Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया

जसप्रीत बुमराह (3/20)  की बेहतरीन गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या (14 में 32 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने  एम चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स… Read More

RCB vs MI: रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर मिली आरसीबी को 6 रनों से हार, मलिंगा और बुमराह ने किया कमाल

28 मार्च। मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों में खास कर जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर आरसीबी की टीम को परेशानी में डालने का काम किया। आखिरी ओवर में आरसीबी को 17 रनों की दरकार थी।

शिवम दुबे ने आखिरी ओवर में मलिंगा की पहली गेंद पर छक्का जमाकर मैच को रोमांचक मोड़ पर पहुंचा दिया। स्कोरकार्ड

वहीं दूसरी गेेंद पर शिवम दुबे का बुमराह से कैच छूट गया और मौका पाकर दुबे ने 1 रन लेकर एबी को स्ट्राइक पर पहुंचा दिया। तीसरी गेंद पर एबी केवल 1 रन ही बना पाए जिसके कारण शिवम दुबे एक बार फिर स्ट्राइक पर पहंचे। चौथी गेंद पर दुबे फिर से बड़ा शॉट नहीं खेल पाए और इस गेंद पर भी 1 रन ही बना।

ऐसे में आखिरी 2 गेंद पर 8 रनों की दरकार थी और अब एबी स्ट्राइक पर थे। पांचवी गेंद पर एबी भी कोई खास कमाल नहीं कर सके और इस गेंद पर केवल 1 रन ही बना।

अब आखिरी गेंद पर शिवम दुबे स्ट्राइक पर थे और मलिंगा सामने गेंदबाजी आक्रमण पर। मैच की आखिरी गेंद पर आरसीबी को जीत के लिए 7 रनों की दरकार थी लेकिन शिवम दुबे 6 रन नहीं बना पाए और इस तरह से मुंबई इंडियंस 6 रन से मैच जीतने में सफल रही।

एबी डीविलियर्स ने 70 रन बनाकर नाबाद रहे। 

Advertisement

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया (स्कोरकार्ड )

मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराया (स्कोरकार्ड )

मुंबई इंडियंस - 187/8 (20)

क्विंटन डी कॉक - 23 (20), रोहित शर्मा - 48 (33), सूर्यकुमार यादव - 38 (24), युवराज सिंह - 23 (12), युवराज सिंह - 5 (6), क्रुणाल पांड्या - 1 (2), हार्दिक पांड्या - 32* (14), मिचेल मैकलेनेघन - 1 (4), मयंक मारकंडे - 6 (5), जसप्रीत बुमराह - 0* (1)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

उमेश यादव - 2/26, नवदीप सैनी - 0/40, मोहम्मद सिराज - 2/38, युज़वेंद्र चहल - 4/38, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 0/27, मोईन अली - 0/13

रॉयल चैलेंजर्स - 181/5 (20)

पार्थिव पटेल - 31 (22), मोईन अली - 13 (7), विराट कोहली - 46 (32), बी डी विलियर्स - 70* (41), शिमरोन हेट्मेयर - 5 (6), कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 2 (7), शिवम दुबे - 9* (5)

मुंबई इंडियंस गेंदबाजी

मिचेल मैकलेनेघन - 0/24, लसिथ मलिंगा - 0/48, जसप्रीत बुमराह - 3/20, हार्दिक पांड्या - 0/37, क्रुणाल पांड्या - 0/28, मयंक मारकंडे - 1/23

LIVE Blog,RCB vs MI: रोमांचक मैच में 6 रन से जीता मुंबई इंडियंस, आरसीबी की लगातार दूसरी हार

रोमांचक मैच में 6 रन से जीता मुंबई इंडियंस, आरसीबी की मिली टूर्नामेंट में लगातार दूसरी हार। स्कोरकार्ड

LIVE Blog,RCB vs MI: बैंगलोर की टीम को झटका, विराट कोहली आउट

विराट कोहली 46 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की शॉर्ट गेंद पर हार्दिक पांड्या को कैच थमा बैठ। कोहली के आउट होते ही आरसीबी की टीम को तीसरा झटका लगा है। स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5000 रन पूरा करने में रहे सफल

विराट कोहली ने आईपीएल में 5000 रन पूरा कर लिए हैं। सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने कोहली। स्कोरकार्ड

कोहली ने 157वें आईपीएल पारी के दौरान 5000 रन बना पाने में सफल रहे। 

LIVE Blog,RCB vs MI: RCB 109/2 ( 12 ओवर), जीत केलिए 48 गेंद पर 79 रनों की जरूरत

RCB 109/2 ( 12 ओवर)

कोहली 43*

एबी डीविलियर्स 21*

स्कोरकार्ड

आरसीबी को जीत केलिए 48 गेंद पर 79 रनों की जरूरत।

LIVE Blog,RCB vs MI: विराट कोहली और एबी डीविलियर्स की धमाकेदार बल्लेबजी, RCB 109/2 ( 12 ओवर)

RCB 109/2 ( 12 ओवर)

कोहली 43*

एबी डीविलियर्स 21*

स्कोरकार्ड

आरसीबी को जीत केलिए 48 गेंद पर 79 रनों की जरूरत।

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 82/2 (10 ओवर)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 82/2 (10 ओवर)

60 गेंदों में 10.6 प्रति ओवर की औसत से 106 रन चाहिए

Live Score

स्कोरकार्ड : मुंबई इंडियंस - 187/8 (20) vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

मुंबई इंडियंस - 187/8 (20)

क्विंटन डी कॉक - 23 (20), रोहित शर्मा - 48 (33), सूर्यकुमार यादव - 38 (24), युवराज सिंह - 23 (12), युवराज सिंह - 5 (6), क्रुणाल पांड्या - 1 (2), हार्दिक पांड्या - 32* (14), मिचेल मैकलेनेघन - 1 (4), मयंक मारकंडे - 6 (5), जसप्रीत बुमराह - 0* (1)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर गेंदबाजी

उमेश यादव - 2/26, नवदीप सैनी - 0/40, मोहम्मद सिराज - 2/38, युज़वेंद्र चहल - 4/38, कॉलिन डी ग्रैंडहोम - 0/27, मोईन अली - 0/13

LIVE Blog,RCB vs MIहार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा की शानदार पारी, RCB को मिला 188 रनों का टारगेट

28 मार्च। हार्दिक पांड्या ने 13 गेंद पर 31 रन बनाकर मुंबई इंडियंस टीम के स्कोर को 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या ने अपनी पारी में 2 चौका और 3 छक्के जमाए।

वहीं दूसरी ओर युजवेंद्र चहल ने  क्विटन डीकॉक, युवराज सिंह,सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड को आउट कर मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस के तरफ से 48 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाया तो वहीं सुर्य कुमार यादव 38 रन बनानें में सफल रहे। इसके साथ - साथ युवराज सिंह ने तेजी से 12 गेंद पर 23 रन बनाए। ओपनर क्विटन डीकॉक भी 23 रन बना पाने में सफल रहे।

आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी समय में तेजी से बल्लेबाजी की और मुंबई के स्कोर को 187 रन पर ले जाने में सफल रहे।

आरसीबी के लिए युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट और उमेश यादव ने 2 विकेट लिए। इसके साथ - साथ मोहम्मद सिराज के खाते में 2 विकेट आए। 

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: मुंबई इंडियंस 145/5 (16 ओवर)

मुंबई इंडियंस 145/5 (16 ओवर)

स्कोरकार्ड

क्रुणाल और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने उतरे हैं।

LIVE Blog,RCB vs MI: युजवेंद्र चहल का कमाल, 4 विकेट चटकाकर बना दिया यह रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया है। युजवेंद्र चहल ने क्विटन डीकॉक, युवराज सिंह सूर्यकुमार यादव और पोलार्ड को आउट करने में सफल रहे। ऐसा कर युजवेंद्र चहल टी-20 क्रिकेट में एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 51 विकेट लेने में सफल हो गए हैं।  स्कोरकार्ड

LIVE Blog,RCB vs MI: युवराज सिंह ने युजवेंद्र चहल की लगातार 3 गेंद पर जमाया 3 छक्का, लेकिन फिर हुए आउट

युवराज सिंह, युजवेंद्र चहल की लगातार 3 गेंद पर 3 छक्का जमाने के बाद आउट हुए। युवराज सिंह ने 12 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए।

मुंबई इंडियंस 126/3 (14 ओवर)

सूर्य कुमार यादव 25 रन 

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट, उमेश यादव ने किया आउट

रोहित शर्मा 48 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उमेश यादव की शॉर्ट गेंद पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया लेकिन मोहम्मद सिराज को कैच थमा बैठे। स्कोरकार्ड

LIVE Blog,RCB vs MI: युजवेंद्र चहल ने डिकॉक को बोल्ड कर मुंबई इंडियंस के पहला झटका दिया

डिकॉक 23 रन बनाकर युजवेंद्र चहल ने क्लिन बोल्ड किया। डिकॉक रिवर्स स्विप करने के प्रयास में बोल्ड हुए। स्कोरकार्ड

मुंबई इंडियंस 56 /1 (7 ओवर)

LIVE Blog,RCB vs MI: रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी, मुंबई इंडियंस 43/0 (5 ओवर)

 मुंबई इंडियंस 43/0 (5 ओवर)

रोहित शर्मा 27 *

क्विंटन डीकॉक 16*

स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI

आरसीबी

विराट कोहली (c), पार्थिव पटेल (w), मोइन अली, एबी डिविलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोमे, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

मुंबई इंडियंस

रोहित शर्मा (c), क्विंटन डी कॉक (w), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, मिशेल मैक्लेनाघन, लसिथ मलिंगा, मयंक मारकंडे, जसप्रीत बुमराह

स्कोरकार्ड

LIVE Blog,RCB vs MI: आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया

आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुंबई इंडिंस की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। स्कोरकार्ड

LIVE Blog,RCB vs MI: बुमराह से निपटने के लिए आरसीबी की टीम को मिला नया बुमराह, देखिए

28 मार्च। आईपीएल 2019 के 7वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी।  इस अहम मैच के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा की मुंबई की टीम में वापसी हुई है। 

आपोक बता दें कि दोनों टीम मैच को जीतने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों टीमों ने खासा तैयारी की है।

वहीं मुंबई इंडियंस टीम के लिए खुशखबरी है कि जसप्रीत बुमराह फिट हो गए हैं और आरसीबी के खिलाफ मैदान पर उतर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर आरसीबी के बल्लेबाजों ने जसप्रीत बुमराह को निपटने के लिए जुनियर जसप्रीत बुमराह की मदद ली है।

आरीसीबी की टीम अपने अभ्यास सत्र में एक ऐसे गेंदबाज की गेंदबाजी पर अभ्यास कर रही है जिसके एक्शन बिल्कुल विरोधी टीम के अहम गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से मिलता - जुलता है।

आपको बता दें कि उस गेंदबाज का नाम महेश कुमार है जिसे आरसीबी ने स्पेशल जसप्रीत बुमराह से निपटने के लिए अभ्यास सत्र में बुलाकर बल्लेबाजी का अभ्यास कर रहे हैं।  महेश को आरसीबी कैंप में जूनियर बुमराह के नाम से बुलाया जाता है। महेश बैंगलोर के छोटे से गांव डोड्डाबल्लापुरा  के रहने वाले हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

<@jaspritb1 bowling action>... CTRL + C... CTRL + V . #OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians #RCBvMI

A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians) on

Advertisement

LIVE Blog,RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फिर से कमाल करने की भरसक कोशिश करेंगे युवराज

RECORD: हिटमैन रोहित शर्मा एक साथ तोड़ सकते हैं धोनी, रैना और डी विलियर्स का रिकॉर्ड

मुंबई इंडियंस के तरफ से खेलने वाले विस्फोटक भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के नाम आईपीएल के 174 मैचों में 184 छक्के दर्ज है। आज अगर रोहित के बल्ले से 4 छक्के निकलते है तो वह धोनी , रैना और डी विलियर्स को पीछा छोड़ते हुए सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले लिस्ट में दूसरें पायदान पर पहुँच जाएंगे।

RECORD: विराट कोहली बनेंगे 5 हजारी, मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन

भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर आज होने वाले मैच में 46 रन बना लेते है तो वह सुरेश रैना के बाद आईपीएल में 5000 रन पूरा करने वाले दूसरे बल्लेबाज होंगे। कोहली ने आईपीएल में अभी  तक 164 मैचों में कुल 4954 रन बनाए हैं।

Advertisement

एबी डी विलियर्स इतिहास रचने के करीब,MI के खिलाफ बना सकते है महारिकॉर्ड

एबी डी विलियर्स अगर 38 रन बना लेते हैं तो वो डेविड वॉर्नर (4099 रन) और क्रिस गेल (4093 रन) के बाद आईपीएल में 4000 रन बनाने वाले तीसरे विदेशी क्रिकेटर बन जाएंगे। डी विलियर्स ने अब तक 142 मैचों की 130 पारियों में 3962 रन बनाए हैं,जिसमें  3 शतक औऱ 28 अर्धशतक शामिल हैं। 

RCB vs MI: आरसीबी के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है मुंबई इंडियंस

श्रीलंका के लसिथ मलिंगा अब तक मुंबई इंडियंस टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। पिछले मैच के दौरान चोटिल हुए जसप्रीत बुमराह पूरी तरह फिट है,लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं, ये देखने वाली बात होगी। 

संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, काइरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुनाल पांड्या, बेन कटिंग, मिशेल मैक्लेनाघन, रसिख सलाम, जसप्रीत बुमराह।

 

RCB vs MI: मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है विराट कोहली की आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भले ही पहला मुकाबला हार गई हो,लेकिन कप्तान विराट कोहली मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे।   

बैंगलौर: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), विराट कोहली (कप्तान), मोइन अली, एबी डी विलियर्स, शिम्रोन हेटमीर, शिवम दूबे, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज

Advertisement
Load More

जसप्रीत बुमराह (3/20)  की बेहतरीन गेंदबाजी और हार्दिक पांड्या (14 में 32 रन) की ताबड़तोड़ पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने  एम चिन्नास्वामी में खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 रन से हराकर आईपीएल 2019 में पहली जीत हासिल कर ली है। 

वहीं बैंगलोर की इस सीजन में ये लगातार दूसरी हार है। मुंबई के 187 रनो ंके जवाब में आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन ही बना सकी। 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement