Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात

  • Saurabh Sharma2019-05-31 00:29:21
  • LAST UPDATED : Sat 01, 2019 01:02 0stIST

नॉटिंघम, 30 मई - दो बार कि विजेता वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप का विजयी आगाज करते हुए शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान… Read More

रिपोर्ट - वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात (वीडियो)

वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकेट से दी मात। एक नज़र मैच रिपोर्ट पर

Advertisement

WI vs PAK: टॉप 5 मोमेंट्स जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख

WI vs PAK: टॉप 5 मोमेंट्स जिन्होंने बदल दिया मैच का रुख

#WIvPAK: ओशाने थॉमस को मिला प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड

नॉटिंघम, 31 मई - वेस्टइंडीज ने आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मैच में शुक्रवार को पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने पाकिस्तान को 105 रनों पर ही ढेर कर दिया। इस आसान से लक्ष्य को वेस्टइंडीज ने 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

वेस्टइंडीज की ओर से चार विकेट लेने वाले ओशाने थॉमस को प्लेयर ऑफ़ दा मैच का अवार्ड मिला। 

वेस्ट इंडीज ने पाकिस्तान को 7 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)

पाकिस्तान - 105/10 (21.4)

इमाम-उल-हक - 2 (11), फ़ख़र ज़मान - 22 (16), बाबर आज़म - 22 (33), हारिस सोहैल - 8 (11), सरफ़राज़ अहमद - 8 (12), मोहम्मद हफीज़ - 16 (24), इमाद वसीम - 1 (3), शादाब ख़ान - 0 (1), हसन अली - 1 (4), वहाब रियाज - 18 (11), मोहम्मद आमिर - 3 (6)

वेस्ट इंडीज गेंदबाजी

शेल्डन कॉटरेल - 1/18, जेसन होल्डर - 3/42, आंद्रे रसेल - 2/4, कार्लोस ब्रेथवेट - 0/14, ओशन थॉमस - 4/27

वेस्ट इंडीज - 108/3 (13.4)

क्रिस गेल - 50 (34), शाइ होप - 11 (17), डैरेन ब्रावो - 0 (4), निकोलस पुरन - 34 (19), शिमरोन हेट्मेयर - 7 (8)

पाकिस्तान गेंदबाजी 

मोहम्मद आमिर - 3/26, हसन अली - 0/39, वहाब रियाज - 0/40

Advertisement

क्रिस गेल ने किया कमाल,ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे क्रिकेटर बने

क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 19000 इंटरनेशनल पूरे कर लिए हैं। इस पारी के बाद उनके 19042 रन हो गए हैं। उनसे पहले महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और शिवनारायण चंद्रपॉल के बाद वेस्टइंडीज के लिए ये कारनामा करने वाले तीसरे खिलाड़ी है। 

पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड,46 साल में पहली बार हुआ ऐसा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की वनडे क्रिकेट में यह लगातार 11वीं हार है। पाकिस्तान के 46 साल के वनडे इतिहास में टीम पहली बार लगातर इतने मैच हारी है। साथ ही यह पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में दूसरा सबसे कम स्कोर है। 

क्रिस गेल ने रच डाला इतिहास,तोड़ा महान एबी डी विलियर्स का वर्ल्ड रिकॉर्ड

क्रिस गेल ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 50 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही उनके वर्ल्ड कप में 40 छक्के हो गए हैं और वह वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा। डी विलियर्स ने वर्ल्ड कप में 37 छक्के मारे हैं। 

 

Advertisement

पाकिस्तान ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 27 साल बाद वर्ल्ड कप में हुआ ऐसा

वेस्टइंडीज ने अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर पाकिस्तान को उसके वर्ल्ड कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया। पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवर खेल पाई। पाकिस्तान की टीम 1992 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी।

CWC19: इस रणनीति के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मिली शानदार जीत, जेसन होल्डर का खुलासा

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को पटखनी देकर जोरदार आगाज करने वाली दो बार की चैम्पियन कैरेबियाई टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा है कि उनकी अपने प्रशंसकों की खातिर निडर होकर खेलना चाहती है।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए।

मैच के बाद होल्डर ने कहा, "हम निडर होकर खेलना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे देशवासी हम पर गर्व करें।"

होल्डर ने कहा कि वह अपने साथियों के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और अब आगे की चुनौती के लिए कमर कस रहे हैं। कैरेबियाई टीम को इसी मैदान पर 6 जून को पांच बार के चैम्पियन आस्ट्रेलिया से भिड़ना है।

होल्डर ने कहा, "हम जीत के साथ शुरुआत चाहते थे और मैं इस बात से खुश हूं कि हमने ऐसा कर दिखाया। हम अगर फिट हैं तो हम किसी भी टीम को टक्कर दे सकते हैं। हम आकांक्षाएं पालकर नहीं चल रहे हैं। हम धरालत पर रहना चाहते हैं। हम खुद से अधिक दूर नहीं जाना चाहते।"

CWC19: वेस्टइंडीज से मिली हार के बाद पाकिस्तान कप्तान ने कही ऐसी बात, इसे बताया हार का जिम्मेदार

आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले ही मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शर्मनाक हार झेलने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने कहा है कि ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम की विकेट बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त थी लेकिन उनकी टीम उसे ठीक से पढ़ नहीं सकी।

पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारने केबाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 21.4 ओवरों में 105 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। वेस्टइंडीज के लिए क्रिस गेल ने 50 रन बनाए जबकि ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए।

मैच के बाद सरफराज ने कहा, "यह बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त विकेट थी लेकिन हम इसे पढ़ नहीं सके। टॉस हारने के बाद लगातार विकेट गंवाने पर वापसी हमेशा मुश्किल होती है। शुरुआत में विकेट थोड़ी अजीब व्यवहार कर रही थी लेकिन बाद में सामान्य हो गई थी।"

सरफराज ने कहा कि पहला मैच गंवाने के बाद उनकी टीम को अब हर हाल में वापसी करनी होगी। बकौल सरफराज, "हमें अब सकारात्मक क्रिकेट खेलनी होगी। हम आज ऐसा नहीं कर सके लेकिन अब हम वापसी करेंगे। हमारे लिए अच्छा दिन नहीं था लेकिन मुझे यकीन है कि मेरे साथी वापसी के लिए तैयार हैं।"

सरफराज ने तीन विकेट लेने वाले मोहम्मद आमिर की तारीफ की। उन्होंने कहा, "मोहम्मद आमिर ने अच्छी गेंदबाजी की। हमें इंग्लैंड में हमेशा काफी समर्थन मिलता है और हम इसके लिए प्रशंसकों के शुक्रगुजार हैं।"

पाकिस्तान को अब अपना अगला मैच 3 जून को इंग्लैंड के साथ नॉटिंघम में ही होना है जबकि वेस्टइंडीज की टीम 6 जून को नॉटिंघम में आस्ट्रेलिया से भिड़ेगी।

Advertisement

CWC19: वेस्टइंडीज की पाकिस्तान पर 7 विकेट से धमाकेदार जीत, देखिए वीडियो

CWC19: पाकिस्तान को वेस्टइंडीज ने 7 विकेट से दी पटखनी, गेल का अर्धशतक

31 मई। 106 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की है। वेस्टइंडीज की ओर से गेल ने 50 रन की पारी खेली तो वहीं निकोलस पूरन ने 28 रन बनाए।

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद आमिर 3 विकेट लेने में सफल रहे। गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम केवल 105 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। जिसके बाद अपने तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज ने ट्रेंट ब्रिज मैदान पर जारी पाकिस्तान को 105 रनों पर ढेर कर दिया।

विश्व कप में पाकिस्तान का यह दूसरा न्यूनतम योग है। पाकिस्तानी टीम 21.4 ओवर खेल पाई।पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम को ओर से फखर जमान और बाबर आजम ने 22-22 रन बनाए। 

वेस्टइंडीज की ओर से ओसाने थॉमस ने चार विकेट लिए जबकि कप्तान जेसन होल्डर को तीन सफलता मिली। इसेक अलावा आंद्रे रसेल को दो और शेल्डन कॉटरेल को एक सफलता मिली।

CWC19, लाइव अपडेट्स: क्रिस गेल अर्धशतक जमाकर आउट, वेस्टइंडीज को जीत के लिए 29 रनों की दरकार

क्रिस गेल 34 गेंद पर 50 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गेल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 6 चौका और 3 छक्का जमाने में सफल रहे। वेस्टइंडीज के 3 लविकेट गिर गए हैं। 

वेस्टइंडीज को जीत के लिए अब 29 रनों की जरूरत है। स्कोकार्ड

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: वर्ल्ड कप में क्रिस गेल ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बने

CWC19, लाइव अपडेट्स: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर पर हुआ ALL out

31 मई। आईसीसी विश्व कप के दूसरे मैच में शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 21.4 ओवरों में महज 105 रनों पर ढेर कर बता दिया है कि वह क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कुछ भी करने का दम रखती है।

वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में अपनी बल्लेबाजी का दम दिखा 400 के पार का आंकड़ा छुआ तो ट्रेंट ब्रिज कि पिच पर युवा ओशाने थॉमस की अगुआई में उसके गेंदबाजों ने पाकिस्तान को उसके विश्व कप के दूसरे न्यूनतम स्कोर पर समेट दिया। 

पाकिस्तान की टीम 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ 74 रनों पर सिमट गई थी।

थॉमस ने चार विकेट लिए। कप्तान जेसन होल्डर ने तीन, आंद्रे रसेल ने दो और विकेट के सिलसिले की शुरुआत करने वाले शेल्डन कोटरेल ने एक सफलता अर्जित की।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी को देखकर कोई बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं थी। फिर भी सम्मानजनक स्कोर की आस तो थी ही, लेकिन विंडीज ने पाकिस्तान को सम्माजनक स्कोर के आस-पास भी नहीं जाने दिया।

होल्डर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कोटरेल ने 17 के कुल स्कोर पर इमाम उल हक को (2) को पवेलियन भेज विंडीज का खाता खोला। रेसल ने फखर जमन (22) को 35 के कुल स्कोर पर चलता किया। 

फखर पाकिस्तान के उन चार बल्लेबाजों में हैं जो दहाई के आंकड़े तक पहुंचे। उनके अलावा बाबर आजम ने 22, मोहम्मद हफीज ने 16 और वहाब रियाज ने अंत में दो छक्कों और एक चौके की सहायता से 18 रन बनाए। 

बहरहाल, फखर के आउट होने के बाद से पाकिस्तान के विकेटों का पतन शुरू हो गया। हारिश सोहेल (8), बाबर आजम, कप्तान सरफराज अहमद (8), इमाद वसीम (1), शादाब खान (0), हसन अली (1), हफीज के आउट होने से पाकिस्तान का स्कोर नौ विकेट पर 83 था। 

100 का आंकड़ा भी मुश्किल लग रहा था लेकिन वहाब ने बल्ले से तीन बड़े शॉट लगा टीम को 100 के पार पहुंचाया। थॉमस ने 22वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर पाकिस्तान को पवेलियन भेज दिया। 

CWC19, लाइव अपडेट्स: वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने किया पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बेड़ागर्क, 105 रनों पर ऑलआउट

वेस्टइंडीज गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की जिसके कारण पाकिस्तान की पूरी टीम केवल 105 रनों पर आउट हो गई। पाकिस्तान के तरफ से उच्च स्कोर फखर जमान और बाबर आजम का रहा। दोनों ने 22- 22 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर (3) ओशाने थॉमस (4) विकेट लेने में सफल रहे तो वहीं शेल्टन कोटरेल के खाते में 1 विकेट लेने में सफल रहे। आंद्रे रसेल ने भी कमाल किया और 2 विकेट लेने का कमाल कर दिखाया।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था। लेकिन वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को एक के बाद एक आउट करते चले गए।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की टीम का यह वर्ल्ड कप में दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले साल 1992 के वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में 74 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स:वेस्टइंडीज के आगे पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर ध्वस्त

पाकिस्तान टीम के 5 विकेट गिर गए हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। कप्तान सरफराज अहमद भी कोई खास नहीं कर पाए और 8 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार बने हैं।

देखिए स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान 72/4 ( 15 ओवर्स)

पाकिस्तान 72/4 (15 ओवर्स)

स्कोरकार्ड

सरफराज अहमद और मोहम्मद हफीज मैदान पर मौजूद हैं।

CWC19, लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान को तगड़ा झटका, बाबर आजम भी हुए आउट

पाकिस्तान की टीम को तगड़ा झटका लगा है। दिग्गज बाबर आजम 22 रन बनाकर ओशाने थॉमस का शिकार बने।

पाकिस्तान 72/4 ( 15 ओवर्स)

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: हैरिस सोहेल भी हुए आउट। पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका

हैरिस सोहेल को आंद्रे रसेल ने अपनी शार्ट गेंद पर चकमा देकर विकेटकीपर के द्वारा कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया है। पाकिस्तान को लगा तीसरा झटका। हैरिस सोहेल 8 रन बनाकर आउट हुए हैं।

स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: आंद्रे रसेल ने कमाल, फखर जमान को बोल्ड कर भेजा पवेलियन

पाकिस्तान की टीम को जोरदार झटका लगा है। आंद्रे रसेल ने फखर जमान को क्लिन बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया है। इस तरह से पाकिस्तान की टीम का दूसरा विकेट गिरा है।

फखर जमान 16 गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोरकार्ड

CWC19, लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, इमाम-उल-हक आउट

शेल्टन कोटरेल ने वेस्टइंडीज को दिलाई पहली सफलता। इमाम-उल-हक को विकेटकीपर शाई होप के द्वारा कैच कराकर भेजा पवेलियन। पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा। इमाम-उल-हक केवल 2 रन ही बना पाई।

स्कोरकार्ड

Advertisement

CWC19, लाइव अपडेट्स: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने यहां टेन्ट ब्रिज मैदान पर शुक्रवार को पाकिस्तान के साथ जारी आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने पहले मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है।

वेस्टइंडीज ने इस मैच के लिए इविन लुइस, शेनन गैब्रिएल, फाबियान एलेन और केमार रोच को बाहर बैठाया है। 

पाकिस्तान ने भी आसिफ अली, शोएब मलिक, शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनेन को मौका नहीं दिया है। 

टीम :

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन, शाई होप, ओशाने थॉमस, शेल्टन कोटरेल। 

पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर। 

WC 2019: वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता, पहले पाकिस्तान करेगा बल्लेबाजी,देखें प्लेइंग XI

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2019 के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। 

टीमें:

पाकिस्तान(प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, हारिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, सरफराज अहमद (विकेटकीपर / कप्तान), इमाद वसीम, शादान खान, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद अमीर

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): क्रिस गेल, शाई होप, डैरेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, जेसन होल्डर (कप्तान), कार्लोस ब्रैथवेट, एशेज नर्स, शेल्डन कॉटरेल, ओशन थॉमस

WIvsPAK: वेस्टइंडीज औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों के सभी रिकॉर्ड्स, देखें पूरे आंकड़े

वेस्टइंडीज औऱ पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मैचों के सभी रिकॉर्ड्स

दोनों के बीच खेले गए कुल मैच: 133

वेस्टइंडीज ने जीते मैच: 70

पाकिस्तान द्वारा जीते गए मैच: 60

वेस्टइंडीज में खेले गए मैच: 33 (वेस्टइंडीज 16, पाकिस्तान 15)

पाकिस्तान में खेले गए मैच: 26 (वेस्टइंडीज 14, पाकिस्तान 11)

न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाने वाले मैच: 74 (वेस्टइंडीज 40, पाकिस्तान 34)

आईसीसी वर्ल्ड कप में खेले गए मैच: 10 (वेस्टइंडीज 7, पाकिस्तान 3)

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक रन: 2,390 (डेसमंड हेन्स)

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन: 1,930 (जावेद मियांदाद)

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक विकेट: 69 (कर्टली एम्ब्रोस)

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट: 89 (वसीम अकरम)

वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक कैच: 42 (जेफ डुजॉन)

पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक कैच: 23 (मोइन खान)
 

Advertisement

वेस्टइंडीज VS पाकिस्तान, वर्ल्ड कप इतिहास में कौन पड़ा है किस पर भारी,देखें आंकड़े

अब तक खेले गए 11 वर्ल्ड कप संस्करणों में वेस्टइंडीज औऱ पाकिस्तान के बीच कुल 10 मैच खेले हैं। जिसमें वेस्टइंडीज की टीम का पलड़ा बहुत भारी है। वेस्टइंडीज ने 7 मैचों और पाकिस्तान ने 3 मैचों में जीत हासिल की है। 2015 वर्ल्ड कप में हुए आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 150 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की थी। 

WIvsPAK: वेस्टइंडीज का ये बल्लेबाज पाकिस्तान पर पड़ सकता है भारी,पिछले 1 साल में वनडे में मचाया है धमाल

वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज शाई होप शानदार फॉर्म में हैं। इस मुकाबले में वह पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भी भारी पड़ सकते हैं। होप ने अक्टूबर 2018 के बाद से 17 वनडे पारियों में 80.85 की औसत से 1132 रन बनाए हैं,जिसमें उन्होंने पांच शानदार शतक जड़े हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में भी उन्होंने शानदार शतक जड़ा था।  

पाकिस्तान का ये बल्लेबाज वेस्टइंडीज के लिए बन सकता है खतरा, 6 मैचों में जड़े हैं 514 रन

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अच्छे फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। बाबर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैच खेले हैं,जिसमें उन्होंने चार शतक जड़े हैं। उन्होंने क्रमश: 120, 123, 117, 13, 125* और 16 रन की पारी खेली है।  
 

Advertisement

WIvsPAK: आंद्रे रसेल के पास पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका,सिर्फ 2 रन की जरूरत

आंद्रे रसेल वनडे क्रिकेट में 1000 रन पूरे करने करने से सिर्फ 2 रन दूर हैं। अगर वो ये रन बना लेते हैं तो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 1000 रन और 50 से ज्यादा विकेट लेने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। 

क्रिस गेल इतिहास रचने के करीब,सिर्फ इतने रन बनाते ही पूरे कर लेंगे 19000 रन


क्रिस गेल 8 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 19000 रन पूरे कर लेंगे। वेस्टइंडीज के लिए 19000 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए 63 रनों की दरकार है। उन्होंने अपने करियर में 55 रन आईसीसी वर्ल्ड इलेवन के लिए खेलते हुए बनाए थे। वह ये कारनामा करने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। 
 

क्रिस गेल के पास इतिहास रचने का मौका,वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के 2 खिलाड़ी ही कर पाए हैं ऐसा

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल अगर इस मैच में 56 रन बना लेते हैं तो वह वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले वेस्टइंडीज के तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। उनसे पहले ब्रायन लारा (1225 रन) औऱ विवियन रिचर्ड्स (1013 रन) ही वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए ये कारनामा कर पाए हैं। 

Advertisement

WC 2019,दूसरा मैच: पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मुकाबला

जानिए, कब-कहां-कैसे देखें इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप की दो छुपी रुस्तम टीमें-पाकिस्तान और वेस्टइंडीज शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान से अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। दोनों टीमों कागजों पर कैसी भी हों, सभी जानते हैं कि अपने दिन यह दोनों टीमें किसी को भी मात देने का दम रखती हैं।

तारीख - दूसरा मैच 31 मई (शुक्रवार) को खेला जाएगा।

मैदान – ट्रेंट ब्रिज,नॉटिंघम

समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे से लाइव देख सकेंगे।

लाइव टेलीकास्ट - स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स पर हॉट स्टार पर भी देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।
 

वेस्टइंडीज से टक्कर के लिए पाकिस्तान ने किया 12 सदस्यीय टीम का ऐलान,ये दिग्गज हुआ बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ नॉटिंघम में खेले जाने वाले दूसरे मैच के लिए पाकिस्तान ने अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान ने दिग्गज बल्लेबाज शोएब मलिक औऱ युवा तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद हसनने को टीम में जगह नहीं दी है।

पाकिस्तान की टीम: सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।

 

Load More

नॉटिंघम, 30 मई - दो बार कि विजेता वेस्टइंडीज ने आईसीसी वर्ल्ड कप का विजयी आगाज करते हुए शुक्रवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले गए अपने पहले मैच में पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज इस वर्ल्ड कप में एक ऐसी टीम के तौर पर आई है जो कभी भी कुछ भी कर सकती है। अपने पहले मैच में उसने यह साबित भी किया। 

पाकिस्तान से बड़े स्कोर की उम्मीद तो नहीं थी लेकिन विंडीज ने अपने गेंदबाजों के दम पर उसे सम्मानजनक स्कोर तक भी नहीं जाने दिया और 21.4 ओवरों में 105 रनों पर ढेर कर दिया।

विंडीज की बल्लेबाजी को जानते हुए यह लक्ष्य उसके लिए मामूली लग रहा था। विंडीज ने यह साबित भी किया और सिर्फ 13.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।


 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement