IND vs NZ: भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया, 10 साल बाद मिली पहली जीत
-
Surendra Kumar2019-01-22 23:16:07 - LAST UPDATED : Thu 24, 2019 02:48 0thIST
23 जनवरी,नेपियर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस… Read More
Key Events
Scorecard
कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 20 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने महान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा। लारा ने 299 वनडे मैचों में 10405 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक कोहली ने 10415 रन बना लिए हैं।
केदार जाधव का कमाल
पार्टटाइम स्पिन गेंदबाज केदार जाधव ने बाएं हाथ के बल्लेबाज हेनरी निकोलस को आउट कर न्यूजीलैंड की टीम को पांचवां झटका दे दिया है। केदार की लेग स्टंप पर आई गेंद को निकोल्स ने ऑनसाइट में खेला,जहां कुलदीप यादव ने अपने दाई तरफ डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका।
शमी ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को भारत ने पहला झटका दे दिया है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने दूसरे ही ओवर में ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (5) को बोल्ड कर दिया। इसके साथ ही शमी ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए।
कोहली ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में 20 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। उन्होंने महान ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ा। लारा ने 299 वनडे मैचों में 10405 रन बनाए थे। खबर लिखे जाने तक कोहली ने 10415 रन बना लिए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को मिली सबसे बड़ी जीत
कुलदीप यादव (4/39) औऱ मोहम्मद शमी (3/19) की शानदार गेंदबाजी औऱ शिखर धवन (नाबाद 75) के अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मैक्लीन पार्क मैदान पर बुधवार को खेले गए पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत से भारत ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-0 से बढ़त बना ली है। यह विकेटों के हिसाब से भारत की न्यूजीलैंड में सबसे बड़ी जीत है।
23 जनवरी,नेपियर: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ नेपियर में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में पांच वनडे मैच खेले जाने हैं।
भारत ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए गए है। टीम में दिनेश कार्तिक की जगह अंबाती रायुडू और रविंद्र जडेजा की जगह कुलदीप यादव को मौका मिला है।
देखें प्लेइंग इलेवन
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, शिखर धवन, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, लौकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, रॉस टेलर।