CWC 2019: पाकिस्तान की धमाकेदार वापसी, इंग्लैंड को रोमांचक मैच में 14 रनों से हराया
-
Saurabh Sharma2019-06-03 05:18:18 - LAST UPDATED : Tue 04, 2019 09:29 0thIST
नॉटिंघम (इंग्लैंड), 3 जून - वेस्टइंडीज के हाथों इसी विकेट पर सात विकेट से करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की टीम सोमवार को यहां होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व अपने… Read More
Key Events
Scorecard
- WATCH: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हराया,देखें हाईलाइट्स
- बल्लेबाजों और गेंदबाजी के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में दी 14 रनों से पटखनी
- CWC19, Live Updates: जोस बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट, मोहम्मद आमिर ने किया आउट
- CWC19, Live Updates: जो रूट 107 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा
- CWC19, Live Updates: जो रूट का धमाकेदार शतक, 15वां शतक जमाने में रहे सफल
WATCH: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हराया,देखें हाईलाइट्स
WATCH: पाकिस्तान ने रोमांचक मैच में इंग्लैंड को 14 रनों से हराया,देखें हाईलाइट्स
बल्लेबाजों और गेंदबाजी के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर पाकिस्तान ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में दी 14 रनों से पटखनी
वहाब रियाज की शानदार गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने मेजबान इंग्लैंड को हैरान करते हुए 14 रनों से हरा दिया। भले ही जो रूट 107 रन और बटलर ने 103 रन की पारी खेली लेकिन मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने दोनों को आउट कर मैच में वापस ला दिया। इंग्लैंड की टीम 50 ओर में 8 विकेट पर 334 रन बना पाने में सफल रही।
दोनों के आउट होने के बाद पाकिस्तानी तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने कमाल किया और जल्दी से क्रिस वोक्स और मोईन अली को आउट कर पाकिस्तान के लिए जीत सुनिश्चित करने का काम किया। वहाब रियाज ने 3 विकेट चटकाए तो वहीं शादाब खान को 2 विकेट मिला। इसके अलावा मोहम्मद आमिर ने भी 2 विकेट लेने में सफलता पाई।
इससे पहले पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के स्कोर को 50 ओवर में 8 विकेट पर 348 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
CWC19, Live Updates: जोस बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर आउट, मोहम्मद आमिर ने किया आउट
जोस बटलर 76 गेंद पर 103 रन बनाकर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर की चक्रव्यूह में फंस गए और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े फील्डर वहाब रियाज को कैच थमा बैठे। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 30 गेंद पर 58 रनों की दरकार है। इंग्लैंड 291/6
CWC19, Live Updates: जो रूट 107 रन बनाकर आउट, इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा
जो रूट 107 रन बनाकर आउट हो गए हैं। जो रूट को शादाब खान के कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा है। इंग्लैंड को जीत के लिए 67 गेंद पर 107 रनों की दरकार है।
CWC19, Live Updates: जो रूट का धमाकेदार शतक, 15वां शतक जमाने में रहे सफल
जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी कर अपने वनडे करियर का 15वां शतक ठोक दिया है। जो रूट और जोस बटलर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और पांचवें विकेट के लिए 113 रन से ज्यादा रन की पार्टनरशिप करने में सफल हो गए हैं।
इंग्लैंड की टीम 349 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही है। इस समय तक इंग्लैंड की टीम 238 रन 37.2 ओवर में बना सकने में सफल हो गई है। जो रूट और बटलर संघर्ष भरी बल्लेबाजी कर धीरे- धीरे स्कोर को आगे ले जाने का काम कर रहे हैं।
नॉटिंघम (इंग्लैंड), 3 जून - वेस्टइंडीज के हाथों इसी विकेट पर सात विकेट से करारी शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की टीम सोमवार को यहां होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व अपने दूसरे मैच में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
पाकिस्तान की टीम इस समय वनडे में अपने खराब दौर से गुजर रही है। टीम को पिछले लगातार 11 वनडे मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जो कि उसकी 46 साल की वनडे इतिहास में अब तक का यह सबसे खराब प्रदर्शन है।
विश्व कप शुरू होने से पहले पाकिस्तानी टीम को इंग्लैंड के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-4 से और आस्ट्रेलिया के हाथों 0-5 से क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था।
विश्व कप के अभ्यास मैच में भी टीम को अफगानिस्तान की टीम से शिकस्त झेलनी पड़ी थी, जबकि विश्व शुरू होने के बाद टीम अपने पहले ही मैच में 105 पर रनों पर ऑलआउट हो गई, जोकि वनडे इतिहास में उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले ही मैच टीम का बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह फ्लॉप रहा। दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज के खिलाफ 1992 की विश्व विजेता पाकिस्तानी टीम के मात्र चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों में पहुंच पाए थे।
फखर जमान और बाबर आजम ने ही सर्वाधिक 22-22 रनों की पारी खेली थी। टीम के बल्लेबाज वेस्टइंडीज की शॉट पिच गेंदों पर नतमस्तक नजर आ रही थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ भी मार्क वुड, जोफरा आर्चर और लियाम प्लेंकट की शॉट पिच गेंद, पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है।
गेंदबाजी में भी मोहम्मद आमिर को छोड़कर कोई भी गेंदबाज सफल नहीं रहा था। आमिर ने उस मैच में सभी तीनों विकेट अपने नाम किए थे। टीम को एक बार फिर आमिर से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। लेकिन आमिर की सफलता इस पर बात पर निर्भर करती है कि अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।
दूसरी तरफ, टूर्नामेंट की प्रबल दावेदार इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को चारों खाने चित कर दिया था।
द ओवल मैदान पर खेले गए उस मैच में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 104 रनों से करारी मात देकर विश्व कप की शानदार शुरूआत की।
मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 311 रन का स्कोर बनाया और फिर दक्षिण अफ्रीका को 207 रन पर समेट दिया।
टीम को एक बार फिर अपने स्टार खिलाड़ियों बेन स्टोक्स, कप्तान इयोन मोर्गन, जोए रूट और जैसन रॉय से दामदार पारी की होगी, जिन्होंने पिछले मैच में अर्धशतक बनाए थे।
गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर आर्चर, स्टोक्स और प्लेंकट से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया था।
टीमें (संभावित):
पाकिस्तान : सरफराज खान (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर।
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर, टॉम कुरैन, लियाम डॉसन, लियाम प्लंकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जेम्स विंसे, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
आईएएनएस
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 26 Nov 2024 04:51
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 21 hours ago
-
- 15 hours ago