LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड,मैच 9,द ओवल
-
Saurabh Sharma2019-06-05 12:22:49 - LAST UPDATED : Wed 05, 2019 12:22 0thIST
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका को मात… Read More
Key Events
Scorecard
- NZ vs BAN: न्यूजीलैंडन ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया,इन 2 खिलाड़ियों ने किया कमाल
- LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य
- NZ vs BAN: शाकिब अल हसन के दम पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य
- LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश 195/5 ( 42.2 ओवर्स)
- LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट
NZ vs BAN: न्यूजीलैंडन ने रोमांचक मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया,इन 2 खिलाड़ियों ने किया कमाल
रॉस टेलर (82) के शानदार अर्धशतक और मैट हैनरी (47/4) की गेंदबाजी के दम पर न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड की यह लगातार दूसरी जीत है। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 49.2 ओवरों में 244 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 248 रन बनाकर मैच जीत लिया।
LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य
अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाल स्कोर खड़ा करने वाली बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड के सामने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।
कीवी टीम की कसी हुई गेंदबाजी के कारण बांग्लादेश 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही सिमट गई।
शीर्ष क्रम ने बांग्लादेश की बड़े स्कोर की नींव रख दी थी, लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम तेजी से रन नहीं बना पाया और इसलिए टीम बड़े स्कोर से चूक गई।
बल्लेबाजी की दावत मिलने पर पहली पारी खेलने उतरी बांग्लादेश को तमीम इकबाल (24) और सौम्य सरकार (25) ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। मैट हेनरी ने नौवें ओवर की तीसरी गेंद पर सरकार को आउट कर बांग्लादेश को पहला झटका दिया।
यहां से शाकिब ने मोर्चा संभाला। इकबाल उनका ज्यादा साथ नहीं दे सके और 60 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। अब शाकिब के साथ मुश्फीकुर रहीम थे। इन्हीं दोनों ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की हवा निकाली थी, लेकिन आज ये दोनों 50 रन से ज्यादा नहीं जोड़ पाए। रहीम 110 के कुल स्कोर पर रन आउट हो गए। उन्होंने 19 रन बनाए।
यहां से बांग्लादेश एक अदद साझेदारी के लिए जूझती रही, लेकिन वह उसे मिल नहीं सकी और वह लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही। रहीम के बाद अगला विकेट शाकिब का 151 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 68 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली।
मोहम्मद मिथुन 26, महामदुल्लाह 20, मोसादेक हुसैन 11 रनों से आगे नहीं जा सके। अंत में मोहम्मद सैफउद्दीन ने 23 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए बांग्लादेश को यहां तक पहुंचाया।
हेनरी ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मशरफे मुर्तजा (1) को और फिर दूसरी गेंद पर सैफउद्दीन को पवेलियन भेज बांग्लादेश की पारी का अंत किया।
कीवी टीम के लिए मैट हेनरी ने चार रन बनाए। ट्रेंट बाउल्ट ने दो विकेट लिए। लॉकी फग्र्यूसन, कोलिन डी ग्रांडहोम और मिशेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली।
NZ vs BAN: शाकिब अल हसन के दम पर बांग्लादेश ने न्यूजीलैंड को दिया 245 रनों का लक्ष्य
बांग्लादेश की टीम बुधवार को आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 में द ओवल मैदान पर खेले जा रहे मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्धारित 49.2 ओवरों में 244 रनों पर ही ढेर हो गई।
बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 68 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए।
LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश 195/5 ( 42.2 ओवर्स)
LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश 195/5 ( 42.2 ओवर्स)
LIVE Updates,वर्ल्ड कप: बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, देखिए प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ न्यूजीलैंड ने जीता टॉस पहले फील्डिंग का किया फैसला।
बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (डब्ल्यू), मोहम्मद मिथुन, महमुदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), मुस्तफिजुर रहमान
न्यूजीलैंड
मार्टिन गुप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (डब्ल्यू), जेम्स नीशम, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, मिशेल सेंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बाउल्ट
बांग्लादेश आज यहां द ओवल मैदान पर आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के अपने दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना करेगा। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में ही साउथ अफ्रीका को मात देने वाली बांग्लादेश की टीम के सामने अब न्यूजीलैंड की चुनौती होगी और उसके खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए बांग्लादेश को एड़ी-चोटी का जोर लगाना होगा।
बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका को मात दे सभी को हैरान कर दिया था और बता दिया था कि उसे फिसड्डी या कमजोर टीम के तौर पर आंका नहीं जा सकता, और जो यह गलती करेगा उसका हश्र साउथ अफ्रीका जैसा हो सकता है।
वो जीत बांग्लादेश का स्टेटमेंट था जो कीवी टीम के पास तक भी निश्चित तौर पर पहुंचा होगा और इसलिए मौजूदा उपविजेता बांग्लादेश के खिलाफ पहले से ज्यादा सर्तक होकर उतरेगी।