Advertisement

IND vs NZ 3rd T20I: टीम इंडिया ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाली पहली टीम बनी

  • Saurabh Sharma2023-02-01 18:22:23
  • LAST UPDATED : Wed 01, 2023 10:41 0stIST

India vs New Zealand 3rd T20I Live Updates & Scorecard

शुभमन गिल के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद… Read More

Key Events

Scorecard

India vs New Zealand 3rd T20I Live Updates & Scorecard

शुभमन गिल के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। टीम इंडिया की घरेलू सरजमीं पर इस फॉर्मेट में यह 50वीं जीत है। भारत पहली टीम बनी है, जिसमें टी-20 इंटरनेशनल में अपनी सरजमीं पर 50 जीत हासिल की है। 42 जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम दूसरे नंबर पर हैं। 


शुभमन गिल के तूफानी शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने बुधवार (1 फरवरी) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को 168 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। रनों के हिसाब से टी-20 इंटनरेशनल क्रिकेट इतिहास की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है।   


हार्दिक पांड्या ने लॉकी फर्ग्यूसन को किया आउट, न्यूजीलैंड का स्कोर 54-8 


शिवम मावी ने ईश सोढ़ी को भी भेजा पवेलियन, न्यूजीलैंड का स्कोर 53-7 


कप्तान मिचेल सैंटनर 13 रन बनाकर बने शिवम मावी के शिकार। बाउंड्री लाईन पर सूर्यकुमार ने पकड़ा शानदार कैच। न्यूजीलैंड का स्कोर 53-6 देखें पूरा स्कोरकार्ड


उमरान मलिक ने माइकल ब्रेसवेल (8) को किया क्लीन बोल्ड, न्यूजीलैंड का स्कोर 21-5  


न्यूजीलैंड को ग्लेन फिलिप्त के रूप में लगा चौथा झटका। सूर्यकुमार ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर एक बार फिर स्लिप न में बेहतरीन कैच लपका। न्यूजीलैंड का स्कोर 7-4 


अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओऴर में मार्क चैपमैन को भी आउट कर दिया है, चैपमैन अपना खाता भी नहीं खोल सके। न्यूजीलैंड का स्कोर 5-3 


अर्शदीप सिंह ने अपने ओवर की पहली ही गेंद पर खतरनाक डेवोन कॉनवे को किया आउट, न्यूजीलैंड का स्कोर 4-2 देखें पूरा स्कोरकार्ड


फिन एलन 3 रन बनाकर आउट। हार्दिक पांड्या की गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने पकड़ा शानदार कैच। न्यूजीलैंड का स्कोर 4-1 


शुभमन गिल के तूफानी शतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद के  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया है। गिन ने अपनी टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ते हुए 63 गेंदों में 12 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 126 रनों की नाबाद पारी खेली। बता दें कि न्यूजीलैंड ने किसी पूर्ण सदस्य टीम के खिलाफ 200 रनों से ऊपर का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। 


शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए गिल ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ दिया है। 187 की स्ट्राईक रेट से बल्लेबाजी करते हुए गिल ने 54 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। देखें पूरा स्कोरकार्ड


15 ओवर का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और कप्तान हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद हैं।


सूर्यकुमार यादव 13 गेंदों में एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आउट। ब्लेयर टिकनर की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने शानदार कैच लपकी। भारत का स्कोर 125-3 


शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा कर लिया है। इस फॉर्मेट में यह गिल का पहला अर्धशतक है। उन्होंने 35 गेंदों में सात चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत का स्कोर 116-2 


भारतीय टीम ने 10 ओवर का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 102 रन बना लिए हैं। सूर्यकुमार यादव औऱ शुभमन गिल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है।  


44 रनों की तूफानी पारी खेलकर राहुल त्रिपाठी बने ईश सोढ़ी का शिकार। राहुल ने 22 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और तीन छक्के जड़े, भारत का स्कोर 87-2


ईशान किशन एक बार फिर सस्ते में आउट। 1 रन बनाकर माइकल ब्रेसवेल के हाथों हुए एलबीडबल्यू, भारत का स्कोर 7-1  


भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारत की टीम में एक बदलाव हुआ है, उमरान मलिक की वापसी हुई है और बाहर गए हैं युजवेंद्र चहल। इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम में जैकब डफी की जगह बेन लिस्टर को मौका मिला है। 

टीमें इस प्रकार हैं

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, ब्लेयर टिकनर


भारत औऱ न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में तीसरा और निर्णायक टी-20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला जाएगा। तीन मैच की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। पहले मैच में न्यूजीलैंड को जीत मिली थी, वहीं दूसरे मुकाबले में भारत ने वापसी करते हुए जीत दर्ज की थी। न्यूजीलैंड के पास इस मुकाबले में इतिहास रचने का मौका होगा। 2013 के बाद से सिर्फ दो ही टीमें भारत में किसी फॉर्मेट में सीरीज जीत पाई है।  

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement