एलिमिनेटर: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 2 विकेट से हराया
-
Saurabh Sharma2019-05-08 12:15:15 - LAST UPDATED : Thu 09, 2019 02:42 0thIST

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी।… Read More
- दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 2 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
- यह हमारी बेस्ट परफार्मैंस नहीं थी - केन विलियमसन
- #DCvSRH - ऋषभ पंत को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
- RECORD: शिखर धवन ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
- RECORD: अमित मिश्रा ने रच डाला इतिहास,दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 2 विकटों से हराया (स्कोरकार्ड)
सनराइज़र्स हैदराबाद - 162/8 (20)
ऋद्धिमान साहा - 8 (9), मार्टिन गप्टिल - 36 (19), मनीष पांडे - 30 (36), केन विलियमसन - 28 (27), विजय शंकर - 25 (11), मोहम्मद नबी - 20 (13), दीपक हुड्डा - 4 (4), राशिद ख़ान - 0 (1), भुवनेश्वर कुमार - 0* (0), बासिल थम्पी - 1* (1)
दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी
ट्रेंट बोल्ट - 1/37, इशांत शर्मा - 2/34, अक्षर पटेल - 0/30, अमित मिश्रा - 1/16, कीमो पॉल - 3/32, शेरफेन रूदरफोर्ड - 0/11
दिल्ली कैपिटल्स - 165/8 (19.5)
पृथ्वी शॉ - 56 (38), शिखर धवन,- 17 (16), श्रेयस अय्यर - 8 (10), ऋषभ पंत - 49 (21), कॉलिन मुनरो - 14 (13), अक्षर पटेल - 0 (3), शेरफेन रूदरफोर्ड - 9 (12), कीमो पॉल - 5* (4), अमित मिश्रा - 1 (2), ट्रेंट बोल्ट - 0* (0)
सनराइजर्स हैदराबाद गेंदबाजी
भुवनेश्वर कुमार - 2/42, मोहम्मद नबी - 0/29, खलील अहमद - 2/24, राशिद ख़ान - 2/15, बासिल थम्पी - 0/41, दीपक हुड्डा - 1/13
यह हमारी बेस्ट परफार्मैंस नहीं थी - केन विलियमसन
दिल्ली कैपटिल्स के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग 12 का एलिमिनेटर मैच गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि यह हमारी बेस्ट परफार्मैंस नहीं थी।
मैच के बाद प्रैस कांफ्रैंस के दौरान विलियमसन ने बात करते हुए कहा, "यह उन मैचों में से एक था जिसमें जीत हमारे करीब थी। मेरा मानना है कि हमने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया था और दिल्ली के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा।"
दिल्ली के बारे में बात करते हुए हैदराबाद के कप्तान ने कहा कि आज वह अच्छा खेले, वह मजबूत टीम है और इस जीत के हकदार हैं। मुझे लगता है कि उन्हें आगे जाना चाहिए।
#DCvSRH - ऋषभ पंत को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
पृथ्वी शॉ (56) और ऋषभ पंत (49) की तूफानी पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक अंदाज में दो विकेट से हराकर क्वालीफायर-2 में प्रवेश कर लिया।
क्वालीफायर-2 में दिल्ली का सामना अब चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा और इसमें जीतने वाली टीम 12 मई को मुंबई इंडियंस के साथ फाइनल मैच खेलेगी। इस हार के बाद हैदराबाद अब लीग से बाहर हो गई है।
ऋषभ पंत को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड
RECORD: शिखर धवन ने रचा इतिहास, दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने
दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन ने इस मैच में 17 रन बनाए,इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा आईपीएल सीजन में अपने 500 रन पूरे कर लिए। इससे पहले ऋषभ पंत ने 2018 में दिल्ली के लिए खेलते हुए 684 रन बनाए थे, वहीं गौतम गंभीर ने 2008 के सीजन में 534 रन बनाए थे।
RECORD: अमित मिश्रा ने रच डाला इतिहास,दिल्ली कैपिटल्स के लिए ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज गेंदबाज अमिता मिश्रा ने इस मुकाबले में 4 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट चटकाया। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में दिल्ली की टीम के लिए अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। अमित दिल्ली के लिए ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। एलिमिनेटर जीतने वाली टीम हालांकि सीधे फाइनल में नहीं पहुंचेगी। खिताबी मुकाबले में जाने के लिए उसे क्वालीफायर-2 में पहले क्वालीफायर में हारने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी।
दिल्ली का इस सीजन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। अपनी ख्याति की काया पलट कर दिल्ली ने अपने आप को खिताबी रेस में बनाए रखा और अब वह पहली बार फाइनल में जाने से सिर्फ दो कदम दूर है। इसमें पहली रुकावट हैदराबाद है जो बीते वर्षो में लगातार दमदार खेल से खिताब की दावेदार के रूप में देखी जाती रही है।
RELATED ARTICLES
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18