Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत ने रोमांचक मैच में अफगानिस्तान को दी 11 रन से मात,बुमराह बने जीत के हीरो

  • Saurabh Sharma2019-06-22 08:19:11
  • LAST UPDATED : Sun 23, 2019 11:45 0rdIST

चार मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019… Read More

मैच मुश्किल था, लेकिन मुझे अपने पर भरोसा था : बुमराह

आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को भारत ने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। इस जीत में अहम भूमिक निभाने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि यह मैच काफी मुश्किल था लेकिन उन्हें अपनी काबिलियत पर भरोसा था। 

बुमराह ने 10 ओवरों में 39 रन देकर दो विकेट लिए और एक मेडेन ओवर भी फेंका। बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने कहा, "जब कप्तान का विश्वास आपमें होता है तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। इससे मुझे अपनी सोच साफ रखने में मदद मिलती है। मैं जान पाता हूं कि मुझे किस तरह से अपनी रणनीति को लागू करना है।"

उन्होंने कहा, "हम देख रहे थे कि विकेट समय के साथ और धीमी होती जा रही है इसलिए हम सटीक रहने और स्टम्प टू स्टम्प गेंद करने की कोशिश कर रहे थे। यह बड़ा मैदान है और यहां रिवर्स स्विंग भी मिल रही थी, लेकिन आपको अपनी यॉर्कर पर ज्यादा निर्भर रहना होता है और स्थिति के हिसाब से खेलना होता है। यह मुश्किल मैच था, लेकिन मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था।"

Advertisement

#INDvAFG: जसप्रीत बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड

साउथम्पटन, 23 जून - मोहम्मद शमी ने शनिवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में आखिरी ओवर में हैट्रिक लगाकर मोहम्मद नबी की 52 रनों की बेहतरान पारी पर पानी फेर भारत को अफगानिस्तान के खिलाफ 11 रनों से जीत दिला दी। 

जसप्रीत बुमराह को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड।

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम अफगानिस्तान

भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए।

देखें हाइलाइट्स - भारत बनाम अफगानिस्तान

भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली।

RECORD: महेंद्र सिंह धोनी ने रचा इतिहास, 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले विकेटकीपर बने

महेंद्र सिंह धोनी ने इस मुकाबले में राशिद खान को स्टम्प आउट किया। इसके साथ ही वो 50 ओवर क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 140वीं स्टम्पिंग की है। इस मामले में उन्होंने पाकिस्तान के मोइन खान का रिकॉर्ड तोड़ा,जिन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 139 स्टम्पिंग की थी । 

Advertisement

मोहम्मद शमी ने आखिरी 3 गेंद पर 3 विकेट लेकर किया कमाल, अफगानिस्तान 11 रनों से हारा

भारत ने शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में 11 रनों से हरा दिया। अफगानिस्तान ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर रोक दिया था, लेकिन उसके बल्लेबाज लक्ष्य हासिल नहीं कर पाए और 49.5 ओवरों में 213 रनों पर ढेर हो गए।

अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने 52स रहमत शाह ने 36, गलुबदीन नैब ने 27 रन बनाए। 

भारत के लिए मोहम्मज शमी ने हेट्रिक ली। 

इससे पहले, भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए। केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 

INDvAFG: मोहम्मद शमी ने हैट्रिक चटकाकर रचा इतिहास,भारत ने रोमांच मैच में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

50वें ओवर में मोहम्मद शमी की हैट्रिक के दम पर भारत ने साउथैम्पटन में खेले गए रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। 

मोहम्दम शमी ने हैट्रिक विकेट लेकर भारत को 11 रनों से दिलाई जीत, अफगानिस्तान की हार

225 रन का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम 213 रन ही बना सकी जिससे भारत को 11 रनों से शानदार जीत मिली। भारत के लिए मोहम्मद शमी ने हैट्रिक विकेट लेकर कमाल कर दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने वर्ल्ड कप में 50वींं जीत हासिल की।

ऐसा था आखिरी दो ओवर का रोमांच

आखिरी 2 ओवर में अफगानिस्तान को 21 रनों की दरकार थी। 49वां ओवर बुमराह ने किया और इस ओवर में बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए। ऐसे में आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को 16 रनों की दरकार थी।

आखिरी ओवर भारत की ओर सो मोहम्मद शमी ने किया और मोहम्मद नबी ने पहली गेंद पर चौका जमाकर मैच का रोमांच बढ़ा किया। अब अफगानिस्तान को 5 गेंद पर 12 रनों की दरकार थी।

दूसरे गेंद पर नबी ने रन नहीं लिया। तीसरे गेंद पर मोहम्मद नबी ने लॉग ऑन पर हवा में खेला जिसे हार्दिक पांड्या ने असान सा कैच लेकर नबी की संघर्ष भरी पारी का अंत किया।ॉमोबम्मद नबी ने 55 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। 

चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी ने कमाल किया और अफताब आलम को बोल्ड कर मैच भारत की तरफ मोड़ दिया। इसके अगली ही गेंद पर शमी ने  मुजीब उर रहमान को बोल्ड कर हैट्रिक विकेट पूरी की और भारत को 11 रनों से शानदार जीत दिला दी।

अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी के अलावा रहमत शाह ने  36 रन और साथ ही गुलबदीन नैब 27 और नजीबुल्लाह जादरान ने 21 रन की पारी खेली।

भारत की ओर से बुमराह, हार्दिक पांड्या और चहल ने 2 -2 विकेट चटकाए तो वहीं मोहम्मद शमी के खाते में 4 विकेट आए।

इससे पहले अफगानिस्तान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर भारतीय टीम को केवल 224 रन पर ही रोक दिया था।भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए।  केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 

Advertisement

INDvAFG: भारत ने बेहद रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान को 11 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपना जीत का सिलसिला जारी रखा है। 

INDvAFG: सांस रोक देने वाला मैच,अफगानिस्तान को 1 ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत

भारत को टक्कर दे रही अफगानिस्तान की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत है और यह ओवर डालेंगे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी। 

INDvAFG: सांस रोक देने वाला मुकाबला,अफगानिस्तान को जीत के लिए 25 रनों की जरुरत

भारत और अफगानिस्तान के बीच सांस रोक देने वाला मुकाबला चल रहा है। अफगानिस्तान को जीत के लिए 20 गेंदों में 25 रनों की जरूरत है। 

Advertisement

LIVE,INDvAFG: हार्दिक पांड्या ने अफगानिस्तान को दिया छठा झटका,नजीबउल्लाह को भेजा पवेलियन

हार्दिक पांड्या ने अपने आखिरी ओवर में अफगानिस्तान को छठा झटका दे दिया है। पांड्या ने नजीबउल्लाह जादरान को अपना शिकार बनाया,जिन्होंने 21 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान को जीत के लिए 53 रनों की जरूरत।

LIVE,INDvAFG: अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा,चहल ने असगर अफगान को किया बोल्ड

युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंद से अफगानिस्तान को पांचवा झटका दे दिया है। चहल ने असगर अफगान को अपना शिकार बनाया,उन्होंने 19 गेंदों में 8 रन की पारी खेली। अफगानिस्तान का स्कोर 35.3 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 135 रन। 

LIVE,INDvAFG: जसप्रीत बुमराह ने एक ओवर में अफगानिस्तान को दिए 2 झटके,टीम इंडिया की वापसी

जसप्रीत बुमराह ने एक ही ओवर में अफगानिस्तान की टीम को दो झटके देकर मैच में टीम इंडिया की वापसी कर ली है। बुमराह ने क्रीज पर जमे रहमत शाह (36) औऱ हशमतुल्लाह शाहीदी (21) को अपना शिकार बनाया। अफगानिस्तान का स्कोर 31 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत का कमबैक , 10 ओवरों में अफगानिस्तान का स्कोर 37 /1

अफगानिस्तान का स्कोर : 37/1 ( 10 ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान को लगा पहला झटका , हजरतुल्लाह ज़जाई 10 रन बनाकर हुए आउट

 अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह ज़जाई 10 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए|

स्कोरकार्ड  

वर्ल्ड कप 2019: अफगानिस्तान की धीमी शुरुआत , 5 ओवरों में टीम का स्कोर 16/0

अफगानिस्तान

 

 

 

 

 

 

 

 

अफगानिस्तान का स्कोर - 16 /0 (5 ओवर )

स्कोरकार्ड 

 

 

Advertisement

जानिए कैसे अफगानिस्तान गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों को सांप सूंघ गया ( भारतीय पारी रिपोर्ट)

अफगानिस्तान ने एक बार फिर अपनी गेंदबाजी का दम दिखाते हुए शनिवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में भारत के मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 224 रनों पर ही रोक दिया। भारत के सिर्फ दो बल्लेबाज- विराट कोहली (67) और केदार जाधव (52) ही अर्धशतक जमा पाए बाकी कोई और बल्लेबाद बड़ी पारी नहीं खेल सका और न ही तेजी से रन बना पाए। 

भारतीय बल्लेबाज शुरू से ही रनों के लिए संघर्ष कर रहे थे। पांचवें ओवर की दूसरी गेंद पर जब टीम का स्कोर सिर्फ सात रन था तभी मुजीब उर रहमान ने रोहित शर्मा (1) को बोल्ड कर भारत को बड़ा झटका दिया। 

कोहली और लोकेश राहुल ने अच्छी तरह टीम को संभाला और कुछ हद तक रनगति भी बढ़ाई, लेकिन राहुल, मोहम्मद नबी की गेंद पर रिवर्स स्वीप करने की गलती कर बैठे और शॉर्ट थर्ड मैन पर हजरतुल्लाह जाजई ने उनका आसान सा कैच लपका। राहुल का विकेट 64 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने 53 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए। 

चौथे नंबर पर आए विजय शंकर के पास बड़ी पारी खेलने का बेहतरीन मौका था, लेकिन वह 41 गेंदों पर 29 रनों से आगे अपनी पारी को नहीं ले जा पाए। 122 के कुल स्कोर पर वह रहमत शाह की गेंद पर पगबाधा आउट करार दे दिए गए। शंकर ने रिव्यू लिया जो असफल रहा। इस बीच कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां अर्धशतक जमा दिया था, लेकिन नबी की गेंद पर कट करने गए कोहली को रहमत ने लपक लिया। कोहली ने 63 गेंदों पर पांच चौके लगाए। 

भारत का स्कोर 30.3 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 135 रन था। यहां भारत के लिए संकट की घड़ी थी, और अब उसका दारोमदार महेंद्र सिंह धोनी और जाधव पर था। दोनों ने मिलकर भारत के खाते में 57 रनों का इजाफा किया। 

धोनी के सामने रनगति तेज करने का दवाब था। इसी दवाब में धोनी ने राशिद खान को निकल कर मारने के प्रयास किया और अपने वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्पिंग आउट हुए। इससे पहले वो 20 मार्च 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के खिलाफ देवेंद्र बिशू गेंद पर स्टम्प हुए थे। इत्तेफाक से धोनी दोनों बार अपने वनडे करियर में विश्व कप में ही स्टम्प हुए हैं। धोनी ने 52 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 28 रन ही बनाए। 

धोनी के बाद हार्दिक पांड्या से तेजी से रन बनाने की उम्मीद थी जो जल्दी खत्म हो गई। पांड्या ने सिर्फ सात रन बनाए। मोहम्मद शमी ने एक रन बनाया। शमी के बाद जाधव भी गुलबदीन की गेंद पर नूर अली जादरान को कवर्स पर आसान सा कैच देकर पवेलियन लौट लिए। उन्होंने 68 गेंदों की पारी में तीन चौके और एक छक्का मारा।  कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह एक-एक रन बनाकर आउट हुए। 

नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 

अपने वनडे करियर में केवल दूसरी दफा स्टंप आउट हुए धोनी, राशिद खान ने फंसाया

अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में करीब 200 मौकों पर दूसरे बल्लेबाजों को स्टम्प आउट करने वाले भारत के अनुभवी बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को अपने 345 मैचों के वनडे करियर में दूसरी बार स्टम्प आउट हुए। धोनी को साउथम्पटन में जारी आईसीसी विश्व कप मुकाबले में अफगानिस्तान के गेंदबाज राशिद खान की गेंद पर इकराम अली खिल ने स्टम्प आउट किया। धोनी ने 52 गेंदों पर 28 रन बनाए। इस पारी में तीन चौके शामिल हैं।

इससे पहले भी धोनी विश्व कप में ही स्टम्प आउट हुए थे। धोनी को 20 मार्च, 2011 को चेन्नई में वेस्टइंडीज के गेंदबाज देवेंद्र बीशू की गेंद पर विकेटकीपर डेवोन थॉमस ने स्टम्स आउट किया था। धोनी ने उस मैच में 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से 22 रन बनाए थे।

धोनी ने 90 टेस्ट मैचों में कुल 38 स्टम्प किए। वनडे मैचों में धोनी ने 121 स्टम्प किए हैं। टी-20 में धोनी के नाम 98 मैचों में 34 स्टम्प हैं।

VIDEO अफगानिस्तान के खिलाफ धोनी - जाधव ने लाइव मैच में कर दी ऐसी गलती, रन आउट होने से बचे

22 जून। अफगानिस्तान ने अपनी कसी हुई गेंदबाजी के दम पर आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे मैच में भारत को 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर सिर्फ 224 रनों पर ही रोक दिया। भारत के लिए कप्तान विराट कोहली ने सबसे अधिक 67 रन बनाए। 

केदार जाधव ने 52, लोकेश राहुल ने 30, विजय शंकर ने 29, महेंद्र सिंह धोनी ने 28 रनों का योगदान दिया। 

अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नैब और मोहम्मद नबी ने दो-दो विकेट लिए। मुजीब उर रहमान, आफताब आलम, राशिद खान, रहमत शाह को एक-एक विकेट मिला। 

जब धोनी और केदार जाधव के बीच हो गई ऐसी गलती

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारतीय बल्लेबाजों का ख़राब प्रदर्शन, अफगानिस्तान के सामने 225 रनों का लक्ष्य

भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के सामने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाये है | भारत के तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान कोहली ने बनाया | कोहली के बल्ले से 63 गेंदों में 67 रन निकले | उनके अलावा केदार जाधव ने रन तो वही लोकेश राहुल ने 30 रन बनाये |  अफगानिस्तान के तरफ से मोहम्मद नबी और गुलाब्दीन नईब ने सबसे ज्यादा 2-2  विकेट हासिल किये | उनके अलावा  मुजीबुर्रहमान , आफताब आलम ,राशिद  खान तथा रहमत शाह ने 1-1 विकेट निकालें |

स्कोरकार्ड 

अफगानिस्तान गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजी फ्लॉप, अफगानिस्तान को 225 रनों का टारगेट

22 जून। अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को 50 ओवर में 8 विकेट पर 224 रनों पर रोक दिया। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और साथ ही मुजीब उर रहमान, राशिद खान, अफताब आलम और रहमत शाह ने 1-1 विकेट चटकाए। इसके अलावा गुलबदीन नैब ने 2 विकेट चटकाए।

आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में आखिरी बार भारत की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 250 रन से कम का स्कोर साल 2007 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने बनाया था।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके। भारत की ओर से भले ही कोहली ने 67 रन की पारी खेली और केदार जाधव ने 52 रन बनाए लेकिन तेजी से रन बनानें में असफल रहे।

धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन की पारी खेली जो हर किसी को हैरान करने वाला रहा। आपको बता दें कि केएल राहुल 30 रन और रोहित शर्मा केवल 1 रन ही बना पाए।

गौरतलब है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तान गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत के बड़े स्कोर बनानें की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को बांध दिया, केवल 224 रन ही बना सके

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस कर भारत को 50 ओवर में 224 रनों पर रोक दिया। अफगानिस्तान की ओर से मोहम्मद नबी ने 2 विकेट और साथ ही मुजीब उर रहमान, राशिद खान, अफताब आलम और रहमत शाह ने 1-1 विकेट चटकाए। इसके अलावा गुलबदीन नैब ने 2 विकेट चटकाए।

अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने इतनी कसी हुई गेंदबाजी की जिससे भारतीय बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना सके। भारत की ओर से भले ही कोहली ने 67 रन की पारी खेली और केदार जाधव ने 52 रन बनाए लेकिन तेजी से रन बनानें में असफल रहे।

धोनी ने 52 गेंद पर 28 रन की पारी खेली जो हर किसी को हैरान करने वाला रहा। आपको बता दें कि केएल राहुल 30 रन और रोहित शर्मा केवल 1 रन ही बना पाए।

गौरतलब है भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन अफगानिस्तान गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी कर भारत के बड़े स्कोर बनानें की उम्मीद पर पानी फेर दिया।

Advertisement

RECORD: विराट कोहली ने रचा इतिहास,तोड़ा महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड

विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 63 गेंदों में से 67 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े और इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली ने वनडे क्रिकेट सबसे ज्यादा चौके मारने के मामले में लारा से आगे निकल गए है। कोहली के नाम अब 1036 छक्के हो गए हैं,जबिक लारा ने अपने वनडे करियर में 1035 चौके जड़े थे। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत 136/4 ( 31 ओवर्स)

विराट कोहली को मोहम्मद नबी ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा। कोहली 67 रन ही बना सके। अपनी पारी में कोहली ने 63 गेंद का सामना किया और 5 चौके जमाए। कोहली का कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर रहमत शाह ने लपका। भारतीय टीम को कोहली के रूप में तगड़ा झटका लगा है।

भारत 136/4 ( 31 ओवर्स)

कोहली हुए आउट, शतक से 33 रन से चुके, भारत को लगा चौथा झटका

विराट कोहली को मोहम्मद नबी ने शॉर्ट थर्ड मैन पर कैच कराकर पवेलियन भेज दिया है। भारतीय टीम का चौथा विकेट गिरा। कोहली 67 रन ही बना सके। अपनी पारी में कोहली ने 63 गेंद का सामना किया और 5 चौके जमाए। कोहली का कैच शॉर्ट थर्ड मैन पर रहमत शाह ने लपका। भारतीय टीम को कोहली के रूप में तगड़ा झटका लगा है।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: भारत 122/3

विजय शंकर 29 रन बनाकर रहमत शाह की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए। विजय शंकर ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। विराट कोहली अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।

भारत 122/3

भारत का तीसरा विकेट गिरा, विजय शंकर आउट

विजय शंकर 29 रन बनाकर रहमत शाह की गेंद पर एल्बी डब्लू आउट हुए। विजय शंकर ने कप्तान कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी की। विराट कोहली अर्धशतक जमाकर खेल रहे हैं।

विराट कोहली ने जमाया अर्धशतक, भारत का स्कोर 100 रनों से पार

अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने अर्धशतक ठोक दिया है। वनडे में कोहली का यह 51वां अर्धशतक है। इस समय भारत का स्कोर 22.1 ओवर में 2 विकेट पर 102 रन पहुंच चुका है।

रोहित शर्मा 1 रन और केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। विजय शंकर और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए अबतक 38 रन की साझेदारी हो गई है।

Advertisement

वर्ल्ड कप 2019: कप्तान कोहली का अर्धशतक , 48 गेंदों में पूरा किया पचासा

भारत का स्कोर : 98 /2 ( 22ओवर )

स्कोरकार्ड 

वर्ल्ड कप 2019: भारत को लगा दूसरा झटका , लोकेश राहुल 30 रन बनाकर हुए आउट

भारतीय ओपनर के एल राहुल 30 रन बनाकर मोहम्मद नबी का शिकार बनें | 

LIVE,INDvAFG: धीमी शुरूआत के बाद विराट कोहली-केएल राहुल ने कराई टीम इंडिया की वापसी

बेहद धीमी शुरूआत के बाद कप्तान विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी टीम इंडिया को वापस ट्रैक पर लेकर आ गए हैं। 10 ओवर का खेल खत्म होने के बाद भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 41 रन बना लि है। 

Advertisement

LIVE, INDvAFG: टीम इंडिया की बहुत धीमी शुरूआत, 5 ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 9 रन

टीम इंडिया की शुरूआत बहुत ही धीमी हुई है। पहले 5 ओवर में टीम सिर्फ 9 रन ही बना सकी औऱ रोहित शर्मा के रूप में एक झटका भी लग गया है। विराट कोहली और केएल राहुल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद है। 

INDvAFG: टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर बोल्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है। 10 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर रोहित शर्मा स्पिनर मुजीब उर रहमान का शिकार बने। भारत का स्कोर 4.2 ओवर के बाद 1 विकेट पर 7 रन। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम अफगानिस्तान, मैच 28, प्लेइंग XI की पूरी लिस्ट

22 जून। वर्ल्ड कप के 28वें मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय प्लेइंग XI में एक बदलाव हुए है। भुवी के बदले मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसमीत बुमराह

अफगानिस्तान की प्लेइंग XI में 2 बदलाव हुए हैं।►

अफगानिस्तान:

हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, गुलबदीन नायब (c), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, इकराम अली ख़िल (w), नजीबुल्लाह ज़द्रन, राशिद खान, आफ़ताब आलम, मुजीब उर रहमान

Advertisement

INDvAFG: भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ टॉस जीता,पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ साउथैम्पटम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के 28वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। 

INDvAFG: हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ बना सकते हैं एक खास शतक

अब तक वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के पाच अफगानिस्तान के खिलाफ एक खास शतक पूरे करने का मौका होगा। अगर पांड्या इस मैच में एक विकेट लेते हैं तो वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। 

वर्ल्ड कप 2019: भारत बनाम अफगानिस्तान, आखिरी दफा दोनों टीमों के बीच मैच का परिणाम क्या हुआ ?

Advertisement

CWC19: ऐसा होते ही ऋषभ पंत को मिलेगा भारतीय प्लेइंग XI में मौका, जानिए

22 जून। अंगूठे में फ्रेंक्चर होने के कारण शिखर धवन को आखिरकार वर्ल्ड कप से बाहर होना पड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया है।

ऋषभ पंत के शामिल होने के बाद हर किसी के जेहन में एक ही बात चल रही है कि ऋषभ पंत क्या वर्ल्ड कप में किसी भी मैच में भारतीय प्लेइंग XI शामिल हो पाएंगे या नहीं।

ऐसे में आपको बता दें कि प्लेइंग XI में ऋषभ पत को कैसे मौका मिल सकता है।

# विजय शंकर हो जाएं फ्लॉप

# किसी बल्लेबाज को लग जाए गंभीर चोट

# धोनी किसी मैच में रेस्ट का फैसला कर लें।

वैसे आपको बता दें कि ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान बतौर बल्लेबाज अभ्यास कर रहे हैं और खासकर आक्रमक बल्लेबाजी नेट पर कर रहे हैं। ये देखना होगा कि क्या ऋषभ पंत को वर्ल्ड  कप में डेब्यू करने का मौका मिलेगा या नहीं।

गौरतलब  है कि इस बार भारतीय टीम के 15 सदस्यीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं जो हर किसी को हैरान कर रहा है। केएल राहुल, ऋषभ पंत, धोनी और दिनेश कार्तिक के रूप में भारतीय टीम में 4 विकेटकीपर हैं।

भारत के बचे मैच

22 जून बनाम अफगानिस्तान

27 जून बनाम वेस्टइंडीज

30 जून बनाम इंग्लैंड

2 जुलाई बनाम बांग्लादेश

6 जुलाई बनाम श्रीलंका

प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी (अफगानिस्तान के खिलाफ)

वैसे आपको बता दें कि भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी को मौका मिलने वाला है।

भारत के टॉप बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए करूंगा ऐसा काम, राशिद खान का आया बयान

22 जून। 4 मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी।

अफगानिस्तान पिछले साल विश्व कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है।

अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें। 

आपको बता दें कि इस पूरे वर्ल्ड कप में अबतक राशिद खान की गेंदबाजी कोई खास कमाल नहीं कर पाई है। आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में राशिद खान ने 9 ओवर में 110 रन खर्च कर दिए थे। 

ऐसे में भारत के खिलाफ मैच से पहले राशिद खान ने एक खास बयान दिया है और कहा कि वो भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों को परेशान करने के लिए तैयार हूं। राशिद खान ने कहा कि किसी दिन खिलाड़ी के लिए खराब रहता है और उस दिन आप कोई भी कोशिश करें वो सफल नहीं होती है।

खिलाड़ी के लिए बड़ी बात ये है कि वो पिछली गलती से सीखकर आगे बढ़े। राशिद खान ने उम्मीद जताई है कि इस बार अफगानिस्तान की टीम अच्छा परफॉर्मेंस करेगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले विजय शंकर बोले, ऋषभ पंत के प्लेइंग XI में शामिल होने आई खबर

भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर का कहना है कि उन्हें आशा है कि वह शनिवार को अफगानिस्तान के खिलाफ भी मैदान में उतरेंगे और अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ हुए पिछले मैच में विकेट हासिल करने से उनका आत्मबल बढ़ा है।

शंकर ने अफगानिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले से पहले आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, "मैं अफगान टीम के खिलाफ भी खेलने की उम्मीद कर रहा हूं। अगर आपके सामने नेट्स पर जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो तो आपको अंदाजा लगाना चाहिए कि आपको तैयार रहना है।"

गुरुवार को शंकर अभ्यास नहीं कर सके थे।

भारतीय टीम अपने पांचवें मैच में एक बार फिर शिखर धवन के बगैर उतरेगी। धवन टूटे हुए अंगूठे के कारण विश्व कप से बाहर हो चुके हैं।

पेसर भुवनेश्वर कुमार भी चोटिल हैं और वह भी आठ दिनों तक मैदान पर नहीं उतरेंगे। उनके 30 जून को इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की उम्मीद है।

Advertisement

भारत बनाम अफगानिस्तान: जानिए आजके मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है ?

24 मई। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ आज यानि 22 जून को द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा।

भारत की टीम 4 मैच में 3 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं 1 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इस समय भारतीय टीम अंक तालिका में नंबर 4 पर मौजूद है। वहीं अफगानिस्तान की टीम अपने 5 मैच में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

वर्ल्ड में अफगानिस्तान बनाम भारत (पहली दफा)

 

 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पहली दफा अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 के वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जिसमें भारत को 153 रन से जीत मिली थी।

 

वनडे में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें 1 मैच में भारत को जीत और 1 मैच टाई हुई था।

भारत Vs अफगानिस्तान: जानिए साउथम्पटन मैदान का इतिहास और दिलचस्प आंकड़े

22 जून। वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम का पांचवां मैच अफगानिस्तान की टीम के साथ आज यानि 22 जून को द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर खेला जाएगा।

भारत की टीम 4 मैच में 3 मैच जीतने में सफल रही है तो वहीं 1 मैच बारिश के कारण रद्द हुआ था। इस समय भारतीय टीम अंक तालिका में नंबर 4 पर मौजूद है। वहीं अफगानिस्तान की टीम अपने 5 मैच में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।

द रोज़ बाउल, साउथम्पटन मैदान का इतिहास

इस मैदान का निर्माण साल 2001 में हुआ था। इस स्टेडियम में दर्शकों की क्षमता 6,500 से 20,000 तक की है। साउथम्पटन में पहला वनडे मैच साल 2003 में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीकी टीम के बीच खेला गया था। वहीं आखिरी वनडे मैच साल 2019 में 11 मई को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया है।

 

वनडे में द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर भारत के मैच

इस मैदान पर भारतीय टीम ने 3 मैच खेले हैं जिसमें केवल एक मैच में जीत हासिल हुई और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। साल 2004 में भारत ने इस मैदान पर 98 रन से केन्या को हराया था।

वनडे में द रोज़ बाउल, साउथम्पटन के मैदान पर अफगानिस्तान के मैच

अबतक इस मैदान पर अफगानिस्तान की टीम ने एक भी मैच नहीं खेला है।

साउथम्पटन में वनडे में सर्वोच्च टीम स्कोर

इंग्लैंड 3 विकेट पर 373 बनाम पाकिस्तान ( 11 मई 2019)

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का मुकाबला पहली दफा अफगानिस्तान की टीम के साथ होगा। इससे पहले वर्ल्ड कप 2015 के वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में दोनों टीम एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरी थी जिसमें भारत को 153 रन से जीत मिली थी।

वनडे में भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच अबतक कुल 2 मैच हुए हैं जिसमें 1 मैच में भारत को जीत और 1 मैच टाई हुई था।

weather UPDATE मैच 28: भारत बनाम अफगानिस्तान, जानिए आजके मैच में बारिश होगी या नहीं ?

22 जून। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम आज यहां रोज बाउल मैदान पर विश्व कप के मैच में अफगानिस्तान का सामना करेगी। भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है।

भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है। 

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।

शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।

मौसम अपडेट

साउथम्प्टन में मौसम साफ रहेगा और मैच पूरा होने की उम्मीद है।

 साउथम्प्टन में पिच कैसा होगा

साउथम्प्टन में में पिच बल्लेबाजों के माकुल होगी और काफी सारे रन बन सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, के एल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एम एस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।

अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग XI: हजरतुल्लाह जजई, नूर अली, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, नजीबुल्लाह, जाद्रान, इकराम अली खिल, राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन।

Advertisement

INDvAFG: विराट कोहली के पास सुरेश रैना का छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका

विराट कोहली अगर इस मैच में तीन छक्के मार लेते हैं तो वह भारत के लिए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सुरेश रैना को पछाड़कर सातवें नंबर पर पहुंच जाएंगे। सुरेश रैना ने वनडे क्रिकेट में 120 छक्के मारे हैं,वहीं कोहली अब तक 118 छक्के मार चुके हैं। 

INDvAFG: विराट कोहली महान ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब,करना होगा ये कारनामा

रनमशीन विराट कोहली अगर इस मैच में 5 चौके मारने में कामयाब होते हैं तो वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा चौके मारने के मामले में ब्रायन लारा को पछाड़कर 11वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। लारा ने अपने पूरे वनडे करियर में 1035 चौके जड़े हैं,वहीं कोहली अब तक 1031 चौके जड़ चुके हैं। 

INDvAFG: टीम इंडिया इतिहास रचने के करीब,वर्ल्ड कप में अब तक दो टीमें ही बना पाई हैं ये रिकॉर्ड

भारतीय टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अपराजित रही है। अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में अगर भारत जीत हासिल करने में सफल होती है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड बना लगे। भारत वर्ल्ड कप में 50 जीत हासिल करने वाली तीसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले दो ही टीमें ऑस्ट्रेलिया (66 जीत) और न्यूजीलैंड (52) ही वर्ल्ड कप में ये कारनामा कर पाई है। 

Advertisement

INDvAFG: विराट कोहली एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के करीब,तेंदुलकर और लारा को छोड़ेगे पीछे

विराट कोहली इस मैच में सबसे तेज 20000 इंटरनेशनल रन बनाने के का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सिर्फ 104 रनों की दरकार है। कोहली अब तक 414 पारियों (131 टेस्ट, 221 वनडे और 62 टी-20) में 19896 रन बनाए हैं। इस मामले में वह भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ेंगे। इन दोनों ने 453 पारियों में 20000 इंटरनेशनल पूरे किए थे। 

INDvAFG: भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच वनडे में कैसा रहा है रिकॉर्ड,देखें आंकड़े

भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ दो वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें एक में भारत को जीत मिली है और एक मैच टाई रहा है। 2018 एशिया कप में दोनों के बीच हुआ मुकाबला टाई हुआ था। वर्ल्ड कप में पहली बार भारत-अफगानिस्तान आमने सामने होंगे। 

INDvAFG: भारत के खिलाफ इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकता है अफगानिस्तान,एक बदलाव संभव

अफगानिस्तान को भले ही इंग्लैंड के हाथों बड़ी हार का सामना करना पड़ा हो,लेकिन भारत के खिलाफ गुलबदिन नायब अपनी बेस्ट टीम उतरना चाहेंगे। गेंदबाजी में दौलत जादरान की जगह हामिद हसन को मौका मिल सकता है। 

अफगानिस्तान का संभावित XI:  नूर अली जादरान, गुलबदीन नायब (कप्तान), रहमत शाह, हशमतुल्ला शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, राशिद खान, इकराम अली खिल (विकेटकीपर), दौलत ज़ादरान / हामिद हसन, मुजीब उर रहमान
 

Advertisement

INDvAFG: अफगानिस्तान के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,बड़ा खिलाड़ी हुआ बाहर

विजय शंकर इस मुकाबले के लिए फिट हैं,ऐसे में भारत अपने प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक ही बदलाव कर सकता है। चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी को जगह मिलना पक्का है। 

भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, एमएस धोनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह
 

Load More

चार मैचों में से तीन में जीत (एक मैच रद्द) दर्ज करने वाली भारतीय टीम शनिवार को यहां रोज बाउल मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप-2019 के मैच में अपने अजेय क्रम को जारी रखना चाहेगी। भारत ने अभी तक दक्षिण अफ्रीका, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। भारत को शीर्ष क्रम ने लगातार अच्छी शुरूआत दिलाई है और गेंदबाजी एवं फील्डिंग में भी टीम ने अनुशासित प्रदर्शन किया है। 

रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया है। विराट कोहली भी अपने जोन में नजर आ रहे हैं जबकि लोकेश राहुल का भी प्रदर्शन दमदार रहा है।

शिखर धवन के बाहर होने और भुवनेश्वर कुमार जैसे प्रमुख खिलाड़ी के चोटिल होने से टीम प्रबंधन को थोड़ी चिंता हुई है लेकिन धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने जिस तरह का खेल दिखाया था, उससे यह चिंता थोड़ी कम हुई होगी।धवन को अंगूठे में हुए फ्रैक्चर के कारण टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। उनके स्थान पर ऋषभ पंत टीम में आए हैं। भुवनेश्वर को हैमस्ट्रिंग में चोट लगी है और वह अगले दो-तीन मैचों के लिए बाहर हुए हैं। 

राहुल ने हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सलामी बल्लेबाजी की भूमिका निभाई। भुवनेश्वर के स्थान पर मोहम्मद शमी का अगले मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है। 
विजय शंकर के भी टीम में शामिल होने पर भी संदेह है क्योंकि बुधवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र के दौरान जसप्रीत बुमराह का यॉर्कर उनके पांव पर लगा जिसके बाद वह तकलीफ में दिखे। हालांकि, बुमराह ने बताया कि चोट गंभीर नहीं थी और शंकर खेलने के लिए फिट हैं।

दूसरी ओर, अफगानिस्तान पिछले साल वर्ल्ड कप क्वालीफायर और एशिया कप में किए गए अपने जादुई प्रदर्शन को दोहराने में सफल नहीं हो पाया है। अब तक उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से खराब प्रदर्शन किया है और उनकी फील्डिंग भी निराशाजनक रही है। राशिद खान अभी तक टूर्नामेंट में अपनी लय नहीं पा सके हैं और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला है। 

अफगानिस्तान को उम्मीद होगी कि उनके स्टार क्रिकेटर अपना सर्वश्रेष्ठ दें और प्रतियोगिता में अंक अर्जित करने में उनकी मदद करें। 

RELATED ARTICLES