Advertisement

IPL 2019: दिल्ली को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंची चेन्नई, 12 मई को होगी मुंबई इंडियंस से टक्कर

  • Saurabh Sharma2019-05-10 04:47:26
  • LAST UPDATED : Fri 10, 2019 11:03 0thIST

विशाखापट्टनम, 10 मई - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बदले हुए नाम से उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने प्रदर्शन से खुद के इतिहास में बड़ा बदलाव करते हुए… Read More

IPL 2019: चेन्नई से मिली हार के बाद भी दिल्ली कैप्टन श्रेयस अय्यर हुए इस वजह से खुश, जानिए

अपनी कप्तानी में दिल्ली फ्रेंचाइजी को छह सीजन बाद प्लेऑफ में ले जाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स से मिली हार के बाद कहा है कि टीम का यह सीजन बेहद शानदार रहा। उन्होंने कहा कि यह हार बेशक निराशाजनक है, लेकिन टीम ने इस सीजन से काफी कुछ सीखा।

चेन्नई ने क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई है, जहां रविवार को उसका सामना मुंबई इंडियंस से होगा। 

चेन्नई इस मैच में हमेशा दिल्ली पर हावी रही। चेन्नई के गेंदबाजों ने दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और फिर इस लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मैच के बाद अय्यर ने कहा, "हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही। पावरप्ले में दो विकेट खो देना, उसके बाद वापसी करना मुश्किल होता है। उनके पास अच्छे स्पिनर हैं। हमारा यह सीजन शानदार रहा।"

अय्यर ने बल्लेबाजों पर गुस्सा जताते हुए कहा, "किसी भी बल्लेबाज ने टीम को संभालने और अंत तक खड़े रहने की पहल नहीं की। साझेदारियां भी नहीं हुईं, यह हमारे लिए निराशाजनक है, लेकिन सीखने लायक चीज है।"

अय्यर ने घरेलू मैदान की पिच को लेकर भी चिंता जाहिर की जहां दिल्ली ने सात मैचों में चार में जीत और तीन में हार झेली। कई बार दिल्ली को अपने घर फिरोज शाह कोटला में वैसी पिच नहीं मिली जिसकी उसे दरकार थी। 

अय्यर ने कहा, "हमें इस पर सोचना होगा। हमने अपने घर में ज्यादा मैच नहीं जीते, लेकिन हम पिचों को लेकर शिकायत नहीं कर सकते। हम धीमी विकेट पर काफी अभ्यास कर रहे थे। पेशेवर खिलाड़ियों के तौर पर हम बहाने नहीं बना सकते।"

अय्यर ने साथ ही कहा कि एक कप्तान के तौर पर उन्होंने काफी कुछ सीखा। 

बकौल अय्यर, "हमने अपने सीनियर धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा को देखकर काफी कुछ सीखा कि किस तरह से वह टीम का नेतृत्व करते हैं। मेरे लिए टॉस के समय उनके साथ खड़े होना गर्व की बात थी। मैंने रोहित और बाकी लोगों से सुना था कि कप्तानी आसान नहीं होती है। हां, यह सही है कि कप्तानी आसान नहीं होती है, लेकिन मैं कप्तान बनकर खुश हूं।"

अय्यर ने अपनी टीम की तारीफ करते हुए कहा, "मुझे अपनी टीम पर गर्व है। जिस तरह से हम एक परिवार के तौर पर रहे वह शानदार था। कोच, सहयोगी स्टाफ सभी ने अच्छा साथ दिया। अगले सीजन काफी कुछ आना बाकी है। हमने अपनी नीवं बना ली है और अब बस आगे बढ़ना है।"

Advertisement

IPL 2019: ब्रेट ली ने कहा, हरभजन सिंह की गेंदबाजी कमाल की है, आत्मविश्वास के साथ कर रहे हैं गेंदबाजी

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि हरभजन सिंह अपनी बढ़ती उम्र के बावजूद बहुत आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।

हरभजन 38 वर्ष की उम्र में भी दमदार गेंदबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इंडियन प्रीयिमर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में भी दमदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को रिकॉर्ड आठवें फाइनल में पहुंचाया। 

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शुक्रवार रात क्वालीफायर-2 में हरभजन ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 31 रन देकर दो विकेट चटकाए। दिल्ली की टीम पहली पारी में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना पाई थी। 

स्टार स्पोर्ट्स के डगआउट एक्सपर्ट ली ने कहा, "वह जानते है किस बल्लेबाज को कैसे गेंदबाजी करनी है। उनकी गेंदबाजी शानदार रही, मुझे उनकी गेंदबाजी बहुत पसंद आई है। यह दर्शाता है कि उनका गेंद पर बहुत अच्छा नियंत्रण है। वह आत्मविश्वास के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं।"

टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर काबिज हरभजन ने दिल्ली के शिखर धवन (18) और शेरफान रदरफोर्ड (10) का अहम विकेट लिया। 

किंग्स इलेवन पंजाब के कोच माइक हेसन ने कहा, "दाएं और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी गेंदबाजी दर्शाती है कि वह कितने अच्छे गेंदबाज हैं। वह दोनों हाथों के बल्लेबाजों को पगबाधा आउट कर सकते हैं।" हेसन भी स्टार स्पोर्ट्स के डगआउट में एक्सपर्ट की भूमिका निभाते हैं। 

IPL 2019: आईपीएल के फाइनल में पहुंचने का श्रेय धोनी ने अपने शुरवीर स्पिनरों को दिया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में जब भी सफल कप्तानों की बात की जाएगी महेंद्र सिंह धोनी का नाम सबसे पहले आएगा। धोनी लीग के मौजूदा 12वें सीजन में भी चेन्नई को फाइनल में ले गए।

यह कुल आठवां मौका है, जब चेन्नई आईपीएल फाइनल में पहुंची है। चेन्नई ने शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बनाई, जहां रविवार को वह मुंबई इंडियंस के सामने होगी। 

धोनी ने दिल्ली के खिलाफ जीत और टीम के फाइनल तक के पहुंचने के सफर का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है।

चेन्नई ने दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट पर 147 रनों से आगे नहीं जाने दिया और इस आसान से लक्ष्य को 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

मैच के बाद धोनी ने कहा, "इस जीत का अहम हिस्सा लगातार विकेट लेना था। इसका श्रेय गेंदबाजों को जाना चाहिए। एक कप्तान सिर्फ कह सकता है कि मुझे यह चाहिए, लेकिन यह गेंदबाजों पर निर्भर रहता है कि वह किस तरह गेंदबाजी करेंगे और इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी होती है। हम इस सीजन में यहां तक आए हैं, उसके लिए हमारे गेंदबाजी विभाग को धन्यवाद।"

धोनी ने कहा, "हमारे लिए यह आम रास्ता बन गया है, बीते सीजन जरूर काफी उम्मीदें थीं। आज टीम के खिलाड़ियों ने जिस तरह से खेला वह शानदार था। हमने लक्ष्य हासिल करने के लिए जिस तरह से बल्लेबाजी की, वह अच्छी रही।"

उन्होंने कहा, "विकेट पर स्पिनरों को टर्न मिल रही थी। हम सही समय पर लगातार विकेट ले रहे थे। उनकी बल्लेबाजी काफी मजबूत है। उनके पास बाएं हाथ के ज्यादा बल्लेबाज हैं और ग्राउंड भी छोटा था। हमारे पास बाएं हाथ का स्पिनर था, वह उसे निशाना बना सकते थे।"

IPL 2019: ऋषभ पंत के लिए सुरेश रैना ने लाइव मैच में ऐसी दरियादिली दिखाकर जीत लिया फैन्स का दिल

11 मई।  गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है।

क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस से मात खाकर क्वालीफायर-2 खेलने के लिए मजबूर हुई चेन्नई ने इस मैच में पहली बार फाइनल में जाने की जुगत में रखी दिल्ली को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।

टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उसने बेहतरीन शुरुआत के दम पर 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

आपको बता दें कि फाफ डु प्लेसी को उनके शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। फाफ डु प्लेसी ने शानदार 50 रन की पारी खेली जिसके कारण ही सीएसके की टीम आसाने के साथ 148 रन के लक्ष्य को हासिल करने में सफल रही।

इस मैच में कई दिलचस्प नजारे भी देखने को मिले खासकर जिस तरह से सीनियर सुरेश रैना ने युवा ऋषभ पंत के जूते के फीते को बांधते हुए दिखाई दिए। रैना ने ऐसा काम कर जता दिया कि खेल भावना क्या होती है।

देखिए वीडियो

"Fans are loving Suresh Raina tying Rishabh Pant's shoelaces" #CSKvDC https://t.co/ESfPqEgWbQ

— Jyotish Narayan (@narayan_jyotish) May 10, 2019
Advertisement

हरभजन सिंह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने

हरभजन सिंह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मैच में ली गई 2 विकेट के साथ हरभजन के दिल्ली कै खिलाफ 24 विकेट हो गए हैं। इस मामले में उन्होंने लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा है,जिन्होंने दिल्ली के खिलाफ 22 विकेट चटकाए हैं। 

RECORD: हरभजन सिंह ने किया कमाल,आईपीएल में ये कारनामा करने वाले चौथे गेंदबाज बने

हरभजन सिंह ने दिल्ली के खिलाफ 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। हरभजन आईपीएल में 150 विकेट पूरे करने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले लसिथ मलिंगा (169), अमित मिश्रा (157) औऱ पीयूष चावला (150) ही ये कारनामा कर पाए हैं। 

RECORD: चेन्नई सुपर किंग्स ने रचा इतिहास,आईपीएल में ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

दिल्ली कैपिटल्स को हराकर चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी 100वीं जीत हासिल की है। चेन्नई से पहले मुंबई इंडियंस की टीम ही आईपीएल में ये कारनामा कर पाई है। मुंबई अब तक 106 मैच जीत चुकी है। 

Advertisement

CSKvsDC: चेन्नई ने दिल्ली को 7 विकेट से हराकर फाइनल में बनाई जगह,ये बने जीत के हीरो

शेन वॉटसन (50) और फाफ डु प्लेसिस (50) के अर्धशतकों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चेन्नई ने फाइनल में जगह बना ली है,जहां उसका मैच मुंबई इंडियंस से होगा। 

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2: धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली कैपिटल्स के सपनों पर पानी फेरा, 6 विकेट से सीएसके को मिली जीत

10 मई। फाफ डु प्लेसी और शेन वॉट्सन की अर्धशतकीय पारी के दम पर सीएसके ने दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हरा दिया। सीएसके के ओपनर्स भले ही शुरूआत में दबाव में नजर आए लेकिन जैसे - जैसे समय आगे बढ़ता गया वॉट्सन और फाफ डु प्लेसी दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजों पर हावी होते गए।

दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 89 रन की पार्टनरशिप की। 89 रन पर फाफ डु प्लेसी 50 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शेन वॉट्सन ने भी अर्धशतक जमाया और 50 रन बनाकर अमित मिश्रा का शिकार बने।

12 मई को आईपीएल 2019 के फाइनल में ेचेन्नई और मुंबई का होगा मुकाबला।

हालांकि रैना कोई खास कमाल नहीं कर पाए और 11 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हुए लेकिन इसके बाद धोनी और अंबाती रायडु ने बड़े आसानी के साथ सीएसके के लिए लक्ष्य तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही सीएसके की टीम आईपीएल 2019 के फाइनल में पहुंच गई। धोनी 19वें ओवर में 9 रन बनाकर आउट हुए तो अंबाती रायडु 20 रन बनाकर नाबाद रहे।

दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अक्षर पटेल, अमित मिश्रा और ट्रेंट बोल्ट 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। इशांत शर्मा ने 1 विकेट चटकाया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सीएसके गेंदबाजों के सामने 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने भी कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे।

इसके साथ - साथ इमरान ताहिर (1), रविंद्र जडेजा (2) और दीपक चाहर (2) के खाते आए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा 38 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋषभ पंत ने शानदार संघर्ष दिखाया और25  गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

पंत के अलावा कॉलिन मुनरो 27 और शिखर धवन 18 रन ही सके।

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - सीएसके 119/2 (15 ओवर), लक्ष्य 148 रन

सीएसके 119/2 (15 ओवर), लक्ष्य 148 रन

अंबाती रायडु 5*

सुरेश रैना 8*

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - फाफ डु प्लेसी 50 रन बनाकर आउट। चेन्नई का पहला विकेट गिरा

फाफ डु प्लेसी 50 रन बनाकर आउट। चेन्नई का पहला विकेट गिरा। ट्रेंट बोल्ट ने चटकाया विकेट।

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - सीएसके 81/0 (10 ओवर), लक्ष्य 148 रन

 फाफ डु प्लेसी और वॉटसन ने 10 ओवर में 81 रन जोड़ लिए हैं। फाफ डु प्लेसी ने अर्धशतक ठोक दिया है त ोवहीं वॉट्सन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

 

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - फाफ डु प्लेसी का अर्धशतक, सीएसके को जीत के लिए 67 रनों की जरूरत

 फाफ डु प्लेसी और वॉटसन ने 10 ओवर में 81 रन जोड़ लिए हैं। फाफ डु प्लेसी ने अर्धशतक ठोक दिया है त ोवहीं वॉट्सन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

सीएसके 81/0 (10 ओवर)

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - फाइनल खेलने के लिए सीएसके को बनानें होंगे 148 रन ?

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को खेले जा रहे क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा है।

डॉ. वाई. एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में दिल्ली ने 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं। 

दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए। कोलिन मुनरो ने 24 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। 

चेन्नई के लिए दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट इमरान ताहिर को मिला। 

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - धोनी के शूरवीर गेंदबाजों का कमाल, दिल्ली ने चेन्नई को दिया 148 रनों का टारगेट

आईपीएल 2019 के क्वालीफायर 2 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में सीएसके गेंदबाजों के सामने 9 विकेट पर 147 रन ही बना सकी। सीएसके की ओर से हरभजन सिंह ने 2 विकेट चटकाए तो वहीं दूसरी ओर ड्वेन ब्रावो ने भी कमाल किया और 2 विकेट लेने में सफल रहे।

इसके साथ - साथ इमरान ताहिर (1), रविंद्र जडेजा (2) और दीपक चाहर (2) के खाते आए। दिल्ली कैपिटल्स की ओर से सबसे ज्यादा 38 रन ऋषभ पंत ने बनाए। ऋषभ पंत ने शानदार संघर्ष दिखाया और25  गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए।

पंत के अलावा कॉलिन मुनरो 27 और शिखर धवन 18 रन ही सके।

CSKvsDC: दिल्ली कैपिटल्स मुसीबत में फंसी, कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ 18 रन बनाकर आउट

दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर के रूप में 75 रन के कुल स्कोर पर दिल्ली को चौथा झटका लगा है। इमरान ताहिर ने उन्हें सुरेश रैना के हाथों कैच करवाया। अय्यर ने 13 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन की पारी खेली। दिल्ली का स्कोर 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 78 रन

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत 3 झटका, 57-3 (8.5 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत 3 झटका, 57-3 (8.5 ओवर)

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2: दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत 3 झटका, 57-3 (8.5 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स की टीम को शुरूआत 3 झटका, 57-3 (8.5 ओवर)

ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2: धवन भी आउट, दिल्ली कैपिटल्स 54/2 (8 ओवर)

दिल्ली कैपिटल्स 54/2 (8 ओवर)

मुनरो 26 नाबाद

श्रेयस अय्यर 4 नाबाद

Advertisement

CSKvsDC: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, शिखऱ धवन सिर्फ 18 रन बनाकर हुए आउट

दिल्ली कैपिटल्स को 37 रन के कुल स्कोर पर शिखऱ धवन के रूप में दूसरा झटका लगा। उन्हें हरभजन सिंह ने विकेटकीपर एमएस धोनी के हाथों कैच आउट करवाया। धवन ने 14 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 18 रन की पारी खेली। 

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स का पहला विकेट गिरा, पृथ्वी शॉ आउट

पृथ्वी शॉ 5 रन बनाकर आउट हो गए हैं। दीपक चाहर ने पृथ्वी शॉ को एल्बी डब्लू आउट किया। 

दिल्ली कैपिटल्स 25/1 (3 ओवर)

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, जानिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल में पहुंचने की जद्दोजहद में लगीं चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स शुक्रवार को क्वालीफायर-2 में आमने-सामने हैं। इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

यह मैच डॉ. वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। 

दिल्ली अभी तक एक भी बार फाइनल नहीं खेली है। वहीं चेन्नई सात बार फाइनल खेल चुकी है जिसमें से तीन बार वह विजेता बनी है। 

दिल्ली ने इस मैच के लिए अपनी अंतिम-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। चेन्नई ने मुरली विजय के स्थान पर तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को मौका दिया है। 

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, शार्दूल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर।

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कोलिन मुनरो, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बोल्ट, ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल। 

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स , प्लेइंग XI की घोषणा, जानिए

चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, एमएस धोनी (w / c), ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर

दिल्ली कैपिटल (प्लेइंग इलेवन): पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (सी), ऋषभ पंत (डब्ल्यू), कॉलिन मुनरो, एक्सर पटेल, शेरफेन रदरफोर्ड, केमो पॉल, अमित मिश्रा, ट्रेंट बाउल्ट, इशांत शर्मा

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं तो सीएसके की टीम में एक बदलाव

दिल्ली की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है तो वहीं शार्दुल ठाकुर को मुरली विजय की जगह सीएसके की प्लेइंग XI में शामिल किया गया है। स्कोराकार्ड

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - सीएसके ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला

10 मई। आईपीएल क्वालीफायर 2 में सीएसके ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का किया फैसला

स्कोराकार्ड

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच टीम CSK को सपोर्ट करने पहुंचे परिवार वाले

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - संजय मांजरेकर ने की भविष्यवाणई, इस टीम को बताया विनर

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - सीएसके के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग XI

पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (c), कॉलिन मुनरो / कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (w), शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, केमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बाउल्ट

Advertisement

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऐसी होगी सीएसके की प्लेइंग XI

सीएसके की संभावित प्लेइंग XI
शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मुरली विजय, एमएस धोनी (w / c), अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, हरभजन सिंह बना सकते हैं यह रिकॉर्ड

आजके मैच में इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर

# आईपीएल 2019 के दोनों मैच में सीएसके ने दिल्ली को हराया है। 

# दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरभजन सिंह ने आईपीएल में कुल 22 विकेट चटकाए हैं। यदि आजतके मैच में भज्जी 1 विकेट लेने में सफल हो जाएंगे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

# आईपीएल में अबतक सीएसके टीम के पॉवर प्ले के दौरान 29 विकेट गिरे हैं जो आईपीएल में पॉवर प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।

# आज का मैच सीएसके की टीम जीत जाती है तो 100 आईपीएल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। ऐसा करने वाली सीएसके आईपीएल में दूसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। 

# शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ कुल 623 रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। 

आईपीएल 2019, क्वालीफायर 2 - दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर

इन रिकॉर्डों पर रहेगी नजर

# आईपीएल 2019 के दोनों मैच में सीएसके ने दिल्ली को हराया है। 

# दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हरभजन सिंह ने आईपीएल में कुल 22 विकेट चटकाए हैं। यदि आजतके मैच में भज्जी 1 विकेट लेने में सफल हो जाएंगे तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे।

# आईपीएल में अबतक सीएसके टीम के पॉवर प्ले के दौरान 29 विकेट गिरे हैं जो आईपीएल में पॉवर प्ले के दौरान सबसे ज्यादा विकेट गिरने का रिकॉर्ड है।

# आज का मैच सीएसके की टीम जीत जाती है तो 100 आईपीएल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। ऐसा करने वाली सीएसके आईपीएल में दूसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले मुंबई इंडियंस ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है। 

# शिखर धवन ने सीएसके के खिलाफ कुल 623 रन बनाए हैं। सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनानें वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। 

Advertisement

CSKvsDC: एमएस धोनी के पास इतिहास रचने का मौका,दिल्ली के खिलाफ बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान औऱ विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। धोनी अगर इस मुकाबले में विकेट के पीछे 3 शिकार कर लेते हैं तो वह आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल विकेटकीपर बन जाएंगे। धोनी ने अब तक 129 बार खिलाड़ियों को आउट किया है,जिसमें 91 कैच औऱ 38 स्टम्पिंग शामिल हैं। उनसे आगे सिर्फ दिनेश कार्तिक ने 131 खिलाड़ियो को अपना शिकान बनाया है। 

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बड़ा बदलाव

एलिमिनेटर मैच में स्पिनर के सामनें कमजोर दिखाई देने वाले कॉलिन मुनरो की जगह दिल्ली कैपिटल्स आज के मुकाबले में कॉलिन इनग्राम को मौका दे सकती है। इसके अलावा किसी और बदलाव की संभावना कम है। 

दिल्ली:  पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), कॉलिन मुनरो / कॉलिन इनग्राम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, एक्सर पटेल, केमो पॉल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, ट्रेंट बोल्ट
 

CSKvsDC: दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरे क्वालिफायर में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स के पास इस सीजन में ज्यादा ऑप्शन नहीं रहे हैं,जिसके बारे में धोनी खुद कह चुके हैं। चेन्नई के कई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर चुके हैं। हाल ही में बाहर हुए केदार जाधव की जगह मुरली विजय को मौका मिला था और उन्होंने 26 गेंदों में 26 रन की पारी खेली थी। दिल्ली के क्वालिफायर 2 में टीम में किसी बदलाव की संभावनाएं कम हैं। 

चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, मुरली विजय, एमएस धोनी (विकेटकीपर /कप्तान), अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, हरभजन सिंह, दीपक चाहर, इमरान ताहिर
 

Advertisement

दिल्ली कैपिटल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स - रिकॉर्ड

दिल्ली ने प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जहां उसका सामना गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से शुक्रवार को डॉ. वाई राजशेखरेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना है। 

दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबतक 20 टी-20 मैच हो चुके है। इनमें 14 चेन्नई ने और 6 मैच दिल्ली ने जीते हैँ।

क्वालीफायर 2, दिल्ली बनाम चेन्नई : कब-कहां-कैसे देखें मैच

कब और कहां खेला जाना है मैच - यह मैच 10 मई को खेला जाना है। मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाइ एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

समय  - मैच शाम 7:30 बजे है और टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

लाइव टेलिकास्ट - स्टार नेटवर्क पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 सिलेक्ट एचडी पर मैच का लाइव टेलिकास्ट देखा जा सकता है। यूके में स्टार गोल्ड का लाइव टेलिकास्ट देख सकते हैं।

चेन्नई की चुनौती के लिए तैयार है दिल्ली : पृथ्वी शॉ

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का मानना है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के क्वालीफायर-2 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है।

शॉ ने मैच की पूर्वसंध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हमें पता है कि हमने चेन्नई के खिलाफ इस साल एक भी मैच नहीं जीता है, लेकिन कल का मैच पूरी तरह से अलग होने वाला है। यह हमारे लिए यह एक चुनौतीपूर्ण मैच है लेकिन हमें इसमें असाधारण प्रदर्शन करना है।" 

उन्होंने कहा, "उनके पास कुछ शानदार गेंदबाज हैं। स्पिनर और तेज गेंदबाज, दोनों ही काफी अनुभवी है, इसलिए हमें अपनी रणनीतियों के अनुसार खेलना होगा। लेकिन हम इस मैच को लेकर आश्चस्त हैं।" 

Advertisement
Load More

विशाखापट्टनम, 10 मई - इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में बदले हुए नाम से उतरी दिल्ली फ्रेंचाइजी ने अपने प्रदर्शन से खुद के इतिहास में बड़ा बदलाव करते हुए सभी को हैरान किया है। इस साल छह सीजन बाद प्लेऑफ में पहुंचने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने पहली बार अंतिम-4 में जीत हासिल की और अब पहली बार फाइनल में पहुंचने से एक कदम की दूरी पर है।

दिल्ली ने प्लेऑफ राउंड के एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद को मात दे क्वालीफायर-2 में जगह बनाई है जहां उसका सामना गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से शुक्रवार को डॉ. वाई राजशेखरेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में होना है। 

आईपीएल के इतिहास की सबसे सफल टीमों में गिनी जाने वाली चेन्नई को क्वालीफायर-1 में तीन बार की विजेता मुंबई इंडियंस ने मात दी थी और फाइनल में प्रवेश किया। उस हार से हालांकि चेन्नई बाहर नहीं हुई। उसे क्वालीफायर-2 में फाइनल में जाने का एक और मौका मिल रहा है। 

महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए हालांकि यह दूसरा क्वालीफायर कांटे भरे रास्ते से कम नहीं होगा क्योंकि दिल्ली की टीम इस समय शानदार फॉर्म में हैं और लगातार अपने खेल में सुधार कर रही है। 

ऐलिमिनेटर मुकाबले में उसने हैदराबाद को जीत के करीब आने के बाद हार के लिए मजबूर कर दिया था। इसमें ऋषभ पंत की अहम भूमिका रही थी जिन्होंने आखिरी के ओवरों में महज 21 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई। 

पंत ने इस सीजन आखिरी ओवरों में कई ऐसा पारियां खेली हैं जिन्होंने दिल्ली की जीत का रास्ता खोला है। इस जीत में हालांकि सिर्फ पंत ही नहीं एक और युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 56 रनों की पारी भी अहम रही जिसने दिल्ली की जीत की नींव रखी थी। 

दिल्ली की बल्लेबाजी की खासियत यही रही है कि उसका कोई न कोई बल्लेबाज टीम के लिए स्कोर कर जाता है। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन तो इस सीजन बल्ले से जबरदस्त फॉर्म में हैं। वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी कई अच्छा पारियां खेली हैं। 

बीते मैच में हालांकि यह दोनों चले नहीं थे तो उनकी भरपाई पंत और शॉ ने कर दी थी। इन चारों के अलावा दिल्ली के पास कोलिन मुनरो, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड जैसे बल्लेबाज है। 

गेंदबाजी में दिल्ली के पास ट्रेंट बाउल्ट, ईशांत शर्मा जैसे तेज गेंदबाज हैं। बाउल्ट पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे और 12.33 की औसत से रन लुटाए थे लेकिन ईशांत ने किफायती गेंदबाजी की थी। उन्होंने चार ओवरों में 8.50 की औसत से सिर्फ 34 रन दिए थे और दो विकेट हासिल किए थे। कीमो पॉल ने मौके पूरा फायदा उठाया था और तीन सफलताएं अर्जित की थीं। 

स्पिन में अमित मिश्रा, अक्षर पटेल जैसे दो अनुभवी स्पिनर दिल्ली के पास हैं। 

वहीं अगर चेन्नई की बात की जाए तो उसकी समस्या पावरप्ले में तेजी से रन न बना रही है। टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने भी पहले क्वालीफायर के बाद इस बात को सरेआम कबूल किया था। धोनी और उनकी टीम के लिए यह एक चुनौती बन गई है। इसका एक बड़ा कारण शेन वाटसन का फॉर्म में न होना है। पिछले सीजन जब चेन्नई ने वापसी करते हुए खिताब जीता था तब वाटसन ने कमाल की बल्लेबाजी की थी लेकिन इस सीजन वह विफल रहे हैं। 

फाफ डु प्लेसिस का बल्ला चला है लेकिन निरंतरता नहीं रही है। सुरेश रैना के साथ भी यह दिक्कत रही है। केदार जाधव के जाने के बाद पूरा भार अब अंबाती रायडू और कप्तान धोनी के जिम्मे आ गया है। 

गेंदबाजी में लेग स्पिनर इमरान ताहिर अच्छा कर रहे हैं। ताहिर ने अभी तक लीग में 23 विकेट लिए हैं और इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर खड़े हैं। स्पिन में टीम के पास हरभजन सिंह और रवींद्र जडेजा के रूप में दो और अच्छे विकल्प हैं। 

तेज गेंदबाजी की बात की जाए तो धोनी को दीपक चाहर के ऊपर काफी भरोसा है। 

टीमें (संभावित) :- 

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, दीपक चहर, शार्दूल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरे, फाफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा। 

दिल्ली : श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, अवेश खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, कोलिन मुनरो, क्रिस मौरिस, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बाउल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, ईशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इंग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड। 

Advertisement

Tags

IPL 2019

RELATED ARTICLES

Advertisement