Live अपडेट्स: भारत बनाम वेस्टइंडीज, पहला टेस्ट,एंटीगुआ
-
Saurabh Sharma2019-08-22 18:00:32 - LAST UPDATED : Thu 22, 2019 06:00 0ndIST
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपने पहले मैच में आज यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की… Read More
Key Events
Scorecard
- RECORD: कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड,कर ली गुरु धोनी की बराबरी
- RECORD: विराट कोहली बने विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल कप्तान,तोड़ा सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड
- LIVE: जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी,सिर्फ 15 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 5 विकेट
- LIVE: जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी,सिर्फ 15 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 5 विके
- LIVE,IND vs WI: 10 रन पर वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा,बुमराह-इशांत ने बरपाया कहर
RECORD: कोहली ने बनाया विराट रिकॉर्ड,कर ली गुरु धोनी की बराबरी
विराट कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। धोनी और कोहली बतौर कप्तान अब तक 27-27 टेस्ट मैच जीत चुके हैं। हालांकि धोनी ने जहां 60 मैचों में बतौर कप्तान 27 मैच जीते थे, वहीं कोहली ने 47 मैचों में ही बतौर कप्तान 27 मैच जीते हैं।
RECORD: विराट कोहली बने विदेशी धरती पर भारत के सबसे सफल कप्तान,तोड़ा सौरव गांगुली का महारिकॉर्ड
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोहली ने घर के बाहर बतौर कप्तान सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने के गांगुली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। घर के बाहर बतौर कप्तान कोहली की यह 12वीं जीत है जबकि गांगुली ने घर के बाहर बतौर कप्तान 11 मैचों में जीत दर्ज की थी। गांगुली ने जहां 28 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी वहीं कोहली ने 26 मैचों में कारनामा किया है।
LIVE: जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी,सिर्फ 15 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 5 विकेट
जसप्रीत बुमराह औऱ इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। 419 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चायकाल के समय तक सिर्फ 15 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। बुमराह अब तक 6 विकेट देकर 3 विकेट औऱ इशांत 8 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।
LIVE: जसप्रीत बुमराह-इशांत शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी,सिर्फ 15 रन पर गिरे वेस्टइंडीज के 5 विके
जसप्रीत बुमराह औऱ इशांत शर्मा की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया है। 419 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने चायकाल के समय तक सिर्फ 15 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। बुमराह अब तक 6 विकेट देकर 3 विकेट औऱ इशांत 8 रन देकर 2 विकेट हासिल कर चुके हैं।
LIVE,IND vs WI: 10 रन पर वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा,बुमराह-इशांत ने बरपाया कहर
भारत द्वारा जीत के लिए मिले 419 रनों के विशाल लक्षअय के जवाब में वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत खराब हुई है। सिर्फ 10 रन के स्कोर पर 3 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने दो और इशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।
भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के तहत अपने पहले मैच में आज यहां सर विवियन रिचर्डस स्टेडियम में वेस्टइंडीज का सामना करेगी। दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।
चेतेश्वर पुजारा और आजिंक्य रहाणे सात महीने बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था।
भारतीय टीम फिलहाल वल्र्ड रैंकिंग में नंबर-1 टीम है और शीर्ष पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी। वनडे एवं टी-20 सीरीज में करारी हार झेलने के बाद मेजबान टीम का मनोबल कम है।
कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और वनडे सीरीज में उन्होंने लगातार दो शतक लगाए। वह टेस्ट मैच में अगर एक और शतक जड़ते हैं तो एक कप्तान के रूप में शतक लगाने के मामले में आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की बराबरी कर लेंगे।
कोहली ने भारतीय कप्तान के रूप में कुल 18 टेस्ट शतक जड़े हैं, जबकि पोंटिंग के नाम 19 शतक हैं।
मैच से पहले कोहली ने कहा, "खेल बहुत अधिक प्रतिस्पर्धी होने जा रहा है और यह आपके द्वारा खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को महत्वपूर्ण बनाता है। विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप सही समय पर उठाया गया सही कदम है।"
गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी में भारतीय टीम मजबूत नजर आ रही है। इसके अलावा इशांत शर्मा, उमेश यादव और कुलदीप यादव भी मैच में खेल सकते हैं। इन सभी खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच में तीन-तीन विकेट लिए और 11 खिलाड़ियों में शामिल किए जाने की अपनी दावेदारी पेश की।
रविचंद्रन अश्विन भी यहां मैदान पर अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे। उन्होंने इसी मैदान पर 2016 में सात विकेट लेने के साथ-साथ एक शतक भी लगाया था।
दूसरी ओर, वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टेस्ट सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था और मेजबान टीम उसी को आगे बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, भारत के खिलाफ वनडे और टी-20 में मिली हार ने उसके सामने कई सवाल खड़े किए हैं।
मेजबान टीम को कप्तान जेसन होल्डर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने जनवरी 2018 से अबतक 565 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट भी लिए हैं।
इसके बाद, शाई होप, रोस्टन चेज, शिमरॉन हेटमेयर भी भारत के लिए घातक साबित हो सकते हैं। ब्रायन लारा और रामनरेश सरवन मेजबान टीम के बल्लेबाजों की मदद भी कर रहे हैं।