LIVE Updates,5th ODI: भारत बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंग्टन
-
Saurabh Sharma2019-02-03 00:26:49 - LAST UPDATED : Sun 03, 2019 12:26 0rdIST

भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने… Read More
- Updates,5th ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से दी मात, सीरीज 4- 1 से भारत के नाम
- LIVE Updates,5th ODI: मिशेल सैंटनर भी हुए आउट, भारत को जीत से 1 विकेट दूर
- LIVE Updates,5th ODI: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जलवा, टॉड एस्ले को भी भेजा पवेलियन NZ- 194-8
- LIVE Updates,5th ODI: धोनी की फुर्ती से चकमा खाए जेम्स निशम, रन आउट होेकर पहुंचे पवेलियन
- LIVE Updates,5th ODI: जेम्स नीशम विकराल रूप धारण करते हुए, केवल 31 गेंद पर जमा डाले 44 रन
Updates,5th ODI: भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से दी मात, सीरीज 4- 1 से भारत के नाम
पांचवें वनडे में भारत ने न्यूजीलैंड को 35 रन से हरा दिया। न्यूजीलैंड की पूरी टीम 44.1 ओवर में 217 रन पर आउट हो गई। आखिरी विकेट के तौर पर ट्रेंट बोल्ट आउट हुए जिन्हें भुवनेश्वर कुमार ने मोहम्मद शमी के हाथों कैच कराकर आउट किया। भारत ने वनडे सीरीज 4-1 से जीत लिया है।
LIVE Updates,5th ODI: मिशेल सैंटनर भी हुए आउट, भारत को जीत से 1 विकेट दूर
मिशेल सैंटनर 22 रन बनाकर हार्दिक पांड्या की गेंद का शिकार हुए हैं। मिशेल सैंटनर का कैच मोहम्मद शमी ने लपका। हार्दिक पांड्या के खाते में अब दो विकेट आ गए हैं। भारत को जीत के लिए अब केवल 1 विकेट की दरकार है।
LIVE Updates,5th ODI: युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी का जलवा, टॉड एस्ले को भी भेजा पवेलियन NZ- 194-8
युजवेंद्र चहल ने टॉड एस्ले को एल्बीडब्लू आउट कर कीवी टीम को 8वां झटका दिया। युजवेंद्र चहल ने अबतक 3 विकेट ले लिए हैं। भारत को जीत के लिए केवल 2 विकेट की दरकार है।
LIVE Updates,5th ODI: धोनी की फुर्ती से चकमा खाए जेम्स निशम, रन आउट होेकर पहुंचे पवेलियन
धोनी ने एक बार फिर अपनी फुर्ती का नजारा दिखाया और खतरनाक दिख रहे जेम्स नीशम को खुद से रन आउट करते पवेलियन भेज दिया। जेम्स नीशम ने 44 रन की पारी खेली। इस तरह से कीवी टीम को 7वां झटका लगा। आपको बता दें कि केदार जाधव की गेंद जेम्स नीशम के पैड पर लगी जिसके बाद धोनी और केदार जाधव ने एल्बीडब्लू की अपील की। वहीं पर जेम्स नीशम अपने पिच से बाहर निकल गए लेकिन महान धोनी की फुर्ती से बच नहीं पाए और धोनी ने गेंद को झटसे उठाकर स्टंप पर दे मारी। जेम्स नीशम अपनी इस गलती से शर्मिंदा होकर पवेलियन लौटे।
LIVE Updates,5th ODI: जेम्स नीशम विकराल रूप धारण करते हुए, केवल 31 गेंद पर जमा डाले 44 रन
जेम्स नीशम धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। अबतक अपनी पारी में जेम्स नीशम ने 4 चौके और 2 छक्के जमा दिए हैं। न्यूजीलैंड की टीम का स्कोर अब 36 ओवर में 176 रन पहुंच चुका है। कीवी टीम को जीत के लिए अब 84 गेंद पर 78 रन की दरकार है।
भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती तीन मैचों में एकतरफा प्रदर्शन किया, लेकिन हेमिल्टन में खेले गए चौथे वनडे में उसे एकतरफा हार भी मिली। न्यूजीलैंड ने चौथे वनडे में भारत को 92 रनों पर आउट कर दिया था और आठ विकेट से जीत हासिल कर ली थी।
सीरीज के पांचवें और आखिरी मैच में भारत और न्यूजीलैंड रविवार को वैस्टपेक स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारत एक बार फिर विजयी रास्ते पर लौटना चाहेगा तो वहीं किवी टीम एक और जीत हासिल कर सीरीज का विजयी अंत चाहेगी।
पांचवां और आखिरी वनडे भारतीय समय के अनुसार रविवार सुबह 7.30 बजे से खेला जाएगा।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18