Live Cricket Updates: भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा टी-20, मोटेरा स्टेडियम
-
Surendra Kumar2021-03-15 14:11:48 - LAST UPDATED : Tue 16, 2021 10:32 0thIST
भारत और इंग्लैंड( India vs England 3rd t20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हाल… Read More
Key Events
Scorecard
- IND vs ENG: जोस बटलर की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से रौंदा
- IND vs ENG: विराट कोहली की तूफानी पारी से भारत ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को दिया 157 रनों का लक्ष्य
- IND vs ENG: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
- IND vs ENG: टीम इंडिया तीसरे टी-20 में पहले करेगी बैटिंग, इस खिलाड़ी की प्लेइंग XI से छुट्टी
- भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी तीन टी-20 मैचों में नहीं दिखेंगे दर्शक, कोरोना को लेकर BCCI का बड़ा फैसला
IND vs ENG: जोस बटलर की तूफानी पारी से इंग्लैंड ने भारत को तीसरे टी-20 में 8 विकेट से रौंदा
जोस बटलर की तूफानी पारी के दम पर इंग्लैंड ने तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में भारत को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। जीत के हीरो रहे जोस बटलर ने 52 गेंदों में 5 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रनों की पारी खेली।
भारत के लिए युजवेंद्र चहल औऱ युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट अपने खाते में डाला।
IND vs ENG: विराट कोहली की तूफानी पारी से भारत ने तीसरे टी-20 में इंग्लैंड को दिया 157 रनों का लक्ष्य
कप्तान विराट कोहली की तूफानी पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड को तीसरे टी-20 में जीत के लिए 157 रनों का लक्ष्य दिया है। कोहली ने 46 गेंदों मे 8 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 77 रनों की पारी खेली।
इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा क्रिस जॉर्डन के खाते में एक विकेट आया।
IND vs ENG: इयोन मोर्गन ने रचा इतिहास, T20I में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भारत के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में मैदान पर उतरते ही इतिहास रच दिया। यह मोर्गन के टी-20 इंटरनेशनल करियर का 100वां मुकाबला है। मोर्गन टी-20 में 100 मुकाबले खेलने वाले इंग्लैंड के पहले और दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले पाकिस्तान के शोएब मलिक, भारत के रोहित शर्मा (109) औऱ रॉस टेलर (102) जैसे दिग्गज बल्लेबाज ही इस फॉर्मेट में यह मुकाम हासिल कर पाए हैं।
बता दें कि कप्तान मोर्गन ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया है।
Most T20I appearances:
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) March 16, 2021
Shoaib Malik 116
Rohit Sharma 109
Ross Taylor 102
Eoin Morgan 100
Martin Guptill 99
Shahid Afridi 99
Mohammad Hafeez 99#Cricket
IND vs ENG: टीम इंडिया तीसरे टी-20 में पहले करेगी बैटिंग, इस खिलाड़ी की प्लेइंग XI से छुट्टी
इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने मंगलवार को भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत और इंग्लैंड के बीच यह मुकाबला दर्शकों के बिना कराया जा रहा है। दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है।
इंग्लैंड ने इस मुकाबले के लिए टॉम करेन की जगह मार्क वुड को शामिल किया है जबकि भारतीय टीम में रोहित शर्मा की वापसी हुई है जिन्हें पहले दो मैचों में आराम दिया गया था। सूर्यकुमार यादव को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है।
इस मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
इंग्लैंड : जेसन रॉय, जोस बटलर (विकेटकीपर), डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन (कप्तान), बेन स्टोक्स, सेम करेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड
भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हाíदक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी तीन टी-20 मैचों में नहीं दिखेंगे दर्शक, कोरोना को लेकर BCCI का बड़ा फैसला
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच से पहले क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के कारण बचे हुए तीन टी-20 मैचों में मैदान पर दर्शक नहीं दिखेंगे।
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बिना दर्शकों के खेला जाएगा।
भारत और इंग्लैंड( India vs England 3rd t20) के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच हाल ही में 4 मैचों की टी-20 सीरीज की समाप्ति हुई है जिसमें मेजबानों ने 3-1 से जीत हासिल की।
पहले टी-20 मैच में 8 विकेट से हारने के बाद भारत ने दूसरे मुकाबलें में जबरदस्त वापसी की और इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया। अब दोनों टीमों के लिए सीरीज एक-एक की बराबरी पर चल रही है।