NZvsSL: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदकर रचा इतिहास
-
Saurabh Sharma2019-06-01 10:17:01 - LAST UPDATED : Sun 02, 2019 12:58 0ndIST
आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा… Read More
Key Events
Scorecard
- केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
- टॉस हारना दुर्भाग्यपूर्ण रहा - दिमुथ करूणारत्ने
- RECORD: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल बाद हुआ ऐसा
- #NZvSL: मैट हेनरी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया
केन विलियमसन ने श्रीलंका के खिलाफ जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ 10 विकेट से धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को दिया और कहा कि इंग्लैंड के अलग-अलग तरह के विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है।
विलियमसन ने मैच के बाद कहा- शानदार शुरुआत रही। हमारे गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमारे आक्रमण में विविधता है। उन्होंने कहा- यहां अलग-अलग तरह के विकेट हैं। कुछ में बड़े स्कोर बन रहे है तो कुछ इस तरह के विकेट हैं, इसलिए ऐसे विकेटों पर संतुलित आक्रमण होना जरूरी है।
विलियमसन ने मुनरो और गुप्टिल की भी तारीफ की। यह देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने कुछ अच्छे शॉट खेले। मुनरो बेहद अच्छा खेले। वह बेजोड़ हैं। कुल मिलाकर यह अच्छा आलराऊंड प्रदर्शन था।
टॉस हारना दुर्भाग्यपूर्ण रहा - दिमुथ करूणारत्ने
श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने न्यूजीलैंड से मिली शर्मनाक हार के बाद कहा कि उनकी टीम को लंबी साझेदारी निभाने की जरूरत थी जिसमें वे नाकाम रहे।
उन्होंने कहा- हमें अच्छी साझेदारियों की जरूरत थी। दुर्भाग्य से मैं टॉस हार गया। सुबह गेंद सीम और स्विंग ले रही थी और इसका फायदा न्यूज़ीलैण्ड को मिला। हर कोई मनोरंजक क्रिकेट देखना चाहता है इसलिए उम्मीद है कि आगे हमें अच्छे विकेट मिलेंगे।
RECORD: श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 20 साल बाद हुआ ऐसा
श्रीलंका को न्यूजीलैंड के हाथों 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इस मुकाबले में श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। ओपनिंग करने उतरे करूणारत्ने ने 84 गेंदों में 4 चौकों की मदद से नाबाद 52 रन की पारी खेली। इसके साथ ही वर्ल्ड कप के इतिहास में पारी की शुरूआत करने के बाद नाबाद पवेलियन लौटने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले वर्ष 1999 वर्ल्ड कप के दौरान मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स ने यह कारनामा किया था।
Carrying bat through in a completed all out innings in ODI World Cups:
— Umang Pabari (@UPStatsman) June 1, 2019
Ridley Jacobs v Australia, Old Trafford, 1999
Dimuth Karunaratne v New Zealand, Cardiff, 2019*#NZvSL
#NZvSL: मैट हेनरी को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
1 जून। न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शनिवार को बल्ले और गेंद दोनों से एकतरफा प्रदर्शन कर श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। मैट हेनरी ने श्रीलंका के शीर्ष-3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज उसकी नींव कमजोर की। उनके बाद बाकी गेंदबाजों ने हेनरी द्वारा बनाए गए दबाव का फायदा उठा श्रीलंका को बड़े स्कोर के आस-पास भी नहीं जाने दिया।
मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाज़ी के लिए मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड।
देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया
देखें हाइलाइट्स - न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकटों से हराया
आईसीसी वर्ल्ड कप के तीसरे मैच में आज सोफिया गार्डन्स मैदान पर न्यूजीलैंड का सामना श्रीलंका से होगा। ऐसे में कीवी टीम का पलड़ा इस मैच में भारी माना जा रहा है। न्यूजीलैंड ने अपने पहले अभ्यास मैच में भारत को मात दी थी। इस मैच में उसकी गेंदबाजी बेहतरीन रही थी साथ ही बल्लेबाजों ने भी कमाल दिखाया था। दूसरे मैच में हालांकि विंडीज के बल्लेबाजों ने कीवी टीम की धज्जियां उधेड़ दी थीं। टीम के गेंदबाज विंडीज को 400 के पार जाने से नहीं रोक पाए थे।
बल्लेबाजों ने हालांकि अच्छा किया था। खासकर कप्तान केन विलियम्सन और विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने।
श्रीलंका की टीम में वेस्टइंडीज की तरह पावर हिटर्स नहीं है और यह न्यूजीलैंड के लिए राहत की बात है। अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी ही देखी जाए तो उसके पास कोई मजबूत बल्लेबाजी क्रम नजर नहीं आता है।