LIVE Blog,RCB vs MI: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया
-
Cricketnmore Editorial 2019-03-28 13:25:24 - LAST UPDATED : Fri 29, 2019 10:14 0thIST

जसप्रीत बुमराह (3/20) की बेहतरीन गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या (14 में 32 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एम चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स… Read More
- RCB vs MI: रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर मिली आरसीबी को 6 रनों से हार, मलिंगा और बुमराह ने किया कमाल
- मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया (स्कोरकार्ड )
- LIVE Blog,RCB vs MI: रोमांचक मैच में 6 रन से जीता मुंबई इंडियंस, आरसीबी की लगातार दूसरी हार
- LIVE Blog,RCB vs MI: बैंगलोर की टीम को झटका, विराट कोहली आउट
- LIVE Blog,RCB vs MI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5000 रन पूरा करने में रहे सफल
RCB vs MI: रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर मिली आरसीबी को 6 रनों से हार, मलिंगा और बुमराह ने किया कमाल
28 मार्च। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में खास कर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर आरसीबी की टीम को परेशानी में डालने का काम किया। आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रनों की दरकार थी।
शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर छक्का जमाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। स्कोरकार्ड
वहीं दूसरी गेेंद पर शिवम दुबे का बुमराह से कैच छूट गया और मौका पाकर दुबे ने 1 रन लेकर एबी को स्ट्राइक पर पहुंचा दिया। तीसरी गेंद पर एबी केवल 1 रन ही बना पाए जिसके कारण शिवम दुबे एक बार फिर स्ट्राइक पर पहंचे। चौथी गेंद पर दुबे फिर से बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और इस गेंद पर भी 1 रन ही बना।
ऐसे में आखिरी 2 गेंद पर 8 रनों की दरकार थी और अब एबी स्ट्राइक पर थे। पांचवी गेंद पर एबी भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और इस गेंद पर केवल 1 रन ही बना।
अब आखिरी गेंद पर शिवम दुबे स्ट्राइक पर थे और मलिंगा सामने गेंदबाजी आक्रमण पर। मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी लेकिन शिवम दुबे 6 रन नहीं बना पाए और इस तरह से मुंबई इंडियंस 6 रन से मैच जीतने में सफल रही।
एबी डीविलियर्स ने 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया (स्कोरकार्ड )
मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया (स्कोरकार्ड )
मुंबई इंडियंस - 187/8 (20)
क्विंटन डी कॉक - 23 (20), रोहित शर्मा - 48 (33), सूर्यकुमार यादव - 38 (24), युवराज सिंह - 23 (12), युवराज सिंह - 5 (6), क्रुणाल पांड्या - 1 (2), हार्दिक पांड्या - 32* (14), मिचेल मैकलेनेघन - 1 (4), मयंक मारकंडे - 6 (5), जसप्रीत बुमराह - 0* (1)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी
उमेश यादव - 2/26, नवदीप सैनी - 0/40, मोहम्मद सिराज - 2/38, युज़वेंद्र चहल - 4/38, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 0/27, मोईन अली - 0/13
रॉयल चैलेंजर्स - 181/5 (20)
पार्थिव पटेल - 31 (22), मोईन अली - 13 (7), विराट कोहली - 46 (32), बी डी विलियर्स - 70* (41), शिमरोन हेट्मेयर - 5 (6), कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 2 (7), शिवम दुबे - 9* (5)
मुंबई इंडियंस गेंदबाजी
मिचेल मैकलेनेघन - 0/24, लसिथ मलिंगा - 0/48, जसप्रीत बुमराह - 3/20, हार्दिक पांड्या - 0/37, क्रुणाल पांड्या - 0/28, मयंक मारकंडे - 1/23
LIVE Blog,RCB vs MI: रोमांचक मैच में 6 रन से जीता मुंबई इंडियंस, आरसीबी की लगातार दूसरी हार
रोमांचक मैच में 6 रन से जीता मुंबई इंडियंस, आरसीबी की मिली टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार। स्कोरकार्ड
LIVE Blog,RCB vs MI: बैंगलोर की टीम को झटका, विराट कोहली आउट
विराट कोहली 46 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठ। कोहली के आउट होते ही आरसीबी की टीम को तीसरा झटका लगा है। स्कोरकार्ड
LIVE Blog,RCB vs MI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5000 रन पूरा करने में रहे सफल
विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 रन पूरा कर लिए हैं। सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली। स्कोरकार्ड
कोहली ने 157वें आईपीएल पारी के दौरान 5000 रन बना पाने में सफल रहे।
जसप्रीत बुमराह (3/20) की बेहतरीन गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या (14 में 32 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने एम चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर आईपीएल 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है।
वहीं बैंगलोर की इस सीजन में ये लगातार दूसरी हार है। मुंबई के 187 रनो ंके जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18