Advertisement

Live Blog: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिग डे टेस्ट, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड

  • Saurabh Sharma2020-12-25 22:30:57
  • LAST UPDATED : Fri 25, 2020 11:05 0thIST

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2nd Test) के बीच एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में… Read More

AUS vs IND: टीम इंडिया के 2 विकेट गिरे, मयंक अग्रवाल-चेतेश्वर पुजारा फिर हुए फ्लॉप

जीत के लिए 70 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के दो विकेट गिर गए हैं। मयंक अग्रवाल (5) औऱ चेतेश्वर पुजारा (3) लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। मयंक को  मिचेल स्टार्क ने और पुजारा को पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखा। भारत का स्कोर 23/2, जीत के लिए 47 रनों की जरूरत।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

Advertisement

AUS vs IND: सिराज ने टीम इंडिया को दिलाई नौंवी सफलता, लेकिन बढ़त पहुंची 60 के पार

ऑस्ट्रेलिया का नौंवा विकेट गिर गया है। मोहम्मद सिराज ने नाथन लॉयन (3) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 192/9, कुल बढ़त 61 रन

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को दिया आठवां झटका, खतरनाक कैमरून ग्रीन को भेजा पवेलियन

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका दे दिया है। सिराज ने शॉट गेंद पर कैमरून ग्रीन को रविंद्र जडेजा के हाथों कैच लपकवाया। ग्रीन ने 45 रनों की शानदार पारी खेली और अब तक इस पारी के टॉप स्कोरर हैं। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 179/8, बढ़त 48 रन

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: तीसरे दिन रहा टीम इंडिया को दबदबा,ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिरे

ऑस्ट्रेलिया ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत द्वारा ली गई 131 रनों की लीड को उतार कर मेहमान टीम पर दो रनों की बढ़त ले ली है। देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया को लगे दो झटके, टीम इंडिया से अभी भी 66 रन पीछे

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने ने तीसरे दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं। मेजबान अभी भी भारत से 66 रन पीछे है। दूसरी पारी में तेज गेंदबाज उमेश यादव ने जो बर्न्स (4) औऱ रविचंद्रन अश्विन ने मार्नस लाबुशेन (28) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: भारतीय पारी 326 रनों पर हुई ऑलआउट, हासिल की 131 रनों की अच्छी बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में रनों पर 326 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही भारत ने दूसरी पारी में 131 रनो की बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम तीसरे दिन 5 विकेट के नुकसान पर 277 रनों से आगे खेलने उतरी थी। भारतीय पारी के सिमटने के साथ ही लंच की घोषणा भी कर दी गई। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

AUS: अंजिक्य रहाणे ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी बने

कप्तान अंजिक्य रहाणे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना शतक पूरा कर लिया है। रहाणे के टेस्ट करियर का यह 12वां शतक है। वहीं मेलबर्न के मैदान पर उनका दूसरा शतक है। महान वीनू मांकड़ के बाद मेलबर्न में दो टेस्ट शतक जड़ने वाले वह भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं। 

 

Advertisement

AUS vs IND: भारत का स्कोर पहुंचा 200 रन के पार, पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई पर बनाई बढ़त

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली पारी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान अंजिक्य रहाणे चौका जड़कर भारत के स्कोर को 200 के पार करवाया। ट़ॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 195 रनों पर ही ऑलआउट हो गई थी। भारत का स्कोर 202/5, पहली पारी में 7 रन की बढ़त

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: अंजिक्य रहाणे ने जड़ा अर्धशतक, टीम इंडिया बढ़त हासिल करने के करीब

कप्तान अजिंक्य रहाणे के शानदार नाबाद अर्धशतक के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को दूसरे सत्र की समाप्ति के बाद अपनी पहली पारी में 5 विकेट गंवाकर 189 रन बना लिए हैं। इस सत्र में भारत ने दो विकेट गंवाए। इस सत्र में भारत ने हनुमा विहारी (21) और ऋषभ पंत (29) के विकेट गंवाए। 

रहाणे 121 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 53 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि रवींद्र जडेजा चार रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। मेजबान टीम की पहली पारी के स्कोर 195 रनों की तुलना में भारत अभी भी 6 रन पीछे है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: ऋषभ पंत तेजतर्रार पारी के बाद आउट, टीम इंडिया को लगा पांचवा झटका

ऋषभ पंत के रूप में टीम इंडिया को पांचवां झटका लगा। 40 गेंदों में 29 रन बनाकर खेल रहे पंत ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा दी। वह टेस्ट क्रिकेट में स्टार्क के 250वें शिकार भी बने। भारत का स्कोर 176/5, पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 19 रन पीछे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: अंजिक्य रहाणे-ऋषभ पंत की शानदार बल्लेबाजी, 5वें विकेट के लिए की धमाकेदार अर्धशतकीय साझेदारी

कप्तान अंजिक्य रहाणे और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पांचवें विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी कर ली है। दोनों ने रनों की गती बढ़ाते हुए सिर्फ 73 गेंदों में अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। अंजिक्य रहाण (43), ऋषभ पंत (28), भारत का स्कोर 166/4

देखें पूरा स्कोरकार्ड

 

AUS: टीम इंडिया को लगा चौथा झटका, हनुमा विहारी आउट होकर लौटे पवेलियन

लंच के बाद हनुमा विहारी को रूप में टीम इंडिया को चौथा झटका लगा। स्पिनर नाथन लॉयन की गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के चक्कर में वह स्टीव स्मिथ को कैच दे बैठे। विहारी ने 66 गेंदों ने दो चौकों की मदद से 21 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 116/4

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: पैट कमिंस ने टीम इंडिया को दिया तीसरा झटका, चेतेश्वर पुजारा हुए आउट

टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिर गया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने अपने लगातार दूसरे ओवर में दूसरा विकेट हासिल किया और चेतेश्वर पुजारा को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट कराया। पुजारा ने 70 गेंदों मे 17 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 64/3

देखें लाइव स्कोर

Advertisement

AUS vs IND: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, शुभमन गिल डेब्यू पर अर्धशतक जड़ने से चूके

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिर गया है। तेज गेंदबाज पैट कमिंस की अच्छी गेंद पर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल कवर ड्राइव खेलने के चक्कर में विकेटकीपर टिम पेन को कैच दे बैठे। अपना डेब्यू मैच खेल61 रहे गिल ने 45 रन की पारी खेली। भारत का स्कोर 61/2

देखें लाइव स्कोर

AUS vs IND: टीम इंडिया को लगा पहला झटका, पहले ओवर में मयंक अग्रवाल हुए आउट

तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्कस ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहला झटका दे दिया है। स्टार्क ने पहले ही ओवर में ओपनर मयंक अग्रवाल को एलबीडबल्यू आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। अग्रवाल अपना खाता भी नहीं खोल सके, भारत का पहली पारी में स्कोर 0/1

देखें लाइव स्कोर

AUS vs IND: भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू बल्लेबाजों को बैकफुट पर धकेला, Tea तक का स्कोर 136/5; देखें लाइव स्कोरकार्ड

भारतीय गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को दूसरे मैच में मुश्किल हो गई है। TEA तक का खेल खत्म होने तक कंगारू 136 रनों पर 5 विकेट खोकर संघर्ष कर रहे थे। 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रीज पर अभी कैमरून ग्रीन 6 रन तो वहीं कप्तान टिम पेन शून्य रनों के साथ मौजूद है।

देखें लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को दिया चौथा झटका, ट्रेविस हेड को भेजा पवेलियन

जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया है। बुमराह ने बेहतरीन गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे ट्रेविस हेड को स्लिप में कप्तान अंजिक्य रहाणे  के हाथों कैच आउट कराया। हेड ने 92 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 126/4  देखें पूरा स्कोराकार्ड

रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास

रविचंद्रन अश्विन ने पहले दिन में लंच से पहले दो विकेट अपने खाते में डाले और ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू वेड (Matthew Wade) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपना शिकार बनाया। मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास में मैच के पहले सत्र में दो विकेट हासिल करने वाले दुनिया के पहले स्पिनर बन गए हैं। 1980 में पहली बार मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला गया था। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

AUS vs IND: अश्विन-जडेजा की शानदार गेंदबाजी, पहले सत्र में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेला

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शानदार आगाज किया है। भारतीय गेंदबाजों ने लंच के समय तक ऑस्ट्रेलिया को 27 ओवरों में 65 रन ही बनाने दिए औऱ 3 विकेट चटकाए। रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ, वहीं जसप्रीत बुमराह ने जो बर्न्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया। मैदान पर मार्नस लाबुशेन औऱ ट्रेविस हेड की जोड़ी मौजूद है।

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

AUS vs IND: दूसरे टेस्ट के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग XI, जानें किसको मिली जगह, कौन बाहर हुआ

भारत ने दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव किए हैं। कप्तान विराट कोहली पहले बच्चे के जन्म के चलते और मोहम्मद शमी चोट के कारण आखिरी तीन टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज को टीम में मौका मिला है। वहीं खराब फॉर्म से झूझ रहे पृथ्वी शॉ और विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को मौका मिला है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच जस्टिन लैंगर ने भी संकेत दिए हैं कि प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं होगा। 

प्लेइंग XI

भारत : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्ग जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन (कप्तान), जो बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन,जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, नाथन लॉयन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड।

कहां और कब देख सकेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया के दूसरे टेस्ट का LIVE एक्शन, जानिए डिटेल्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 5 बजे से खेला जाएगा। दोनों के बीच मेलबर्न के मैदान पर होने वाला यह 14वां मुकाबला होगा। मैच का लाइव एक्शन सोनी सिक्स, सोनी टेन-1 औऱ टेन-3 पर देखने को मिलेगा औऱ लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर देख सकेंगे।

 

Load More

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia 2nd Test) के बीच एतेहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। एडिलेड ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में मिली हार के बाद कार्यवाहक कप्तान अंजिक्य रहाणे की अगुआई में भारतीय टीम वापसी के इरादे से उतरेगी। वहीं मेजबान ऑस्ट्रेलिया बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरेगी और सीरीज में बढ़त बनाना चाहेगी। यह दोनों देशों के बीच होने वाला 100वां टेस्ट मैच होगा। आइए नजर डालते हैं इस मैच से जुड़ी अपडेट्स पर 

भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट का पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement