Cricket World Cup 2023 Match 45: भारत बनाम नीदरलैंड के मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स
-
Saurabh Sharma2023-11-10 12:35:23 - LAST UPDATED : Sun 12, 2023 05:43 0thIST
भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू… Read More
Key Events
Scorecard
- World Cup 2023: 9-0 के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया
- World Cup 2023 : भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, अय्यर और राहुल ने ठोके तूफानी शतक
- World Cup 2023 : श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में जड़ा अपना पहला शतक
- विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
- World Cup 2023 : हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
World Cup 2023: 9-0 के साथ टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंची, नीदरलैंड को 160 रनों से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को 160 रनों से हरा दिया। भारत ने लीग स्टेज के सभी 9 मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। ऑस्ट्रेलिया के बाद भारत दूसरी टीम बनी है, जिसने एक वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 9 या उससे ज्यादा मैच जीते हैं।
World Cup 2023 : भारत ने नीदरलैंड को दिया 411 रनों का लक्ष्य, अय्यर और राहुल ने ठोके तूफानी शतक
श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के धमाकेदार शतकों के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने रविवार (12 नवंबर) को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में नीदरलैंड को जीत के लिए 411 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
भारतीय टीम की शुरूआत शानदार रही औऱ रोहित शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 100 रन जोड़े। रोहित ने 54 गेंदों में 61 रन और शुभमन ने 32 गेंदों में 51 रन बनाए। विराट कोहली ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखते हुए इस वर्ल्ड कप का सातवां पचास प्ल स्कोर बनाया औऱ 51 रन की पारी खेली।
धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने इस वर्ल्ड कप का अपना पहला शतक लगया। अय्यर ने 94 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रन बनाए, वहीं राहुल ने 64 गेंदों में 102 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के जड़े।
नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे, पॉल वैन मीकरेन औऱ रूलोफ़ वान डेर मेरवे ने 1-1 विकेट लिया।
World Cup 2023 : श्रेयस अय्यर ने वर्ल्ड कप में जड़ा अपना पहला शतक
श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा कर लिया है। वर्ल्ड कप में यह अय्यर का पहला शतक है। इसके लिए उन्होंने 84 गेंद खेली है।
विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक जड़कर बनाया अनोखा रिकॉर्ड
विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। वह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा पचास प्लस स्कोर बनाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस वर्ल्ड कप में सातवां पचास प्लस स्कोर बनाकर उन्होंने सचिन तेंदुलकर और शाकिब अल हसन की बराबरी की।
Most 50+ scores in a single World Cup edition
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) November 12, 2023
7 - Sachin Tendulkar (2003)
7 - Shakib Al Hasan (2019)
7 - Virat Kohli (2023)*
World Cup 2023 : हिटमैन रोहित शर्मा ने रचा इतिहास
रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में एक साल में सबसे ज्यादा छक्के ज़ड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। अपनी पारी में पहला छक्का जड़कर उन्होंने यह कीर्तिमान अपने नाम किया। रोहित ने इस लिस्ट में एबी डी विलियर्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 2015 में 58 छक्के जड़े थे।
भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मैच खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मैच दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। इस वर्ल्ड कप का यह आखिरी लीग मैच है। भारतीय टीम लगातार 8 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है औऱ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है।