Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE UPDATES: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे

  • Surendra Kumar2019-01-27 22:50:34
  • LAST UPDATED : Tue 29, 2019 10:55 0thIST

माउंट माउंगानुई, 27 जनवरी - न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें सोमवार को यहां खेले जाने वाले… Read More

एमएस धोनी तीसरे वन-डे में बनाएंगे स्पेशल रिकॉर्ड

एमएस धोनी सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में उतरते ही अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा वन-डे खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 334 वन-डे खेले। 

Advertisement

10 साल बाद रचा इतिहास

भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। 

10 साल बाद रचा इतिहास, IND vs NZ: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज,

भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। भारत ने 42 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया।  

IND vs NZ: भारत ने तीसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज, 10 साल बाद रचा इतिहास

भारत ने बे ओवल मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली हैं। भारत ने 42 गेंद बाकी रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 245 रन बनाकर मैच जीत लिया।  

Advertisement

तीसरा वनडे.LIVE: टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर, रायुडू और कार्तिक की जोड़ी जमी

विराट कोहली और रोहित शर्मा के आउट होने के बाद दिनेश कार्तिक और अंबाती रायुडू ने मिलकर भारतीय पारी को संभाल लिया है। स्कोर 200 के पार पहुंच गया है और टीम इंडिया जीत की ओर अग्रसर है। इस समय स्कोर 3 विकेट पर 213 रन है। 

भारत के 3 विकेट आउट, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

243 रन की पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने अभतक 3 विकेट पर 180 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 62 रन और 60 रन बनाकर आउट हुए हैं। शिखर धवन 28 रन पर पवेलियन लौट गए हैं। इस समय रायडू और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को जीत के लिए अब 63 रन की दरकार है।

भारत को 96 गेंदों में 66 रन चाहिए

भारत - 178/3 (34.0)

जीत के लिए भारत को 96 गेंदों में 67 रन चाहिए

देखे स्कोरकार्ड 

Advertisement

भारत - 52/1, 12 ओवर के बाद

जीत के पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने शिखर धवन (28) का विकेट खोकर 12 ओवर की समाप्ति पर 52 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा (22*) और और कप्तान विराट कोहली (2*) पिच पर हैं।

देखे स्कोरकार्ड 

न्यूजीलैंड की पारी 243 पर सिमटी (स्कोरकार्ड)

न्यूजीलैंड - 243/10, 49 ओवेर्स 

मार्टिन गप्टिल - 13, कॉलिन मुनरो - 7, केन विलियमसन - 28, रॉस टेलर - 93, टॉम लाथम - 51, हेनरी निकोल्स - 6, मिचेल सैंटनर - 3, डग ब्रेसवेल - 15, ईश सोढ़ी - 12, ट्रेंट बोल्ट - 2,  लॉकी फर्ग्यूसन - 2*

भारतीय गेंदबाज़ 

भुवनेश्वर कुमार - 2/46, मोहम्मद शमी - 3/41, मोहम्मद शमी - 2/51, हार्दिक पांड्या - 2/45, कुलदीप यादव - 0/39, केदार जाधव - 0/17

तीसरा वनडे, LIVE: भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन, न्यूजीलैंड की टीम 243 रनों पर ऑलआउट

भारतीय गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के आगे न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 243 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। इसके अलावा टॉम लैथम ने 51 रन का योगदान दिया। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 3, भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

लाइव स्कोर

Advertisement

मोहम्मद शमी ने खतरनाक रॉस टेलर को 93 रन पर भेजा पवेलियन, 7 विकेट आउट

मोहम्मद शमी ने खतरनाक दिख रहे रॉस टेलर को शतक जमाने से रोक दिया और 93 रन पर विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के द्वारा लपके गए। रॉस टेलर ने 106 गेंद का सामना किया और अपनी पारी में 9 चौके जड़े।

IND vs NZ,LIVE: रॉस टेलर शतक से चूके, शमी ने ऐसे किया आउट

शानदार बल्लेबाज रॉस टेलर अपने वनडे करियर का 21वां शतक मारने से चूक गए। टेलर 106 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 93 रन की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच आउट किया। 

LIVE: हार्दिक पांड्या ने झटका अपना दूसरा विकेट, मिचेल सैंटनर लौटे पवेलियन

हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में अपना दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। हार्दिक ने मिचेल सैंटनर को अपना शिकार बनाया। सैंटनर उनकी गेद पर कट शॉट से चौका मारने की कोशिश में विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को कैच दे बैठे।  

Advertisement

तीसरा वनडे,LIVE: हार्दिक पांड्या ने लिया पहला विकेट, न्यूजीलैंड की आधी टीम लौटी पवेलियन

करीब 4 महीने बाद टीम इंडिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया को पांचवीं सफलता दिलाई। हार्दिक ने शॉर्ट गेंद पर हेनरी निकोल्स (6) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। 

तीसरा वनडे,LIVE: चहल ने न्यूजीलैंड को दिया चौथा झटका, लैथम को अर्धशतक बनाने के बाद किया आउट

युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड की टीम को चौथा झटका दे दिया है। चहल ने शानदार बल्लेबाजी कर रहे टॉम लैथम को बाउंड्री लाइन के पास अंबाती रायुडू के हाथों कैच आउट किया। लैथम ने 64 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। उन्होंने  टेलर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े।

तीसरा वनडे,LIVE: टेलर के बाद लैथम ने भी जड़ा अर्धशतक, न्यूजीलैंड की पारी संभली

रॉस टेलर के बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज टॉम लैथम ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस सीरीज में यह उनका पहला अर्धशतक है। 

Advertisement

तीसरा वनडे,LIVE: रॉस टेलर ने जड़ा दमदार अर्धशतक, तीन बड़े झटकों के बाद संभाली न्यूजीलैंड की पारी

मिडल ऑर्डर बल्लेबाज रॉस टेलर ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है, जिसके लिए उन्होंने 71 गेंद खेली। यह टेलर के वनडे करियर का 46वां अर्धशतक है। वह टॉम लैथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 85 रन जोड़ लिए हैं।  

तीसरा वनडे,LIVE: 26वें ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर 100 के पार, टेलर और लैथम क्रीज पर मौजूद

न्यूजीलैंड की टीम ने 3 विकेट के नुकसान के बाद 26वें ओवर में 100 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। रॉस टेलर और टॉम लैथम की जोड़ी पारी को संभालनें की कोशिश में लगें हैं। 

तीसरा वनडे,LIVE: कुलदीप-चहल ने पूरा किया विकेटों का शतक, सिर्फ इतन मैचों में बनाया कीर्तिमान

युजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव की स्पिन जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में मिलकर 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। कुल्चा के नाम से मशहूर हुई इस जोड़ी ने सिर्फ 26 मैचों में यह कीर्तिमान बनाया है। चहल ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आउट कर इस आंकड़े को छुआ है। 

Advertisement

तीसरा वनडे,LIVE: हार्दिक पांड्या ने लपका जबरदस्त कैच, खतरनाक केन विलियमसन लौटे पवेलियन

युजवेंद्र चहल ने न्यूजीलैंड की टीम को तीसरा झटका दे दिया है। चहल की गेंद पर कीवी कप्तान केन विलियमसन ने मिड विकेट पर एक हवाई शॉट खेला, जिस पर हार्दिक पांड्या ने हवा में डाइव मारकर एक जबरदस्त कैच लपका। विलियमसन ने  48 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली।  

तीसरा वनडे,LIVE: न्यूजीलैंड का स्कोर 50 के पार, विलियमसन और टेलर ने संभाली पारी

सिर्फ 26 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवाने के बाद केन विलियमसन और रॉस टेलर की जोड़ी न्यूजीलैंड की पारी को संभालने में लगे हुए हैं। कीवी टीम ने 13वें ओवर में 50 रन का आंकड़ा छू लिया है। 

तीसरा वनडे,LIVE: भुवनेश्वर कुमार ने झटका न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट,इस खतरनाक बल्लेबाज को किया आउट

भुवनेश्वर कुमार ने टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी है। भुवनेश्वर ने शानदार गेंद पर ओपनिंग बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (13) को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच करवाया। गुप्टिल इस सीरीज में लगातार तीसरी बार फ्लॉप रहे हैं। 

Advertisement

तीसरा वनडे,LIVE: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, मोहम्मद शमी ने किया कॉलिन मुनरो को आउट

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया को पहली कामयाबी दिली दी है। शमी ने अपने पहली ही ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक ओपनिंग बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (0) को अपना शिकार बनाया। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मुनरो स्लिप में खड़े रोहित शर्मा को कैच दे बैठे। 

IND vs NZ, तीसरा वनडे LIVE: भारत टॉस हारकर पहले करेगा गेंदबाजी, धोनी और विजय प्लेइंग XI से बाहर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ बे ओवल मैदान पर खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है।

टीम इंडिया में दो बड़े बदलाव हुए हैं। एमएस धोनी पूरी तरह फिट नहीं होनो के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह दिनेश कार्तिक को मौका मिला है। इसके अलावा विजय शंकर की जगह हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। 
वहीं न्यूजीलैंड की टीम में मिचेल सैंटनर की वापसी हुई है। 

टीमें

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डग ब्रेसवेल, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट
 

एमएस धोनी तीसरे वन-डे में बनाएंगे स्पेशल रिकॉर्ड!

एमएस धोनी सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वन-डे में उतरते ही अजहरूद्दीन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। वह टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा वन-डे खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। धोनी ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए 334 वन-डे खेले। 

टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा वन-डे मैच खेलने का रिकॉर्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज हैं। तेंदुलकर ने 463 वन-डे खेले हैं। इस मामले में दूसरे स्थान पर दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ काबिज हैं। द्रविड़ ने 340 वन-डे खेले हैं। 

Advertisement

जानिए, कब-कहां और कैसे देख सकते हैं तीसरा वनडे मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच सोमवार (28 जनवरी) को खेला जाएगा।

ग्राउंड - माउंट माउंगानुई के बे ओवल क्रिकेट पर खेला जाएगा।

07:30 बजे शुरू होगा।

सीधा प्रसारण स्टार स्पोट्र्स, डीडी स्पोट्र्स, पर देख सकते हैं।

लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर होगी।

हार्दिक पंड्या पर होंगी नजर

सभी की नजरें तीसरे वनडे इंटरनैशनल की टीम में हार्दिक पंड्या को शामिल करने पर टिकी होंगी। टीवी शो पर महिलाओं के प्रति विवादास्पद टिप्पणी के बाद हार्दिक को अस्थाई निलंबन का सामना करना पड़ा था जिसके बाद यह ऑलराउंडर टीम में वापसी कर रहा है। 

सिर्फ एक वनडे सीरीज जीती हैं भारत न्यूजीलैंड में, जानिये कब

अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी।

भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज है। भारत अबतक केवल एक सीरीज जीत पाया है और आखिरी बार मेहमान टीम ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी।

Advertisement
Load More

माउंट माउंगानुई, 27 जनवरी - न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे चल रही भारतीय टीम की नजरें सोमवार को यहां खेले जाने वाले तीसरे मैच में जीत दर्ज करके सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बनाने पर होगी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह न्यूजीलैंड में 10 साल बाद द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीतेगी। 

भारत 1976 से न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय सीरीज खेल रहा है और यह उसकी आठवीं वनडे सीरीज है। भारत अबतक केवल एक सीरीज जीत पाया है और आखिरी बार मेहमान टीम ने मार्च 2009 में पांच मैच की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी। 

दूसरी ओर, न्यूजीलैंड यह मैच जीतकर सीरीज में वापसी करने की कोशिश करना चाहेगा जो उसके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडु, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या, खलील अहमद, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रैंट बाउल्ट, डग ब्रैसवेल, कोलिन डी ग्रांडहोम, लॉकी फग्र्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, रॉस टेलर।


आईएएनएस

RELATED ARTICLES