Advertisement
Advertisement
Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन

  • Saurabh Sharma2019-02-03 00:26:49
  • LAST UPDATED : Sun 03, 2019 12:26 0rdIST

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने… Read More

Updates,5th ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से दी मात, सीरीज 4- 1 से भारत के नाम

पांचवें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 35  रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। आखिरी विकेट के तौर पर ट्रेंट बोल्ट आउट हुए जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया। भारत ने वनडे सीरीज 4-1 से जीत लिया है।

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: मिशेल सैंटनर भी हुए आउट, भारत को जीत से 1 विकेट दूर

मिशेल सैंटनर 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद का शिकार हुए हैं। मिशेल सैंटनर का कैच मोहम्मद शमी ने लपका। हार्दिक पांड्या के खाते में अब दो विकेट आ गए हैं। भारत को जीत के लिए अब केवल 1 विकेट की दरकार है।

LIVE Updates,5th ODI: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जलवा, टॉड एस्ले को भी भेजा पवेलियन NZ- 194-8

 युजवेंद्र चहल ने टॉड एस्ले को एल्बीडब्लू आउट कर कीवी टीम को 8वां झटका दिया। युजवेंद्र चहल ने अबतक 3 विकेट ले लिए हैं। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है।

LIVE Updates,5th ODI: धोनी की फुर्ती से चकमा खाए जेम्स निशम, रन आउट होेकर पहुंचे पवेलियन

धोनी ने एक बार फिर अपनी फुर्ती का नजारा दिखाया और खतरनाक दिख रहे जेम्स नीशम को खुद से रन आउट करते पवेलियन भेज दिया। जेम्स नीशम ने 44 रन की पारी खेली। इस तरह से कीवी टीम को 7वां झटका लगा। आपको बता दें कि केदार जाधव की गेंद जेम्स नीशम के पैड पर लगी जिसके बाद धोनी और केदार जाधव ने एल्बीडब्लू की अपील की। वहीं पर जेम्स नीशम अपने पिच से बाहर निकल गए लेकिन महान धोनी की फुर्ती से बच नहीं पाए और धोनी ने गेंद को झटसे उठाकर स्टंप पर दे मारी। जेम्स नीशम अपनी इस गलती से शर्मिंदा होकर पवेलियन लौटे। 

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: जेम्स नीशम विकराल रूप धारण करते हुए, केवल 31 गेंद पर जमा डाले 44 रन

जेम्स नीशम धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक अपनी पारी में जेम्स नीशम ने 4 चौके और 2 छक्के जमा दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर अब 36 ओवर में 176 रन पहुंच चुका है। कीवी टीम को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 78 रन की दरकार है।

LIVE Updates,5th ODI: कोलिन डी ग्रांडहोम को चलता किया युजवेंद्र चहल ने, न्यूजीलैंड 135-6 (31 ओवर)

कोलिन डी ग्रांडहोम 11 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की फिरकी में फंसकर एल्बीडब्लू आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। न्यूजीलैंड की टीम को यह छठा झटका लगा है। चहल ने अब अपने खाते में 2 विकेट चटका लिए हैं। 

LIVE Updates,5th ODI: युजवेंद्र चहल ने टॉम लैथम को किया आउट, कीवी टीम को लगा 5वां झटका

युजवेंद्र चहल ने टॉम लैथम को अपनी शानदार गेंद पर चकमा देकर एल्बीडब्लू आउट कर पवेलियन भेज दिया है। टॉम लैथम 37 रन बनाकर आउट हुए और इस तरह से न्यूजीलैंड टीम का यह 5वां विकेट गिरा है। कीवी टीम को अभी भी 134 रन की दरकार है।

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: केदार जाधव ने ललचा कर केन विलियमसन को किया आउट, चौथा विकेट गिरा

न्यूजीलैंड कप्तान केन विलियमसन 39 रन बनाकर केदार जाधव की गेंद का शिकार हो गए हैं। केन विलियमसन का कैच मिड विकेट पर शिखर धवन ने लपका। आपको बता दें कि धोनी ने केदार जाधव को छोटी गेंद करने के लिए कहा था और फिर केदार जाधव ने बिल्कुल धोनी की रणनीति के मुताबिक गेंद की और केन विलियमसन धोनी के द्वारा बिछाए जाल में फंस गए और छक्का जमाने के फेर में शिखर धवन को कैच दे बैठे।

केन विलियमसन और टॉम लैथम भारतीय गेंदबाजों को कर रहे हैं परेशान, अबतक 57 रन की पार्टनरशिप

केन विलियमसन और टॉम लैथम भारतीय गेंदबाजों को कर रहे हैं परेशान, अबतक चौथे विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप हो गई है। केन विलियमसन 35 रन पर और टॉम लैथम 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 23 ओवर में कीवी टीम 3 विकेट पर 96 रन।   

LIVE Updates,5th ODI न्यूजीलैंड 16 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन

253 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन बनाए हैं। इस समय केन विलियमसन 15 और टॉम लैथम 6 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: गेंदबाजी पर आते ही हार्दिक पांड्या ने ढ़ाया कहर, दिग्गज रॉस टेलर को किया आउट

बल्लेबाजी के बाद हार्दिक पांड्या ने अपनी गेंदबाजी से कहर ढ़ा दिया है। फॉर्म में चल रहे दिग्गज रॉस टेलर को अपनी घातक अंदर आती गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया है। रॉस टेलर केवल 1 ही रन बना सके। इस तरह से कीवी टीम को तीसरा झटका लगा है।

मोहम्मद शमी की चालाकी भरी गेंदबाजी से मात खा गए कॉलिन मुनरो, बोल्ड होकर पहुंचे पवेलियन

एक बार फिर मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का जादू दिखाया और खतरनाक दिख रहे कॉलिन मुरनो को प्ले डाउन कराकर पेवलियन भेज दिया। इस तरह से कीवी टीम को दूसरा झटका लगा तो वहीं मोहम्मद शमी ने अपने खाते में दो विकेट डाल लिए हैं। कॉलिन मुनरो 19 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुए हैं। इस समय न्यूजीलैंड का स्कोर 37-2 (9.1) है।

LIVE Updates,5th ODI: न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, निकल्स बने मोहम्मद शमी का शिकार

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को पहला झटका दे दिया है। मोहम्मद शमी ने हेनरी निकल्स को अपना शिकार बनाया है। 15 गेंद में 8 रन बनाकर खेल रहे निकल्स शॉर्ट गेंद पर केदार जाधव को कैच दे बैठे। न्यूजीलैंड का स्कोर 1 विकेट पर 23 रन...

Advertisement

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका, मोहम्मद शमी ने हेनरी निकोलस को भेजा पवेलियन

न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने हेनरी निकोलस को केदार जाधव के हाथों कैैच कराकर भारत को पहली सफलता दिलाई है। इस समय कॉलिन मुनरों धमाकेदार बल्लेबाजी करने के मुड में दिखाई दे रहे हैं।  कप्तान केन विलियमसन मैदान पर बल्लेबाजी करने के लिए पहुचे हैं।

IND vs NZ: हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी, भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए दिया 253 रनों का लक्ष्य

अंबाती रायुडू के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की तूफानी पारी के दम पर भारत ने पांचवें वनडे में निर्धारित 49.5 ओवरों में 252 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया है। एक समय भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 18 रन था। इसके बाद शानदार वापसी करते हुए भारत इस स्कोर तक पहुंचा। रायुडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 113 गेंदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए। वहीं हार्दिक पांड्या ने 22 गेंदों में 5 छक्कों औऱ 2 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। 

LIVE Updates,5th ODI: टीम इंडिया का स्कोर 200 के पार, लेकिन केदार जाधव हुए आउट

भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंच गया है लेकिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे केदार जाधव 34 रन बनाकर आउट हो गए हैं। हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। भारत का स्कोर 7 विकेट पर 204 रन है। 

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: अंबाती रायुडू शतक से चूके, टीम इंडिया का छठा विकेट गिरा

शानदार बल्लेबाजी कर रहे अंबाती रायुडू अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ने से चूक गए और भारत को छठा झटका लगा। रायुडू ने 113 गेदों में 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 90 रन की पारी खेली। मैट हेनरी की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रायूडू बाउंड्री लाइन के पास कॉलिन मुनरो को कैच दे बैठे। 

देखें लाइव स्कोर 

LIVE Updates,5th ODI: भारत का स्कोर 150 रनों के पार, रायुडू और जाधव क्रीज पर मौजूद

भारतीय टीम का स्कोर 150 रनों के पार पहुंच गया है औऱ अंबाती रायुडू और केदार जाधव की जोड़ी नाबाद क्रीज पर मौजूद है। हार्दिक पांड्या का अभी बल्लेबाजी करने आना बाकी है। देखें लाइव स्कोर

LIVE Updates,5th ODI: अंबाती रायुडू की शानदार बल्लेबाजी जारी, पूरा किया अपना अर्धशतक

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायूडू ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। यह उनके वनडे करियर का 10वां अर्धशतक है। भारत का स्कोर इस समय 36 ओवर के बाद 5 विकेट पर 133 रन है।  

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: भारत का पांचवां विकेट गिरा, विजय शंकर बड़ी गलती कर हुए रन आउट

रायुडू और शंकर के बीच हो रही शानदार साझेदारी आखिरकार टूट गई। 45 रन के निजी स्कोर पर खेल रहे विजय शंकर एक रन चुरान के चक्कर में दौड़ पड़े और असमंजस में फंसकर रन पूरा नहीं किया और गेंदबाज के हाथों रन आउट हो गए। 

देखें लाइव स्कोर

LIVE Updates,5th ODI: भारत का स्कोर 100 के पार, रायुडू और शंकर क्रीज पर जमे

अंबाती रायुडू और विजय शंकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है। दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक की ओर अग्रसर हैं। भारत का स्कोर 31 ओवर के बाद 4 विकेट पर 116 रन।

LIVE Updates,5th ODI: अंबाती रायुडू-विजय शंकर ने भारत की पारी को संभाला,पांचवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी

शुरूआत में लड़खड़ने के बाद अंबाती रायुडू और विजय शंकर की जोड़ी भारतीय पारी को संभालने में जुटी हुई है। दोनों ने  मिलकर पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। भारत ने 24 ओर में 4 विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। 

Advertisement

LIVE Updates,5th ODI: सिर्फ 18 रन पर भारत का चौथा विकेट गिरा,इस गेंदबाज ने एमएस धोनी को किया बोल्ड

भारत ने सिर्फ 18 रन के स्कोर पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए हैं। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए महेंद्र सिंह धोनी को ट्रेंट बोल्ट को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। इससे पहले चोट के कारण धोनी पिछले दो वनडे मैच नहीं खेल पाए। इस समय भारत का स्कोर 4 विकेट पर 27 रन है औऱ क्रीज पर अंबाती रायुडू और विजय शंकर क्रीज पर मौजूद हैं।   

LIVE Updates,5th ODI: टीम इंडिया बड़ी मुसीबत में, रोहित के बाद शिखऱ धवन और शुभमन गिल हुए आउट

भारतीय टीम एक बार फिर मुसीबत में फंसती हुई दिख रही है। कप्तान रोहित शर्मा (2) के बाद शिखर धवन (6) और शुभमन गिल (7) भी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत ने 3 विकेट सिर्फ 17 रन पर गंवा दिए हैं। 

देखें लाइव स्कोर

LIVE Updates,5th ODI: भारत को बड़ा झटका, हिटमैन रोहित शर्मा हुए आउट

वेलिंग्टन में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच भारत को पहला झटका लगा है। कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ 2 रन बनाकर मैट हैनरी की गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन है। 

Advertisement

LIVE UPDATES: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें वनडे में टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी,देखें प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने रविवार को यहां वेस्टपैक स्टेडियम में खेले जा रहे पांच मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। वह पिछले दो मैचों में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण नहीं खेले थे। दिनेश कार्तिक को बाहर जाना पड़ा है। इसके अलावा भारत ने दो और बदलाव किए हैं। कुलदीप यादव और खलील अहमद के स्थान पर विजय शंकर तथा मोहम्मद शमी को अंतिम-11 में शामिल किया गया है। 

न्यूजीलैंड ने अपनी पिछले मैच की विजयी टीम में सिर्फ एक बदलाव किया है। मार्टिन गुप्टिल के स्थान पर कोलिन मनुरो को टीम में जगह मिली है। गुप्टिल चोट के कारण यह मैच नहीं खेल रहे हैं।

टीमें

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, अंबाती रायडू, हार्दिक पांड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी। 

न्यूजीलैंड : केन विलियम्सन (कप्तान), कोलिन मनुरो, रॉस टेलर, हेनरी निकोलस, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स नीशाम, कोलिन डी ग्रांडहोम, मैट हेनरी, मिशेल सैंटनर, टॉड एसले और ट्रैंट बाउल्ट।
 

Load More

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी। 

सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड रविवार को वैस्टपेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं किवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी। 

पांचवां और आखिरी वनडे भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा। 

RELATED ARTICLES