Advertisement

LIVE, अपडेट्स: भारत बनाम साउथ अफ्रीका, तीसरा टी-20 इंटरनेशनल, बेंगलुरु

  • Saurabh Sharma2019-09-22 12:42:33
  • LAST UPDATED : Sun 22, 2019 12:42 0ndIST

मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर… Read More

IND vs SA: क्विंटन डॉक ने जड़ा धमाकेदार अर्धशतक, टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड

साउथ अफ्रिका के विकेटकीपर-कप्तान क्विंटन डी कॉक ने भारत के खिलाफ इस 3 मैचों की टी20 सीरीज में लगातार 2 अर्धशतक जमाये। ऐसा करने के साथ वो आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टरलिंग तथा कनाडा के क्रिकेटर नवनीत सिंह धालीवाल के बाद 2 लगातार टी20 मैचों में अर्धशतक जमाने वाले तीसरे इंटरनेशनल कप्तान बनें। डी कॉक ने इस मुकाबले में 52 गेंदों में 6 चौकों औऱ 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन बनाए। 

Advertisement

शिखर धवन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले भारत के चौथे क्रिकेटर बने

सुरेश रैना, विराट कोहली तथा रोहित शर्मा के बाद शिखर धवन टी20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बनें। आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ 36 रनों की पारी के दौरान शिखर ने यह कारनामा किया। इस मैच के बाद उनके टी-20 में 7032 रन हो गए हैं।

IND vs SA: साउथ अफ्रीका ने तीसरे टी-20 में भारत को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म

कप्तान क्विंटन डी कॉक के शानदार अर्धशतक की बदौलत साउथ अफ्रीका ने एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 में भारत को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टी-20 सीरीज 1-1 की बराबरी पर खत्म हुई। डी कॉक ने 52 गेंदों में 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से नाबाद 79 रन की पारी खेली। 

IND vs SA: भारत ने तीसरे टी-20 में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए दिया 135 रन का टारगेट

भारत ने तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए रनों का 135 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। भारत के लिए शिखर धवन ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए, जबकि टीम के 6 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

क्लिक कर के देखें पूरा स्कोरकार्ड

Advertisement

LIVE,IND vs SA: ऋषभ पंत एक बार फिर हुए फ्लॉप,भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ी

ऋषभ पंत लगातार मिल रहे मौकों का फायदा उठाने में एक औऱ बार नाकाम हो गए हैं। 20 गेंदों में सिर्फ 19 रन की पारी खेलकर वह आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। भारत का स्कोर 91/4

LIVE,IND vs SA: टीम इंडिया मुश्किल में,रोहित-शिखर के बाद कप्तान कोहली भी हुए आउट

शिखर धवन (36) औऱ रोहित शर्मा (9) के आउट होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। पिछले मैच के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली भी सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत का स्कोर 10 ओवर के बाद 76/1

LIVE,IND vs SA: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, धोनी के इस खास रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशऩल में मैदान पर उतरते ही टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रोहित भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। रोहित के करियर का यह 98वां मैच है, उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी की है। धोनी इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। 

Advertisement

IND vs SA: इतने रन बनाते ही विराट कोहली कर लेंगे एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

भारतीय कप्तान विराट कोहली अगर इस मैच में 30 या उससे ज्यादा रन बना लेते हैं तो वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 30 या उससे ज्यादा रन बनाने के मामले में न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल की बराबरी कर लेंगे। गुप्टिल ने अब तक 33 बार और कोहली ने 32 बार ये कारनामा किया है। 

IND vs SA: रोहित शर्मा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 8 रन दूर, कप्तान कोहली को छोड़ेंगे पीछे

हिटमैन रोहित शर्मा इस मैच में 8 रन बनाते ही टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित अब तक 2434 रन बना चुके हैं और फिलहाल पहले नंबर पर काबिज विराट कोहली ने 2441 रन बनाए हुए। रोहित ओपनिंग करने उतरेंगे, इसलिए वो पहले ये रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे। कोहली ने पिछले मैच में ही इस लिस्ट में रोहित को पछाड़ा था। 

IND vs SA: शिखर धवन इतिहास रचने से सिर्फ 4 रन दूर, भारत के सिर्फ 3 क्रिकेटर कर पाए हैं ऐसा

भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन इस मुकाबले में 4 रन बनाते ही एक खास रिकॉर्ड बना लेंगे। शिखर टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बन जाएंगे। अब तक विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना ही भारत के लिए ये कारनामा कर पाए हैं। धवन ने अब तक 247 मैच खेले हैं औऱ 6996 रन बनाए हैं, जिसमें 53 अर्धशतक शामिल हैं। 

Advertisement

IND vs SA: तीसरे टी-20 में इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है टीम इंडिया,2 बदलाव संभव

तीसरे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हो सकते हैं। क्रुणाल पाड्या की जगह राहुल चाहर और नवदीप सैनी की जगह खलील अहमद को मौका मिल सकता है। दोनों नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए। 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रुणाल पांड्या/ राहुल चाहर, वॉशिंगटन सुंदर, , दीपक चाहर और नवदीप सैनी/ खलील अहमद ।
 

Load More

मोहाली में शानदार जीत दर्ज करने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। धर्मशाला में पहला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद भारत ने मोहाली में दूसरा मैच सात विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

इस फाइनल टक्कर से जुड़ी हर अपडेट के लिए हमसे जुड़े रहिए। 

Advertisement

RELATED ARTICLES

Advertisement