 27 (23), इसुरू उदाना - 0 (3), सुरंगा लकमल - 7 (13), लसिथ मलिंगा - 1 (2)

न्यूजीलैंड गेंदबाजी

मैट हेनरी - 3/29, ट्रेंट बोल्ट - 1/44, लॉकी फर्ग्यूसन - 3/22, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 1/14, जिमी नीशम - 1/21, मिचेल सैंटनर - 1/5

न्यूजीलैंड - 137/0 (16.1)

मार्टिन गप्टिल - 73* (51), कॉलिन मुनरो - 58* (47)

श्रीलंका गेंदबाजी

लसिथ मलिंगा - 0/46, सुरंगा लकमल - 0/28, इसुरू उदाना - 0/24, थिसारा परेरा - 0/25, जीवन मेन्डिस - 0/11

 

LIVE Blog,WC 2019: न्यजीलैंड ने आसानी के साथ श्रीलंका को दी 10 विकेटों से पटखनी, देखिए वीडियो

Advertisement

LIVE: न्यूजीलैंड को श्रीलंका के खिलाफ मिली 10 विकेट की धमाकेदार जीत, बना दिया अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड

न्यूजीलैंड ने इस मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा बार 10 विकेट से जीत हासिल करने वाली टीम बन गई है। यह तीसरी बार है जब कीवी टीम ने वर्ल्ड कप में यह कारनामा किया है। वेस्टइंडीज,साउथ अफ्रीका औऱ श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में दो-दो बार 10 विकेट से मैच जीत चुकी हैं। 

न्यूजीलैंड की धमाकेदार जीत,श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा,ये खिलाड़ी बने जीत के हीरो

मार्टिन गुप्टिल (73) औऱ कॉलिन मुनरो (58) के धमाकेदार नाबाद अर्धशतक और गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने कार्डिफ में खेले गए वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में श्रीलंका की टीम को 10 विकेट से हरा दिया। टॉस हारकर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.2 ओवर में 136 रन बनाए, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 16.1 ओवर में बिना कोई विकेट गवांए 137 रन बनाकर मैच जीत लिया। 

LIVE Blog,WC 2019: न्यूजीलैंड की 10 विकेटों से धमाकेदार जीत, गेंदबाजों के बाद ओपनर्स बल्लेबाजों ने किया धमाका

137 रन का पीछा करने उतरी न्यजीलैंड की टीम केवल ओवर में बिना कोई विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गप्टिन (73) ने रन बनाए तो वहीं कॉलिन मुनरो (58 )ने रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने 17वें ओवर में ही जीत हासिल कर ली।

दोनों ने मिलकर असानी के साथ न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। श्रीलंका का कोई भी गेंदबाज दोनों ओपनर बल्लेबाजों को परेशान नहीं कर पाया। 

इससे पहले  मैट हेनरी के नेतृत्व में अपने गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने सोफिया गार्डन्स मैदान पर जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मुकाबले में श्रीलंका को 135 रनों पर समेट दिया।

श्रीलंका की टीम 29.2 ओवरों का सामना कर सकी। उसकी ओर से कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सबसे अधिक नाबाद 52 रन बनाए जबकि कुशल परेरा ने 29 और थिसिरा परेरा ने 27 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी और लॉकी फग्र्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। 

Advertisement

LIVE Blog,WC 2019: न्यूजीलैंड 120/0 (15 ओवर्स), जीत के लिए 17 रनों की जरूरत

न्यूजीलैंड 120/0 (15 ओवर्स)

मार्टिन गप्टिल 60 नाबाद

कॉलिन मुनरो 56 नाबाद

LIVE Blog,WC 2019: न्यूजीलैंड का स्कोर 101/0, जीत के लिए और 35 रनों की दरकार

 न्यूजीलैंड का स्कोर: 101/0 (13 ओवर ) 

स्कोरकार्ड

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका की बल्लेबाजों का हुआ बुरा हाल, न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने 136 रन पर रोका

न्यूजीलैंड ने गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर शनिवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में श्रीलंका को महज 135 रनों पर ढेर कर दिया।

सोफिया गार्डन्स मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने उसे सही साबित करते हुए श्रीलंका को सिर्फ 29.2 ओवरों में ही पवेलियन में लौटा दिया।

1996 की विश्व कप विजेता की तरफ से सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके। उसके लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने सर्वाधिक नाबाद 52 रन बनाए। 

मैट हेनरी ने श्रीलंका के शीर्ष-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसकी नींव कमजोर की। उनके बाद बाकी गेंदबाजों ने हेनरी द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा उठा श्रीलंका को बड़े स्कोर के आस-पास भी नहीं जाने दिया। 

हेनरी ने चार के कुल स्कोर पर लाहिरू थिरिमाने (4) को पवेलियन भेज श्रीलंका को पहला झटका दिया। कप्तान करुणारत्ने ने यहां से कुशल परेरा (29) के साथ मिलकर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन यह जोड़ी 46 के कुल स्कोर से आगे नहीं जा पाई।

हेनरी ने यहां कुशल को पवेलियन भेज टीम को दूसरी सफलता दिलाई। अगली ही गेंद पर हेनरी ने कुशल मेंडिस को मार्टिन गुप्टिल के हाथों कैच कराकर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया।

हेनरी ने जो शुरुआती तीन झटके श्रीलंका को दिए उससे टीम कभी अबर नहीं पाई और लगातार विकेट खोती रही। कप्तान करुणारत्ने एक छोर संभाल रहे लेकिन दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। 

धनंडय डी सिल्वा (4), एंजेलो मैथ्यूज (0), जीवन मेंडिस (1) 60 के कुल स्कोर तक पवेलियन लौट लिए थे। 

यहां करुणारत्ने को थिसारा परेरा (27) का साथ मिला। दोनों ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लग रहा था कि यह दोनों टीम को संभाल लेंगे, लेकिन मिशेल सैंटनर ने परेरा की पारी का अंत कर करुणारत्ने को एक बार फिर अकेला छोड़ दिया। 23 गेंदों पर दो चौके मारने पारे परेरा का विकेट 112 के कुल स्कोर पर गिरा।

उनके जाने के बाद कप्तान ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन दूसरी तरफ से इसुरू उदाना (0), सुरंगा लकमल (7) पवेलियन में बैठ चुके थे। 

लॉकी फग्र्यूसन ने लसिथ मलिंगा को बोल्ड कर श्रीलंका को पवेलियन भेज दिया। करुणारत्ने ने 84 गेंदों का सामना कर चार चौके मारे। 

हेनरी और फग्र्यूसन ने तीन-तीन विकेट लिए। ट्रेंट बाउल्ट, कोलिन डी ग्रांडहोम, जिम्मी नीशाम और मिशेल सैंटनर ने एक-एक विकेट लिए। 

Advertisement

LIVE Blog,WC 2019: न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का कमाल, श्रीलंका 136 रन पर ऑलआउट

वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम केवल 136 रन पर आउट हो गई है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने एक बार फिर कमाल करते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी। स्कोरकार्ड

न्यूजीलैंड के ओर से मैट हैनरी ने 3 विकेट, लॉकी फग्र्यूसन ने 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट, जिम्मी नीशाम, मिशेल सैंटनर और कोलिन डी ग्रांडहोम ने 1 -1 विकेट लिए।

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने बनाए। दिमुथ करुणारत्ने ने 52 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कुसल परेरा ने 29 रन ही बना पाए। 

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका का स्कोर 115/8 (25ओवर )

श्रीलंका का स्कोर: 115/8 (25ओवर )

स्कोरबोर्ड 

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका का स्कोर 92/6 ( 20 ओवर )

श्रीलंका का स्कोर:92/6 ( 20 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका की आधी टीम पवेलियन में , टीम का स्कोर 59/5 ( 14.4 ओवर )

श्रीलंका का स्कोर:59/5 ( 14.4 ओवर )

स्कोरकार्ड 

अंजेलो मैथ्यूज बिना खाता खोले हुए आउट

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका की ख़राब हालत , 53  पर 4 विकेट ( 11.5 ओवर )

श्रीलंका का स्कोर: 53  पर 4 विकेट ( 11.5 ओवर )

स्कोरकार्ड

धनंजय डी सिल्वा 13 गेंदों में 4 रन बनाकार आउट हुए !

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका का स्कोर 51/3 ( 10 ओवर )

श्रीलंका : 51/3 ( 10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

Advertisement

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका का स्कोर 46/3 (8.3 ओवर)

श्रीलंका का स्कोर: 8.3 ओवर में 46 पर 3 विकेट

स्कोरकार्ड 

 

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका 43/1 (7.2 ओवर)

श्रीलंका 43/1 (7.2 ओवर)

स्कोरकार्ड

LIVE Blog,WC 2019: श्रीलंका 41/1 (7 ओवर)

श्रीलंका 41/1 (7 ओवर)

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog,WC 2019: न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने यहां सोफिया गार्डन्स मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

न्यूजीलैंड ने इस मैच के लिए टॉम ब्लंडल, टिम साउदी, हेनरी निकोलस और ईश सोढ़ी को बाहर बैठाया है। श्रीलंका ने भी जैफ्री वैंडरसे, मिलिंदा श्रीवर्दना, नुवान प्रदीप और अविश्का फर्नाडो को मौका नहीं दिया है।

प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल परेरा (डब्ल्यू), कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, लॉकर फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, ट्रेंट बाउल्

WC 2019: न्यूजीलैंड ने टॉस जीता,श्रीलंका को दिया पहले बल्लेबाजी का न्यौता

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ सोफिया गार्ड्न्स के खिलाफ खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

WC 2019: न्यूजीलैंड के खिलाफ टक्कर में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है श्रीलंका,देखें टीम

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, कुसल परेरा (विकेटकीपर), एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, जीवन मेंडिस, थिसारा परेरा, इसुरु उदाना, नुवान प्रदीप / सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा

Advertisement

WC 2019: श्रीलंका के खिलाफ टक्कर में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम,देखें

विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम अपनी उंगली की चोट से उभर चुके हैं औऱ प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं। हेनरी निकोल्स और तेज गेंदबाज टिम साउदी पूरी तरफ फिट नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ कीवी दो स्पिनरों के साथ उतर सकती है औऱ तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी ट्रेंट बोल्ट,लोकी फर्ग्यूसन के अलावा ऑलराउंडर जिमी नीशम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम के कंधों पर होगी। 

न्यूजीलैंड संभावित प्लेइंग इलेवन

मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, टिम साउदी/ ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन।
 

NZvsSL: वनडे क्रिकेट में न्यूजीलैंड औऱ श्रीलंका के बीच का कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

न्यूजीलैंड औऱ श्रीलंका के बीच वनडे क्रिकेट में अब तक कुल 98 मैच खेले गए हैं। जिसमें न्यूजीलैंड ने 48 औऱ श्रीलंका ने 41 मैचों में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है और आठ मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुए हैं। 

न्यूजीलैंड VS श्रीलंका, वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का एक दूसरे के खिलाफ कैस रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

वर्ल्ड कप के इतिहास में श्रीलंका औऱ न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 10 मैच खेले गए हैं। जिसमें श्रीलंका ने बाजी मारते हुए 6 मैचों में औऱ न्यूजीलैंड ने चार मैचों मे जीत हासिल की है। लेकिन यहां सोफिया गार्डन्स में श्रीलंका की टीम अब तक कोई भी मैच नहीं जीत पाई है।  

Advertisement

NZvsSL: एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 रन पूरे करने के करीब,सिर्फ इतने रनों की ही दरकार

श्रीलंका के पूर्व कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अगर इस मैच में 10 रन बना लेते हैं तो वह इंटरेशनल क्रिकेट में अपने 12000 रन पूरे कर लेगें। मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में 12000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले श्रीलंका के आठवें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

WC 2019: ट्रेंट बोल्ट वनडे क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब,श्रीलंका के खिलाफ करना होगा ये कारनामा

शानदार फॉर्म में चल रहे न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ड ने अब तक खेले गए 79 वनडे मैचों में 147 विकेट हासिल कर चुके हैं। अगर वह इस मैच में 3 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले न्यूजीलैंड के 7 गेंदबाजों में ने 150 वनडे विकेट लेने का कारनामा किया है,लेकिन सबने इसके लिए 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। 

बता दें कि वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलेन मुश्ताक के नाम है। मुश्ताक ने 78 मैचों में अपने 150 विकेट पूरे किए थे। 

वर्ल्ड कप 2019 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करेगा ये अकेला खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल वर्ल्ड कप 2019 की सभी 10 टीमों में से अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। ब्लंडल ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक दो टेस्ट औऱ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। हालांकि देखना होगा कि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ प्लेइंग इलेवन मे मौका मिलता है या नहीं। 

Advertisement
Load More

आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था। दूसरे मैच में हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों ने कीवी टीम की धज्जियां उधेड़ दी थीं। टीम के गेंदबाज विंडीज को 400 के पार जाने से नहीं रोक पाए थे। 

बल्लेबाजों ने हालांकि अच्छा किया था। खासकर कप्तान केन विलियम्सन और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने। 

श्रीलंका की टीम में वेस्टइंडीज की तरह पावर हिटर्स नहीं है और यह न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी ही देखी जाए तो उसके पास कोई मजबूत बल्लेबाजी क्रम नजर नहीं आता है।
 

RELATED ARTICLES