CWC19, लाइव अपडेट्स: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात
-
Saurabh Sharma2019-05-31 00:29:21 - LAST UPDATED : Sat 01, 2019 01:02 0stIST
नॉटिंघम, 30 मई - दो बार कि विजेता वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप का विजयी आगाज करते हुए शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान… Read More
Key Events
Scorecard
- रिपोर्ट - वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात (वीडियो)
- WI vs PAK: टॉप 5 मोमेंट्स जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख
- #WIvPAK: ओशाने थॉमस को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
- वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
- क्रिस गेल ने किया कमाल,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे क्रिकेटर बने
रिपोर्ट - वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात (वीडियो)
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात। एक नज़र मैच रिपोर्ट पर
WI vs PAK: टॉप 5 मोमेंट्स जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख
WI vs PAK: टॉप 5 मोमेंट्स जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख
#WIvPAK: ओशाने थॉमस को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड
नॉटिंघम, 31 मई - वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
वेस्टइंडीज की ओर से चार विकेट लेने वाले ओशाने थॉमस को प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड मिला।
वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
पाकिस्तान - 105/10 (21.4)
इमाम-उल-हक - 2 (11), फ़ख़र ज़मान - 22 (16), बाबर आज़म - 22 (33), हारिस सोहैल - 8 (11), सरफ़राज़ अहमद - 8 (12), मोहम्मद हफीज़ - 16 (24), इमाद वसीम - 1 (3), शादाब ख़ान - 0 (1), हसन अली - 1 (4), वहाब रियाज - 18 (11), मोहम्मद आमिर - 3 (6)
वेस्ट इंडीज गेंदबाजी
शेल्डन कॉटरेल - 1/18, जेसन होल्डर - 3/42, आंद्रे रसेल - 2/4, कार्लोस ब्रेथवेट - 0/14, ओशन थॉमस - 4/27
वेस्ट इंडीज - 108/3 (13.4)
क्रिस गेल - 50 (34), शाइ होप - 11 (17), डैरेन ब्रावो - 0 (4), निकोलस पुरन - 34 (19), शिमरोन हेट्मेयर - 7 (8)
पाकिस्तान गेंदबाजी
मोहम्मद आमिर - 3/26, हसन अली - 0/39, वहाब रियाज - 0/40
क्रिस गेल ने किया कमाल,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे क्रिकेटर बने
क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 19000 इंटरनेशनल पूरे कर लिए हैं। इस पारी के बाद उनके 19042 रन हो गए हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद वेस्टइंडीज के लिए ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी है।
Chris Gayle has now completed 19,000 runs in international cricket - the third Windies player to do so.#PAKvWI
— Umang Pabari (@UPStatsman) May 31, 2019
नॉटिंघम, 30 मई - दो बार कि विजेता वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप का विजयी आगाज करते हुए शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप में एक ऐसी टीम के तौर पर आई है जो कभी भी कुछ भी कर सकती है। अपने पहले मैच में उसने यह साबित भी किया।
पाकिस्तान से बड़े स्कोर की उम्मीद तो नहीं थी लेकिन विंडीज ने अपने गेंदबाजों के दम पर उसे सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं जाने दिया और 21.4 ओवरों में 105 रनों पर ढेर कर दिया।
विंडीज की बल्लेबाजी को जानते हुए यह लक्ष्य उसके लिए मामूली लग रहा था। विंडीज ने यह साबित भी किया और सिर्फ 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 19 hours ago