Advertisement

Cricket World Cup 2023 Live Updates: पाकिस्तान-नीदरलैंड के मैच से जुड़ी लाइव अपडेट्स

  • Saurabh Sharma2023-10-06 11:42:19
  • LAST UPDATED : Fri 06, 2023 11:42 0thIST

पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार… Read More

पाकिस्तान ने नीदरलैंड को 81 रन से हराया, हरिस राउफ ने किया शानदार प्रदर्शन, झटके 3 विकेट

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की टीम ने नीदरलैंड को 81 रन से हराकर वर्ल्ड कप में अपनी पहली जीत दर्ज की।

नीदरलैंड की टीम 40.5 ओवर में 205 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। हरिस राउफ ने मैच में पाक के लिए सबसे ज्यादा 3  विकेट लिए।पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन मोहम्मद रिज़वान और सऊद शकील ने बनाये।

दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 68 -68  रन बनाये। सऊद शकील ने 52  गेंद खेलते हुए 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 68 रन बनाये तो वहीं रिज़वान ने 75  गेंदों में 8 चौके की मदद से 68 रनों का योगदान दिया। नीदरलैंड की तरफ से बास डी लीडे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेल रहे बास डी लीडे ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों क्षेत्र में शानदार खेल दिखाया। लीडे ने बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए अहम 67 रन जोड़े तो वहीं गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए इस मैच में सबसे अधिक 4 विकेट अपने नाम किया।  

Advertisement

नीदरलैंड का नौवां विकेट गिरा, आर्यन दत्त को हसन अली ने किया बोल्ड

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के क्रिकेटर आर्यन दत्त को हसन अली ने क्लीन बोल्ड कर दिया। आर्यन दत्त 1 रन बनाकर आउट हुए। 

जीत के लिए पाक टीम को 1 विकेट की दरकार है। 

नीदरलैंड का आठवां विकेट गिरा, रूलोफ वैन डेर मेरवे हुए आउट

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के क्रिकेटर रूलोफ वैन डेर मेरवे को कप्तान बाबर आजम ने रन आउट कर दिया। रूलोफ वैन डेर मेरवे 4 रन बनाकर आउट हुए। 

नीदरलैंड की पारी लड़खड़ाई , बास डी लीडे हुए आउट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे को गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने 67 रनों पर बोल्ड कर टीम को सातवीं सफलता दिलाई। 

Advertisement

नीदरलैंड का छठा विकेट गिरा, शाहीन ने लिया साकिब जुल्फिकार का विकेट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के क्रिकेटर साकिब जुल्फिकार शाहीन की गेंद पर आउट हो गए। उन्हें ,शाहीन  ने  10 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया।

33 ओवर के बाद स्कोर-163/6

नीदरलैंड का पांचवा विकेट गिरा, हरिस राउफ ने स्कॉट एडवर्ड्स को किया आउट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज स्कॉट एडवर्ड्स हरिस राउफ की गेंद पर आउट हो गए। उन्हें हरिस राउफ ने बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड कर दिया। 

नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा , हरिस राउफ ने तेजा निदामानुरु को किया आउट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज तेजा निदामानुरु हरिस राउफ की गेंद पर आउट हो गए। तेजा निदामानुरु को हरिस राउफ ने 5 रनों  पर फखर जमान के हाथो कैच कराया।

Advertisement

नीदरलैंड का तीसरा विकेट गिरा , शादाब ने विक्रमजीत को किया आउट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह अपने अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद शादाब खान की गेंद पर आउट हो गए। विक्रमजीत सिंह को शादाब खान ने फखर जमान के हाथो कैच कराया। 

विक्रमजीत 67 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए। 24.2 ओवर के बाद स्कोर-124/3

विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने नीदरलैंड की पारी को संभाला

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और बास डी लीडे ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को मुश्किल परिस्थितियों से उबारा। इस समय विक्रमजीत सिंह 46 जबकि बास डी लीडे 35 रन बनाकर खेल रहे हैं । 

23.1 ओवर के बाद स्कोर-116/2

इफ्तिखार ने पाकिस्तान को दिलाई दूसरी सफलता, कॉलिन एकरमैन को किया आउट 


हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड की टीम को कॉलिन एकरमैन के रूप में दूसरा झटका लगा। कॉलिन एकरमैन 21 गेंदों में 17 रन बनाकर इफ्तिखार की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। 

Advertisement

शुरूआती झटकों से उबरा नीदरलैंड, विक्रमजीत सिंह और कॉलिन एकरमन ने पारी को संभाला

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में  नीदरलैंड की टीम ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए बल्लेबाजों के शानदार पारी के दम पर 10 ओवरों में 47 रन बना लिए हैं।

विक्रमजीत सिंह 23 जबकि नए बल्लेबाज कॉलिन एकरमन 15 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

पाकिस्तान को मिली पहली सफलता, मैक्स ओ'डाउड को हसन अली ने भेजा पवेलियन

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप  मैच में पाकिस्तान के हसन अली ने मैक्स ओ'डाउड को 5 रन पर चलता कर टीम को पहली सफलता दिलाई।

हसन अली ने मैक्स ओ'डाउड को शाहीन के हाथो कैच कराया। 

नीदरलैंड ने 5 ओवर में बनाये 28 रन, विक्रमजीत सिंह और  मैक्स ओ'डाउड की शानदार बल्लेबाजी जारी 

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी की बदौलत नीदरलैंड की टीम को 5 ओवरों के बाद के 28 के स्कोर पर पहुंचा दिया है। 

Advertisement

नीदरलैंड की सधी शुरुआत , विक्रमजीत सिंह और  मैक्स ओ'डाउड ने पारी को आगे बढ़ाया 

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप  मैच में नीदरलैंड के बल्लेबाज विक्रमजीत सिंह और  मैक्स ओ'डाउड ने टीम को सधी शुरुआत दिलाई। 

1 ओवर के बाद स्कोर-4/0

विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड क्रीज पर मौजूद , 287 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के विक्रमजीत सिंह और मैक्स ओ'डाउड बल्लेबाजी करने के लिए आये हैं। नीदरलैंड को पाकिस्तान की टीम ने 287 रनों का लक्ष्य दिया है।  

पाकिस्तान 286 रनों पर हुई ऑलआउट, रिजवान-शकील ने जड़े अर्धशतक

सऊद शकील और मोहम्मद रिजवान के शानदार अर्धशतकों की बदौलत पाकिस्तान ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड को 287 रनों का लक्ष्य दिया है। इस मुकाबले में नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और 38 रन के कुल स्कोर तक फखर जमान, बाबर आजम औऱ इमाम उल हक आउट होकर पवेलियन लौट गए। फिर शकील और रिजवान ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 120 रन की अहम साझेदारी की। शकील ने 52 गेंदों में 68 रन और रिजवान ने 75 गेंदों में 68 रन की पारी खेली। 

इसके बाद शादाब खान और मोहम्मद नवाज ने सातवें विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। शादाब ने 32 रन और मोहम्मद नवाज ने 39 रन का अहम योगदान दिया। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने 48.5 ओवरों में 286 रन बनाए।

नीदरलैंड के लिए बास डी लीडे ने 4 विकेट चटकाए। इसके अलावा आर्यन दत्त, लॉगन वैन बीक, कॉलिन एकरमन और पॉल वैन मीकेरेन ने 1-1 विकेट हासिल किया। 

Advertisement

पाकिस्तान का नौवां विकेट गिरा , नवाज लौटे पवेलियन

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद नवाज़ को नीदरलैंड के क्रिकेटर कॉलिन एकरमैन ने 39 रन पर रन आउट कर दिया। 

47 ओवर के बाद स्कोर-268/9

बास दी लीडे  ने अपनी फिरकी का चलाया जादू , दो बॉल पर दो पाक बल्लेबाजों को भेजा पवेलियन 

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के गेंदबाज बास दी लीडे ने दो गेंदों में दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर सबको चकित कर दिया। 

शादाब खान को 32  के स्कोर पर आउट करने के बाद इस गेंदबाज ने हसन अली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने इस मैच में 4  विकेट अपने नाम किये।

बास दी लीडे ने अपने वर्ल्ड कप पदार्पण मैच में यह कारनामा कर दिखाया। 

पाकिस्तान की पारी लड़खड़ाई, एक के बाद एक विकेट लेकर नीदरलैंड के गेंदबाजों ने फील्ड पर मचाया धमाल

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों के परख्च्चे उधेड़ दिए। एक के बाद एक विकेट लेकर नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को सकते में डाल दिया।

एक समय पाकिस्तान की टीम संभलती दिखाई दे रही थी लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों ने शानदार वापसी कर पाक टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 

40 ओवर के बाद स्कोर-227/6

Advertisement

इफ़्तिख़ार 9 रन बनाकर आउट, पाकिस्तान बैकफुट पर

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान के क्रिकेटर इफ्तिखार अहमद 9 रन बनाकर बास डी लीडे का शिकार बने।

लीडे ने रिज़वान के बाद अब इफ्तिखार का विकेट लेकर पाकिस्तानी टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।  

32 ओवर के बाद स्कोर-188/6

बास डी लीडे ने नीदरलैंड को दिलाई पांचवी सफलता , रिज़वान को किया आउट

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में नीदरलैंड के क्रिकेटर बास डी लीडे ने रिज़वान को आउट कर अपनी टीम को पांचवी सफलता दिलाई।

रिज़वान को 68  के स्कोर पर बास डी लीडे  ने बोल्ड कर दिया। 

पाकिस्तान को लगा चौथा झटका, सऊद शकील 68 रन बनाकर आउट 


हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील के रूप में पाकिस्तान ने अपना चौथा विकेट खो दिया। सऊद शकील को आर्यन दत्त ने साकिब जुल्फिकार के हाथों शार्ट मिड विकेट पर कैच कराया। 

29 ओवर के बाद स्कोर-160/4

Advertisement

मोहम्मद रिज़वान ने लगाया अर्धशतक , पाकिस्तानी टीम ने किया 150 रन पूरा

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने अर्धशतक जड़ दिया है।रिज़वान अभी 52 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

27 ओवर के बाद स्कोर-155/3

सऊद शकील और रिज़वान के बीच हुई शतकीय साझेदारी

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड मैच में पाकिस्तान के बल्लेबाज सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान के बीच शतकीय साझेदारी हो गयी है। दोनों के बीच अब तक 102 रनों की साझेदारी हुई है। 

25 ओवर के बाद स्कोर-143/3

सऊद शकील ने जड़ा पचासा, रिज़वान भी अर्धशतक के करीब

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड मैच में पाकिस्तानी बल्लेबाज सऊद शकील ने अर्धशतक जड़ दिया है।शकील ने 32 गेंदों में अपना अर्धशतक लगाया।

रिज़वान अभी 46 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Advertisement

100 रनों के पार पहुंचा पाकिस्तान, रिज़वान और सऊद शकील की शानदार बल्लेबाजी जारी

हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड मैच में पाकिस्तान की टीम ने बल्लेबाजों की शानदार साझेदारी की बदौलत बोर्ड पर 100 रन जोड़ लिए। रिज़वान 45 जबकि सऊद शकील 40 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 

22 ओवर के बाद स्कोर-121/3

रिज़वान और सऊद शकील के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड मैच में रिज़वान और सऊद शकील ने 3 विकेट गिरने के बाद संभलकर खेलते हुए 54 गेंदों में 52 रनों की साझेदारी कर डाली।

पाकिस्तान की टीम ने 38 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। 

रिज़वान और सऊद शकील ने संभाली पाकिस्तानी पारी , 100 रन के करीब पाकिस्तान

हैदराबाद में खेले जा रहे पाक-नीदरलैंड मैच में रिज़वान और सऊद शकील ने 3 विकेट गिरने के बाद संभलकर खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को 100 रन के करीब पहुंचा दिया। 

16 ओवर के बाद स्कोर-81/3

रिज़वान-24(26)

सऊद शकील-17(23)

Advertisement

पाकिस्तान की पारी डगमगायी , 38 रन पर खोये 3 विकेट 


हैदराबाद में खेले जा रहे मैच में नीदरलैंड की टीम ने पाकिस्तान को मैच का तीसरा झटका दिया। पॉल वैन मीकेरेन ने इमाम उल हक़ को आर्यन दत्त के हाथो 15 रन पर कैच करा पाक को मैच का तीसरा झटका दिया। 

9.1 ओवर के बाद स्कोर-38/3

कॉलिन एकरमैन ने दिलाई नीदरलैंड को दूसरी सफलता

हैदराबाद में जारी पाक -नीदरलैंड मैच में कॉलिन एकरमैन ने नीदरलैंड को मैच में दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने पाक कप्तान बाबर आजम को 5 रन पर साकिब जुल्फिकार के हाथो कैच करा पाक को दूसरा झटका दिया। 

बाबर और इमाम ने संभाली पाकिस्तानी पारी

राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, हैदराबाद में जारी पाक-नीदरलैंड मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और इमाम उल हक़ ने पारी को संभाल लिया है। 

8 ओवर के बाद स्कोर-34/1

Advertisement

टिम डी लीडे और बास डी लीडे ने कायम किया अनोखा रिकॉर्ड , पिता-पुत्र की जोड़ी खेल रही 2023 वर्ल्ड कप

हैदराबाद में खेले जा रहे पाकिस्तान-नीदरलैंड मैच में नीदरलैंड के खिलाड़ी टिम डी लीडे और बास डी लीडे ने एक अनोखा रिकोर्ड कायम किया है। आपको बता दें कि ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप में खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियों में शामिल गयी है।

टिम डी लीडे ने नीदरलैंड के लिए 1996, 2003 और 2007 वर्ल्ड कप खेला था जबकि बास डी लीडे अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे हैं। 

वर्ल्ड कप में खेलने वाली पिता-पुत्र की जोड़ियां :

डॉन प्रिंगल (ईस्ट  अफ्रीका), डेरेक प्रिंगल (इंग्लैंड )
लांस केर्न्स, क्रिस कैर्न्स (न्यूज़ीलैंड)
क्रिस  ब्रॉड, स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड )
जॉफ  मार्श, मिचेल  मार्श , शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया )
रोड  लाथम, टॉम लाथम (न्यूज़ीलैंड) 
केविन  करन (जिम्बाम्बे ), सैम करन (इंग्लैंड )
टिम डी लीडे, बास डी लीडे (नीदरलैंड)

लोगान वैन बीक ने दिलाई नीदरलैंड को पहली सफलता, फखर जमन को किया आउट

हैदराबाद में चल रहे पाकिस्तान -नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में लोगान वैन बीक ने फखर जमान को आउट कर पाकिस्तान को पहला झटका दिया। 

4.1 ओवर के बाद स्कोर-16/1

पाकिस्तानी टीम का खुला खाता

हैदराबाद में चल रहे पाकिस्तान -नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में फखर जमान और इमाम उल हक़ ने पाकिस्तानी टीम के लिए खाता खोला।

2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर-13/0

Advertisement

ICC World Cup 2023: इमाम उल हक़ और फखर जमान क्रीज पर मौजूद

हैदराबाद में खेले जा रहे पाकिस्तान-नीदरलैंड वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग करने इमाम उल हक़ और फखर जमान क्रीज पर मौजूद हैं।

नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया,देखें प्लेइंग XI

नीदरलैंड के कप्तान स्कॉड एडवर्ड्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।  

टीमें इस प्रकार हैं

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

नीदरलैंड (प्लेइंग इलेवन): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, साकिब जुल्फिकार, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
 

ये हो सकती है पाकिस्तान-नीदरलैंड की प्लेइंग XI

टीमें

पाकिस्तान (संभावित XI ): फखर जमान, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ।

नीदरलैंड (संभावित XI): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डाउड, वेस्ले बेरेसी, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु/कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान, विकेटकीपर), लोगान वैन बीक, साकिब जुल्फिकार, रूलोफ वैन डेर मेरवे, पॉल वैन मीरकेरेन , आर्यन दत्त।
 

Advertisement

पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का वनडे रिकॉर्ड

पाकिस्तान औऱ नीदरलैंड के बीच वनडे में कुल 6 मैच खेले गए हैं, और सभी मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल की है। दोनों टीमें पहली बार 1996 वर्ल्ड कप के दौरान लाहौर में भिड़ी थी। वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं, आखिरी बार 2003 में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान-नीदरलैंड आमने-सामने आई थी।

पाकिस्तान-नीदरलैंड वनडे के मैच रिजल्ट

26/02/1996: गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर - पाकिस्तान 8 विकेट से जीता

21/09/2002: सिंहली स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड, कोलंबो - पाकिस्तान 9 विकेट से जीता

25/02/2003: बोलैंड पार्क, पार्ल - पाकिस्तान 97 रन से जीता

16/08/2022: हेज़ेलारवेग, रॉटरडैम - पाकिस्तान 16 रन से जीता

18/08/2022: हेज़ेलारवेग, रॉटरडस्म - पाकिस्तान 7 विकेट से जीता

21/08/2022: हेज़ेलारवेग, रॉटरडैम - पाकिस्तान 9 रन से जीता

Load More

पाकिस्तान और नीदरलैंड के बीच शुक्रवार (6 अक्टूबर) को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। 

Advertisement

Tags

RELATED ARTICLES

Advertisement